Ajay Devgan Biography In Hindi – अभिनेता अजय देवगन का जीवन परिचय

By | May 7, 2020

Ajay Devgan Biography In Hindi – अजय देवगन के बारे में कहे तो यह बॉलीवुड के बहुत अच्छे अभिनेता हैं, जिन्होंने हिन्दी सिनेमा में अच्छा अभिनय किया है, इनको बॉलीवुड का सुपरस्टार हीरो भी कहा जाता है यह अपनी अच्छी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, अजय देवगन का जन्म 2 अप्रैल 1969 को दिल्‍ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। इनके पिता वीरू देवगन, एक स्टंट कोरियोग्राफर और एक्शन-फिल्म निर्देशक हैं, वहीँ इनकी माता वीणा, फिल्म निर्माता हैं।

एक जमाना था जब अजय देवगन केवल एक साधारण से हीरो हुआ करते थे उन्होंने अपनी मेहनत से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई और एक से एक हिट फिल्में दी उसके बाद समय ऐसा आया कि आज वह फिल्म अभिनेता निर्माता और निर्देशक है। इनका प्रोडक्शन हाउस भी है काफी नाम और पैसा कमाया है अजय ने अपने 19 साल के कैरियर में, यह एक मझे हुए अभिनेता है किसी भी रोल के लिए फिट हो जाते है।

Ajay Devgan Biography In Hindi – संछिप्त परिचय

Ajay Devgan Biography In Hindi

नाम – अजय देवगन
वास्तविक नाम – विशाल वीरू देवगन
उपनाम – अजय, राजू और जे
जन्म – 2 अप्रैल 1969
जन्म स्थान – राजधानी दिल्‍ली
पिता का नाम – वीरू देवगन
माता का नाम – वीणा देवगन
चचेरा भाई – अनिल देवगन (निर्देशक)
पत्नी – अभिनेत्री काजोल
लम्बाई – 178 Cm
व्यवसाय – अभिनेता, निर्देशक और निर्माता
पता – 5/6, शीतल अपार्टमेंट्स, ग्राउंड फ्लोर, चन्दन सिनेमा के सामने, जुहू, मुंबई
आयु (2020 के अनुसार) 50 वर्ष से ऊपर के है।
राशि – मेष
राष्ट्रीयता – भारतीय
सिल्वर बीच हाई स्कूल, मुंबई से पढ़ाई किये है।
मीठीबाई कॉलेज, मुंबई से ग्रेजुएट किये है अजय
अजय देवगन की पहली मूवी डेब्यू “फूल और कांटे” (1991)
संपत्ति (लगभग) – $35 मिलियन
कौन सी कारें रखते है अजय देवगन? – मर्सिडीज़ जेड क्लास, रेंज रोवर, फेरारी, मासेराटी, बीएमडब्ल्यू जेड 4, टोयोटा सेलिकिका

Ajay Devgan Family (अजय का परिवार) –

पिता – वीरू देवगन (स्टंट निदेशक)
माता- वीना देवगन
चचेरा भाई- अनिल देवगन (निर्देशक)
पत्नी – अभिनेत्री काजोल
बेटी – न्यासा
बेटा – युग

Ajay Devgan Education (अजय की शिक्षा) –

अजय देवगन की पढ़ाई लिखाई के बारे में बात करें तो उनकी शिक्षा मुंबई में हुई पहले यह जूनियर हाई स्कूल में पढ़ाई किये बाद में यह कॉलेज की पढ़ाई किए जैसा कि ऊपर आपने पड़ा होगा

Ajay Devgan का फ़िल्मी कैरियर – (Ajay Devgan Biography In Hindi)

अजय देवगन के बारे में कहें तो इनका फ़िल्मी कैरियर वर्ष 1991 से शुरू हुआ था जो आज भी जारी है। इन्होंने अपने फ़िल्मी कैरियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की है वर्ष 1992 में जिगर और 1994 में दिलवाले मूवी ने अजय देवगन को एक हिट अभिनेता बना दिया था यह मूवी इतनी हिट हुई थी लोग इसको कई बार देखे बहुत लोग तो ऐसे भी थे जिन्होने 20-25 बार इस मूवी को देखा था। यह ऐसी मूवी थी जिसको आज भी लोग बहुत मन से देखते है। इसके बाद अजय ने एक से बढ़कर एक फिल्म में काम किया और एक सुपरस्टार हीरो बन गए। आज इनका बॉलीवुड में काफी नाम है इन्होंने बॉलीवुड की अभिनेत्री काजोल से शादी की है इनके दो बच्चे भी है आज भी यह फ़िल्में बनाते है।

अजय देवगन की हिट फ़िल्में (Ajay Devgan Hit Movies List)

वर्ष 1991 में फूल और काटें
वर्ष 1992 में जिगर
वर्ष 1993 में एक ही रास्ता, संग्राम, प्लेटफार्म
वर्ष 1994 में सुहाग, दिलवाले, विजयपथ
वर्ष 1995 में हकीकत, नाजायज़
वर्ष 1996 में जंग, जान
वर्ष 1997 में इश्क़, इतिहास
वर्ष 1998 में प्यार तो होना ही था
वर्ष 1999 में कच्चे धागे, हम दिल दे चुके सनम, होगी प्यार की जीत, गैर
वर्ष 2000 में दीवाने
वर्ष 2001 में तेरा मेरा साथ रहे, लज्जा, ये रस्ते है प्यार के
वर्ष 2002 में भी कुछ खास नहीं रहा
वर्ष 2003 में गंगाजल (सुपरहिट), क़यामत
वर्ष 2004 खाकी, टार्ज़न
2005 में काल
2006 में गोलमाल फन अनलिमिटेड
वर्ष 2007 में आग, कैश
वर्ष 2008 में मेहबूबा, गोलमाल रिटर्न, U Me Aur Hum, संडे, हल्ला बोल
वर्ष 2009 में आल द बेस्ट, मिस्टर फ्रॉड, लंदन ड्रीम
2010 में गोलमाल थ्री, Once Upon a Time in Mumbai,
2011 में सिंघम (सुपरहिट)
2012 में सन ऑफ़ सरदार, बोल बच्चन
2013 में हिमतवाला (हिट)
2014 में सिंघम रिटर्न (सुपरहिट)
2015 में दृश्यम
2016 में आयी मूवी शिवाय
2017 में आयी मूवी गोलमाल अगेन,
2018 में सिम्भा, रेड
2019 में दे दे प्यार दे, टोटल धमाल
वर्ष 2020 में The Big Bull, Chhalaang, Maidaan, Sooryavanshi & Tanhaji

पुरस्‍कार और सम्मान – (Awards)

अभी तक अजय देवगन को लगभग 32 से ज्यादा पुरस्कार मिल चुके हैं, दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, तीन फिल्मफेयर अवार्ड, एक जी सिने अवार्ड, स्क्रीन अवार्ड्स और स्टारडस्ट अवार्ड भी पा चुके है अजय, इसके अलावा इनको बॉलीवुड में अचीवमेंट के लिए राजीव गांधी अवार्ड्स, ETC Bollywood Business Awards में 2010 के सबसे लाभदायक सेलिब्रिटी, जसरत अवार्ड, एनडीटीवी एक्टर ऑफ द ईयर और पद्मश्री अवार्ड्स जैसे कई पुरस्कार मिल चुके है।

अजय देवगन के बारे में रोचक जानकारी – (Ajay Devgan Biography In Hindi)

  • यह एक मशहूर अभिनेता, निर्देशक और निर्माता हैं।
  • अजय देवगन टीवी सीरियल में भी काम किये है 2008 में रॉक-एन-रोल फैमिली धारावाहिक में यह एक जज की भूमिका निभाई थी।
  • अजय देवगन ने वर्ष 1999 में फिल्म अभिनेत्री काजोल से विवाह किया।
  • सिनेमा में बहुत लोग ऐसे भी है जो कहते है की अजय देवगन अपनी आंखो से ही सारा अभिनय कर देते हैं।
  • जन्म पंजाब के अमृतसर जिले के एक पंजाबी परिवार में हुआ था।
  • अजय देवगन 9 वर्ष की आयु से गाड़ी चलाना शुरू किया क्योंकि उनके पिता एक स्टंट निर्देशक थे।
  • इनका मूवी “फूल और काँटे” में किया गया मोटरसाइकिल स्टंट बहुत लोकप्रिय हुआ।
  • महाबलेश्वर (महाराष्ट्र) में गुंडाराज (1995) फिल्म के सेट पर पहली बार अपनी पत्नी काजोल से इनकी मुलाकात हुई थी।
  • वर्ष 2000 में, उन्होंने अपना प्रोडक्शन्स हाउस “अजय देवगन फिल्म्स प्रोडक्शंस” की शुरुआत की
  • उनके प्रोडक्शन हाउस में आयी मूवी राजू चाचा थी।
  • अजय देवगन की फिल्म जख्म (1998) और द लेजेंड ऑफ़ भगत सिंह (2002) में दमदार भूमिका के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • निर्देशक के रूप में उनकी पहली फिल्म U Me Aur Hum (2008) थी,जो फ्लॉफ़ हो गयी थी।
  • बताया जाता है की अजय देवगन बीजेपी के प्रसंसक है और स्टार प्रचारक भी।
  • अजय देवगन बॉलीवुड के पहले हीरो है जिनके पास अपना निजी जेट बिमान है।
  • उन्होंने फिल्म एक्शन जैक्सन (2014) में तलवार दृश्य के लिए अपना 17 KG वज़न को कम किया।
  • उन्हें जूते और धूप के चश्मों का बहुत शौक है, उनके पास 300 से ज्यादा जूते और चश्में हैं।
  • अजय देवगन एक गंभीर और अंतर्मुखी स्वभाव के ब्यक्ति है।

Ajay Devgan Instagram

Ajay Devgan Biography In Hindi से जुडी जानकारी कैसी लगी ?

Leave a Reply