Actress Rambha Biography in Hindi – रंभा (विजयलक्ष्मी) का जीवन परिचय

By | June 13, 2021

इंडिया बायोग्राफी ब्लॉग में आप का स्वागत है, इस पोस्ट में आप मशहूर अभिनेत्री रंभा (उर्फ़ विजयलक्ष्मी) के जीवन परिचय से जुडी जानकारी प्राप्त करेंगे, जैसे रंभा कौन हैं? रम्भा का जन्म कब हुआ? रम्भा का पूरा नाम क्या है ? (Rambha age, family, first movie name, husband, children, photo, biography, imdb, height, weight, net worth & more)

Actress Rambha Biography in Hindi – संछिप्त परिचय

rambha biography in hindi

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रंभा का जन्म 5 जून 1976 को विजयवाड़ा आंध्रप्रदेश में हुआ था। इनका वास्तविक नाम विजयलक्ष्मी है, इनको और भी कई नामों से जाना जाता है जैसे अमृता, लक्षा, थोडई अझागी आदि। इन्होंने फिल्मों में आने के बाद अपना नाम बदलकर अमृता रख लिया था, लेकिन बाद में फिर से नाम बदलकर रंभा रखा। इनके पिता का नाम वेंकटेश्वर राव यदी है और इनकी माता का नाम उषा रानी है।

वास्तविक नाम – विजयलक्ष्मी येडी
वर्तमान नाम – रंभा
प्रोफेशन – अभिनेत्री और फिल्म प्रोड्यूसर
जन्म – 5 जून 1976 को विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश, भारत
वर्तमान आयु – 45 साल (2021)
शिक्षा – किंग्सन सीनियर सेकेंडरी स्कूल विजयवाड़ा
पहली तेलुगु फिल्म – आ ओकाती अराकु (1993)
पहली तमिल फिल्म – उझावन (1993)
हिन्दी सिनेमा में पहली फिल्म – जल्लाद (1995)
मलयालम में पहली मूवी – सरगम (1993)
बंगाली भाषा में – चीता(2005)
भोजपुरी की दुनिया में पहली फिल्म – पूरब और पश्चिम(2006)
बॉयफ्रेंड और पति – इंद्र कुमार पद्मन
विवाह – 8 अप्रैल 2010
संतानें – लनाया (2011) और साशा (2015) 1 बेटा (2018)
वजन – 65 किलोग्राम
इंस्टाग्राम – @rambhaindran
फेसबुक पेज – Rambha Facebook
Net Worth – $1 Million – $3 Million (Approx.)

अभिनेत्री रंभा की शिक्षा –

रंभा ने अपनी शुरुवाती शिक्षा एटकिंसन सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल, विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश से की थीं, आगे की शिक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त नहीं है। बताया जाता है कि यह बहुत कम समय में ही फिल्मों की दुनिया में आ गयीं थी जिसकी वजह से आगे की पढाई शायद नहीं कीं।

रंभा का फ़िल्मी कैरियर –

रंभा ने सबसे पहले अपने कैरियर की शुरुआत वर्ष 1992 में आई तेलुगू फिल्म Aa Okkati Adakku से की थी, बाद में इन्होंने बॉलीवुड फ़िल्म जल्लाद से हिन्दी सिनेमा में डेब्यू किया। यह तमिल, तेलगु, मलयालम, कन्नड़, भोजपुरी और बंगाली भाषा की कई हिट फिल्मों में अभिनय कर चुकीं हैं। यह भारतीय सिनेमा जगत में कई नामी गिरामी अभिनेता के साथ फिल्म कर चुकीं हैं जैसे – चिरंजीवी, रजनीकांत, सलमान खान, अनिल कपूर, अक्षय कुमार, अजय देवगन, सुनील शेट्टी, कमल हसन और गोविंदा

जंग, जुड़वा, घरवाली बाहरवाली, बेटी नं.1, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता और जानी दुश्मन: इनकी सबसे हिट फिल्मों में से एक रहीं हैं। इन्होने कई रियलिटी शो मानदा मयिलाड़ा सीजन 2, 3, 5 और 7, द अल्टीमेट डांस शो सीजन 4, जोड़ी न. 1 सीजन 8 और किंग्स ऑफ कॉमेडी जुनियर्स जैसे शो में जज की भूमिका भी निभाई है।

रंभा से जुडी कुछ रोचक जानकारी –

rambha

  • इन्होने साथ अलग भाषा में फ़िल्में की हैं।
  • इनके पति पति इंद्रन पद्मनाथन एक बड़े बिजनेसमैन हैं।
  • इनके पति मैजिक वुड किचन के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और चेयरमैन हैं।
  • यह अपने पति के कंपनी की ब्रांड अंबेसडर भी है, जो कनाडा, चाइना और भारत में मशहूर है।
  • इनके नाम का मतलब अप्सरा की रानी होता है।
  • यह वर्ष 2009 में क्विक गन मुरूगन नामक हॉलीवुड फिल्म भी कर चुकीं हैं।
  • टीवी की दुनिया में यह रियलिटी शो में जज की भूमिका में रही हैं।

रंभा के Career की 5 सबसे अच्छी फिल्में –

जुड़वा (Judwa)
जंग (Jung)
घरवाली बाहरवाली (Gharwali baharwali)
क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता
बेटी नम्बर वन (Beti No.1)

Actress Rambha Biography in Hindi से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी?

Leave a Reply