Jeff Bezos Biography in Hindi – अमेज़न के मालिक जेफ बेजोस की जीवनी

इंडिया बायोग्राफी ब्लॉग में आपका स्वागत है इस बायोग्राफी लेख में आप दुनिया के सबसे मशहूर बिज़नेस मैन (ब्यवसायी) और अमेज़न के मालिक “जेफ बेज़ोस” जीवनी (Jeff Bezos Biography in Hindi) के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। जेफ बेजोस के बारे में इंटरनेट पर लोग कुछ इस तरह से ज्यादा सर्च करते हैं जैसे – jeff bezos biography in english, जेफ बेजोस इतिहास, jeff bezos struggle story in hindi, jeff bezos wife, जेफ बेजोस एक दिन आय, jeff bezos net worth, jeff bezos quotes in hindi, jeff bezos children, jeff bezos house, jeff bezos age etc…

जीवन परिचय-

जेफरी प्रेस्टन उर्फ़ “जेफ” बेजोस दुनिया के सबसे पावरफुल देश अमेरिका के एक बिजनेस मैग्नेट, मीडिया प्रोपराइटर, अमेज़न के मालिक, निवेशक और वाणिज्यिक अंतरिक्ष यात्री हैं। इनका जन्म 12 जनवरी 1964 को अल्बुकर्क, न्यू मेक्सिको में हुआ था। यह दुनिया के सबसे आमिर बिज़नेस मैन के रूप में जाने जाते हैं। इन्होने ने ही दुनिया की सबसे बड़ी ई कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न का निर्माण किया था। जेफ” बेजोस Amazon.com के संस्थापक, अध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और Amazon.com Board के अध्यक्ष भी हैं।

जेफ बेज़ोस जब थोड़ा बड़े होने लगे तो इन्होने अपने पशु-फ़ार्म पर कार्य करना शुरू किया था, बाद में यह जवानी के दिनों में अपने नाना जी के साथ ग्रीष्मकालीन छुटियाँ में कुछ कार्य किया करते थे। बेज़ोस बहुत कम उम्र में ही यांत्रिकी कार्यों में लग गए थे जिसके लिए इन्होने काफी अच्छी योग्यता दिखाई थी। इनके बारे में कहा जाता है की जब यह छोटे थे तो सबसे पहले इन्होने पेचकस से अपना पालना खोलने का प्रयास किया था।

जेफ बेज़ोस की माता का नाम जैकी है और Mike Bezos इनके (Stepfather) हैं, इनकी माता का विवाह अल्बुकर्क, न्यू मैक्सिको में हुआ, बाद में एक साल बाद ही इनके पिता ने दूसरा विवाह कर लिया था। जेफ पाँच वर्ष के थे, तब इनके पिता ने मिगुअल बेजोस के साथ विवाह किया था और संयुक्त राज्य अमेरिका चले आये थे। इनकी दूसरी माँ मिगुअल बेजोस क्यूबा की रहने वाली थीं। अधिक जानकारी के लिए विकिपीडिया का अवलोकन करें।

Jeff Bezos Biography in Hindi – संछिप्त परिचय

Jeff Bezos Biography in Hindi

वास्तविक नाम – जेफरी प्रेस्टन “जेफ” बेजोस
प्रचलित नाम – “जेफ” बेजोस”
जन्म – 12 जनवरी 1964 में अल्बुकर्क, न्यू मेक्सिको में।
नागरिकता – अमेरिकी नागरिक
प्रोफेशन – अमेरिकी बिजनेस मैग्नेट
शिक्षा – प्रिंसटन विश्वविद्यालय (वर्ष 1986 में विज्ञान स्नातक)
मालिक – अमेज़न कंपनी के
माता का नाम – जैकी
पिता का नाम – Mike Bezos (Stepfather)
पत्नी का नाम – MacKenzie Scott (m. 1993-2019)
बच्चे – तीन बेटे और एक बेटी
jeff bezos net worth – $202 billion US डॉलर (जनवरी 2022)
बिज़नेस – अमेज़न.कॉम के संस्थापक और मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी

जेफ बेजोस की शिक्षा –

जेफ बेजोस ने वर्ष 1986 में प्रिंसटन विश्वविद्यालय से विज्ञान स्नातक किया था, उसके बाद यह वाल स्ट्रीट में कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में में कार्य करने लगे थे। स्कूली शिक्षा इन्होने अपने लोकल से किया था, बाद में जब यह अमेरिका आये तो इन्होने कॉलेज और यूनिवर्सिटी में आगे की शिक्षा ली थी।

जेफ बेजोस का कैरियर और संघर्ष –

जेफ बेजोस ने अपनी कॉलेज की पढाई पूरी करके वाल स्ट्रीट में कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में कार्य करना शुरू किये थे, उसके बाद इन्होने फिटेल नामक कंपनी के लिए एक अंतरराष्ट्रीय व्यापार नेटवर्क बनाया था। उसी समय बेजोस ने बैंकर्स ट्रस्ट के लिए, उप-राष्ट्रपति के रूप में भी कार्य किया था। बाद में ये कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में डी. ई.शॉ कंपनी के लिए कर किये थे।

वर्ष 1994 में, जब जेफ बेजोस ने न्यूयॉर्क से लेकर सिएटल तक पूरे देश का भ्रमण किया था तब जाकर इन्होने अमेज़न.कॉम की स्थापना की थी, जो आज दुनिया की नंबर एक ई कॉमर्स कम्पनी बन गयी है। बताया जाता है की जेफ बेजोस ने अमेज़न कम्पनी का शुरुआत अपने गैराज से ही कर दी थी। अमेज़न कम्पनी के साथ काम करके यह दुनिया के सबसे बड़े प्रमुख डॉट-कॉम उद्यमी और अरबपति बन गए हैं।

वर्ष 2004 में, इन्होने ब्लू ओरिजिन नामक एक मानव स्पेस फ्लाईट से स्टार्टअप कंपनी की स्थापना की थी, जो आज के समय में काफी पॉपुलर है। जेफ बेजोस जब छोटे थे तो इनको काफी संघर्ष करना पड़ा था अमेज़न को बनाने के लिए। जेफ बेजोस के ब्यापार में रुचि को लेकर कोंडे नास्ट के पोर्टफोलियो.कॉम में चीजें वर्णित की गयी है। 2 फरवरी, 2021 को, बेजोस ने आधिकारिक तौर घोषणा की थी, की वो वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में कुछ समय के लिए अमेज़ॅन के सीईओ के रूप में पद छोड़ देंगे और कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका में कार्य करते रहेंगे।

Note: वर्तमान में अमेज़ॅन के प्रमुख एंडी जेसी क्लाउड कंप्यूटिंग डिवीजन, को अमेज़न का नया सीईओ (CEO) बनाया गया है।

रोचक जानकारी – (Jeff Bezos Biography in Hindi)

  • जेफ बेजोस बहुत ही अच्छे और सरल स्वभाव के ब्यक्तित्व वाले इन्सान है ।
  • यह दुनिया भर में कई संस्था को दान भी करते हैं।
  • आज दुनिया में इनसे आमिर कोई नहीं है।
  • इन्होने ही अमेज़न कंपनी को बुलंदियों पर पहुँचाया है।
  • अब यह लोगों को स्पेस में भी भेजने के लिए कार्य कर रहे हैं।
  • 20 July, 2021 को जेफ बेजोस ने अपने भाई मार्क बेजोस के साथ अंतरिक्ष में उड़ान भरी थी।
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शब्द को इन्होने ही गढ़ा है।
  • वर्ष 1999 में जेफ़ को टाइम पत्रिका ने वर्ष का सबसे अच्छा व्यक्ति नामक सम्मान दिया था।
  • वर्ष 2008 में, जेफ़ को US News और World Report ने अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ नेताओं में इनकी गिनती की थी।
  • वर्ष 2004 में, जेफ़ ने ब्लू ओरिजिन नामक एक मानव स्पेस फ्लाईट नामक कम्पनी शुरू की थी।
  • अभी (2022) जेफ़ 57-58 साल के हो गए हैं।
  • जेफ़ के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप गूगल और यूट्यूब पर देख सकते हैं।

Jeff Bezos Biography in Hindi से जुड़ी जानकारी आपको कैसी लगी?

भारत के सबसे आमिर बिज़नेस मैन मुकेश अम्बानी की जीवनी

Robert Vadra ki Jivani – बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा का जीवन परिचय

Robert Vadra ki Jivani – रॉबर्ट वाड्रा का जन्म 18 अप्रैल 1969 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर में हुआ था। वर्ष 1997 में इन्होने गाँधी परिवार की बेटी प्रियंका गाँधी से विवाह किया था, इनकी तो संताने हैं, मरिया वाड्रा और रैहान वाड्रा, अब इनका सम्बन्ध गाँधी परिवार से हो गया है, इस समय यह बड़े बिजनेसमैन बन गए हैं। (Robart Vadra Biography in Hindi)

रॉबर्ट वाड्रा के बारे में कहा जाता है की यह पहले मुरादाबाद में अपने पिता के साथ पीतल का ब्यवसाय करते थे, इनके पिता राजेंद्र वाड्रा पीतल व्यवसायी थे और माँ मूलत: स्कॉटलैंड की रहने वाली है। इनका परिवार मूलतः पाकिस्तान के सियालकोट से है, भारत विभाजन के बाद रॉबर्ट वाड्रा के दादा भारत आकर बस गए थे।

Robert Vadra ki Jivani – संछिप्त परिचय

Robert Vadra ki Jivani

वास्तविक नाम – रॉबर्ट राजेंद्र वाड्रा
जन्म – 1969 (age 52 years)
पिता का नाम – राजेंद्र वाड्रा (पीतल व्यवसायी)
माता का नाम – स्कॉटलैंड की रहने वाली (नाम ज्ञात नहीं)
पत्नी का नाम – प्रियंका गाँधी
संताने – एक बेटा और एक बेटी

परिवार –

बताया जाता है कि वर्ष 2001 में वाड्रा की बहन (मिशेल) की एक कार दुर्घटना में मौत हो गयी थी, बाद में वर्ष 2003 में उनके भाई ने आत्महत्या कर ली थी, 2009 में उनके पिता की हृदयगति रुक जाने से मृत्यु हो गई थी, काफी लम्बे संघर्षों के बाद अब वाड्रा परिवार में उनकी माँ ही उनके साथ है, बाकि उनके बच्चे और पत्नी। कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी के दामाद होने की वजह से इनको काफी प्रसिद्धि मिली थी।

शिक्षा –

रॉबर्ट वाड्रा की शिक्षा के बारे में कहें तो यह दसवीं तक की पढाई दिल्ली के ब्रिटिश स्कूल से किये हैं, आगे की पढाई के बारे में जानकारी प्राप्त नहीं हैं। इनके बारे में बताया जाता है की यह ज्यादा पढ़े – लिखे नहीं हैं।

रॉबर्ट वाड्रा के साथ विवादों से गहरा नाता!!!

इनके बारे में कहा जाता है कि यह कांग्रेस सरकार में काफी लाभ लिए थे, जिसकी वजह से यह एक आमिर ब्यक्ति बन गए, टीवी न्यूज़ पेपर में इनके बारे में बहुत कुछ सुनने में आया था, आज भी यह काफी आमिर हैं, इनकी इस कामयाबी का राज कांग्रेस की सरकारों में लाभ लेना बताया जाता है।

यह अपनी लाइफ में कई बार विवादों में रहें है आज भी इनकी ऊपर कई सारे विवाद चल रहे हैं, कई कंपनियों में जमीन को लेकर भी इनके ऊपर कई केस भी चल रहे हैं।

अमेरिकी न्यूज़ पेपर (वाल स्ट्रीट जर्नल) में छपी खबर के अनुसार वाड्रा ने वर्ष 2007 में एक लाख रुपये में अपना बिजनेस शुरू किया था, मगर देखते ही देखते वर्ष 2012 में उनकी संम्पति 300 करोड़ से अधिक पायी गई, अखबार ने लिखा है की 2007 से 2012 के बीच मंदी छाई थीं तो इतना मुनाफा रॉबर्ट वाड्रा ने कैसे कमा लिए।

All information about Robert Vadra in hindi, Robert Vadra ka jeevan parichay, रॉबर्ट वाड्रा की बायोग्राफी व जीवनी

रॉबर्ट वाड्रा कई महँगी मोटर साइकिलों और कारों के शौकीन हैं, इनके बारे में कहा जाता है कि इनके पास कई विदेशी कारों के अलावा मोटर साइकिलें भी हैं, व्यापार के साथ साथ रॉबर्ट वाड्रा फिटनेस और फैशन में भी काफी दिलचस्पी रखते है, दिसंबर 2011 में रॉबर्ट वाड्रा को एक अंग्रेजी अखबार ने बेस्ट ड्रेस्ड मैन का खिताब दिया था।

MDH Owner Biography in Hindi – महाशय धर्मपाल गुलाटी की सम्पूर्ण जीवनी

एम डी एच मसालों के मशहूर ब्यापारी महाशय धर्मपाल (Mahashay Dharampal Gulati) का जन्म 27 मार्च 1923 को सियालकोट, उत्तर-पूर्व पंजाब, पाकिस्तान में हुआ था, इनको मसाला किंग, दादाजी, महाशयजी और मसालों के राजा नाम से भी जाना जाता था, दुर्भाग्यवश कल ही (03 Dec 2020) को माता चानन देवी हॉस्पिटल, नई दिल्ली में उनका निधन हो गया, एक ज़माने में महाशय धर्मपाल गुलाटी 1500 रुपया लेकर दिल्ली, भारत आये थे, जहाँ इन्होने 650 रुपया का एक तांगा (घोडा गाड़ी) खरीद लिया था, जिसको यह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और कनॉट प्लेस से करोल बाग़ तक चलाते थे, जिसके बदले में यह यात्रियों से 2 आने लेते थे। (महाशय धर्मपाल का जीवन परिचय, MDH मशाले के मालिक का जीवन परिचय)

महाशय धर्मपाल…शरणार्थी, तांगेवाला और फिर मसालों की दुनिया का बेताज बादशाह तक का सफर

महाशय धर्मपाल गुलाटी (एम. डी. एच) के मालिक का शुरुआती सफर

उस ज़माने में आजीविका के लिए पर्याप्त रूप से धन नहीं कमा पाने के कारण इनको काफी अपमानित होना पड़ता था, जिसकी वजह से इन्होंने अपना तांगा (घोडा गाड़ी) को बेच दिया, बताया जाता है की इन्होने अपना तांगा अपने भाई को दे दिया था, और करोलबाग की अजमल खां रोड पर खोखा लगाकर महाशियाँ दी हट्टी (एम डी एच ) के नाम से मशाला बेचना शुरू कर दिए थे, उस ज़माने में लोगों को इनके मशाले इतने पसंद आये की थोड़े समय में ही इन्होने अपनी मसालों की दूकान खोल ली, समय के साथ इनकी दूकान इतनी मशहूर हो गयी की इन्होने दिल्ली में अपनी कई मसालों की दूकान खोल ली।

महाशय धर्मपाल गुलाटी (एम. डी. एच) के मालिक ने करोलबाग में खोखा लगाकर शुरू किया था मसाला बेचने का कारोबार, अपनी मेहनत के दम पर आज इनकी कंपनी 2000 करोड़ रूपये का ब्रांड बन चुकी है।

MDH Owner Biography in Hindi – संछिप्त परिचय

MDH Owner Biography in Hindi

  • वास्तविक नाम – महाशय धर्मपाल गुलाटी (एम. डी. एच)
  • उपनाम – मसाला किंग, दादाजी, महाशयजी और मसालों के राजा
  • प्रोफेशन – भारतीय व्यवसायी
  • चर्चा में रहे – एमडीएच मसालों के मालिक होने के नाते
  • जन्म – 27 मार्च 1923
  • जन्म अस्थान – सियालकोट, उत्तर-पूर्व पंजाब, पाकिस्तान
  • वर्तमान पता – दिल्ली, भारत
  • वर्तमान ऑफिस का पता – 9/44, औद्योगिक क्षेत्र, कीर्ति नगर, दिल्ली – 110015
  • पिता का नाम – महाशय चुन्नी लाल
  • माता का नाम – माता चानन देवी
  • विवाह तिथि – वर्ष 1941
  • पत्नी का नाम – लीलावन्ती (निधन हो गया है)
  • वैवाहिक स्थिति (मृत्यु के समय) – विदुर (Widower)
  • बेटा – संजीव गुलाटी और राजीव गुलाटी
  • बेटी – 6 नाम ज्ञात नहीं है।
  • भाई – सतपाल गुलाटी एवं धर्मवीर गुलाटी
  • बहन – 5 नाम ज्ञात नहीं
  • पसंदीदा भोजन – पंजाबी व्यंजन
  • पसंदीदा कार – क्रिसलर लिमो
  • कुल सम्पति – MDH मसालों में 80% हिस्सेदारी, 15 कारखानों, 20 स्कूलों, और 1 अस्पताल के मालिक थे महाशय धर्मपाल गुलाटी।
  • Mahashay Dharampal Gulati (MDH) Net Worth – 5400 Cr.
  • Mahashay Dharampal Gulati (MDH) Height – 170 Cm
  • मृत्यु – (03 Dec 2020) 97 वर्ष की उम्र में निधन
  • मृत्यु का कारण दिल का दौरा बताया जाता है।
  • राशि – मेष
  • शैक्षणिक योग्यता – केवल पांचवी पास थे (पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी)
  • धर्म – हिन्दू
  • जाति – खत्री
  • आज (04 Dec 2020) इनकी अंतिम यात्रा हैं

धर्मपाल गुलाटी का ब्यवसायिक सफर –

बिभाजन के बाद 24 साल की उम्र में सबकुछ छोड़कर आये थे भारत।

वर्ष 1959 में धर्मपाल गुलाटी ने स्वयं की फैक्ट्री स्थापित करने के लिए कीर्ति नगर में जमीन खरीदी थी, जहाँ इन्होने एमडीएच मसालों के साम्राज्य यानि “महाशियां दी हट्टी लिमिटेड” की स्थापना की (जो एक पंजाबी नाम) जिसका अर्थ था “एक महानुभाव आदमी की दुकान”। इसके पहले यह तांगा चलते थे, बाद में इन्होने मसालों की दुकान भी चलायी थी।

आज के समय में इनकी MDH कम्पनी स्विट्ज़रलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान, कनाड़ा और यूरोपीय देशों में मसालों का निर्यात करती है। वर्तमान समय में MDH Company पूरे विश्व में मसालों की श्रेणी में सबसे बड़े ब्रांडों में से एक के रूप में उभरा है, धर्मपाल गुलाटी 90 साल की उम्र होने के बाद भी अपने एमडीएच उत्पादों का विज्ञापन करते रहे।

बैंक से कर्ज लेकर खड़ा किया 2,000 करोड़ का साम्राज्य

आज MDH Company के अपने कई मालवाहक शिप है जो मसालों की डिलीवरी कई देशों तक पहुंचते है, MDH मसालों के भारत और दुबई में कई कारखाने है जो पूरी दुनिया में मसालों को निर्यात करते हैं, इस समय एमडीएच कंपनी 50 से भी अधिक विभिन्न उत्पादों को देश और दुनिया में बेचती है।

  • धर्मपाल गुलाटी ने “महाशय चुन्नीलाल चैरिटेबल ट्रस्ट” भी बनाया है, जिसके अंतर्गत 250 बिस्तरों वाला एक अस्पताल और झोपड़पट्टी के निवासियों के लिए एक मोबाइल अस्पताल चलाया जा रहा है।
  • इनके द्वारा देश विदेश में एमडीएच संदेश पत्रिका भी चलायी गयी है जो काफी पॉपुलर है।
  • महाशय गुलाटी की आत्मकथा के ऊपर एक किताब भी लिखी गयी है जिसका नाम ताँगेवाल कैसे बना मसालों का शहंशाह।
  • Mahashay Dharampal Gulati (MDH Owner) Biography Youtube

पुरस्कार और सम्मान (MDH Owner Biography in Hindi)

  • वर्ष 2016 में सेठ महाशय धर्मपाल गुलाटी को एबीसीआई वार्षिक पुरस्कारों में ‘इंडियन ऑफ़ द ईयर’ चुना गया था।
  • वर्ष 2017 में मढ़ मसालों के मालिक धर्मपाल को लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए उत्कृष्टता पुरस्कार भी मिला था।
  • वर्ष 2018 में गुलाटी को एफएमसीजी क्षेत्र में सबसे ज्यादा भुगतान करने वाले सीईओ (25 करोड़ / वर्ष) के रूप में बताया गया था।

महाशय धर्मपाल गुलाटी (MDH कम्पनी के मालिक) से जुडी रोचक जानकारी

  • इनके पिता के बारे में कहा जाता है कि वह “महाशियाँ दी हट्टी” नामक एक दुकान से मसाले बेचने का काम करते थे।
  • बाद में तांगा बेचने के बाद यही काम यह भी करने लगे थे।
  • इनके पिता आर्य समाज के बहुत बड़े अनुयायी थे।
  • बताया जाता है कि महाशय धर्मपाल गुलाटी ने 10 वर्ष की उम्र में ही अपनी स्कूली शिक्षा छोड़ दी थी।
  • 7 सितंबर 1947 को, वह भारत-पाक विभाजन के बाद पहली बार महाशय धर्मपाल अपने परिवार के साथ पाकिस्तान से दिल्ली, भारत लौट आए थे।
  • भारत आने के बाद यह दिल्ली के करोल बाग़ में अपनी भतीजी के घर रहा करते थे, जहाँ बिजली और पानी तक की सुबिधा नहीं हुआ करती थी।
  • Mahashay Dharampal Gulati (MDH) के मालिक अपनी सेहत को लेकर काफी सजग रहा करते थे, जिसके लिए वो 5 बजे उठकर योग करते थे।
  • आज भारत के हर घर के किचन में इनके मसालों की खुसबू देखने को मिलती है।

MDH Owner Biography in Hindi से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी ?

राधाकिशन दमानी की जीवनी

Anil Ambani Biography in Hindi – अनिल अंबानी कौन है? परिचय

Anil Ambani Biography in Hindi – अनिल अम्बानी भारत के एक मशहूर व्यवसायी हैं, इनका जन्म 4 जून 1959 को मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था, इनके पिता भारत के मशहूर कारोबारी हुआ करते थे, इनके भाई मुकेश भारत के सबसे आमिर ब्यक्ति और उद्योगपति हैं। दौड़ लगाना और योग करना इनका शौक है, वर्तमान में इनकी उम्र 61 साल है। (Anil ambani wife, house, age, height, industries list, son, family, news, shares, net worth & more)

अनिल अम्बानी का परिवार – इनके पिता का नाम स्वर्गीय धीरूभाई है, माता का नाम कोकिलाबेन है, इनका परिवार बहुत बड़ा था मगर समय के साथ यह अपने भाई से अलग हो गए जिसकी वजह से अब यह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहते हैं। इनका विवाह फरवरी 1991 में टीना अम्बानी से हुआ था। जय अंशुल अंबानी (जन्म-1996) और जय अनमोल अंबानी इनके बेटे हैं। वर्तमान में यह अपनी पत्नी के साथ रहते है, माता और इनके भाई मुकेश अम्बानी अलग रहते हैं। इनके बारे में कहा जाता है की यह अपनी पत्नी के बर्थडे पर शिप गिफ्ट किये थे। इनकी भाभी नीता अम्बानी भारत की सबसे आमिर महिला व्यवसायी हैं। अनंत और आकाश इनके भतीजे हैं, ईशा अम्बानी इनकी भतीजी हैं। नीना और दीप्ती इनकी बहनें हैं।

Anil Ambani Companies – 

वर्तमान में अनिल अम्बानी 7 बड़ी कंपनियों के मालिक हैं।

  • Reliance Infrastructure
  • Reliance Power
  • Reliance Communication
  • Reliance Capital
  • Reliance on Naval and Engineering
  • Reliance Entertainment
  • Reliance Health Insurance Limited

ये सभी कम्पनी अनिल अम्बानी के स्वामित्व वाली कंपनी है।

अनिल अम्बानी को 2 जी घोटाले में सीबीआई जांच का सामना भी करना पड़ा था, आज भी कुछ केस उनके चल रहे हैं।

वर्ष 2004 में, अनिल अम्बानी अपने बड़े भाई मुकेश अंबानी से अलग हुए थे।

Anil Ambani Biography in Hindi – संछिप्त परिचय

Anil Ambani Biography in hindi

  • वास्तविक नाम – अनिल धीरूभाई अम्बानी
  • प्रोफेशन – भारतीय व्यवसायी
  • जन्म – 4 जून 1959
  • जन्म स्थान – मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
  • राशि – मिथुन
  • राष्ट्रीयता – भारतीय
  • Anil Ambani Height – 183 Cm
  • Anil Ambani Age – 61 Years
  • Anil Ambani Net Worth – US$82.5 million

Anil Ambani Education –

अनिल अम्बानी ने अपनी शिक्षा मुंबई यूनिवर्सिटी और पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय, फिलाडेल्फिया, संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) से की थी, यह विज्ञान में स्नातक है, साथ में इन्होंने पेनसिल्वेनिया विश्वविद्यालय से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में परास्नातक भी किया हुआ है।

अनिल अम्बानी से जुडी रोचक जानकारी –

  • धीरूभाई अंबानी और कोकिला बेन इनके माता पिता हैं।
  • एक ज़माने में यह अपने माता-पिता और भाई-बहनों के साथ दो बेडरूम वाले एक अपार्टमेंट में रहते थे।
  • बॉलीवुड अभिनेत्री टीना मुनीम इनकी पत्नी हैं।
  • अनिल अपनी सेहत को हमेशा फिट रखने के लिए सुबह दौड़ लगाते हैं।
  • वर्ष 2004 में, पिता की मृत्यु के दो साल बाद रिलायंस कंपनी को दोनों भाइयों में विभाजित किया गया था।
  • वर्तमान में अनिल अंबानी समूह के अध्यक्ष और संस्थापक हैं।
  • अनिल अम्बानी एक शुद्ध शाकाहारी और गैर धूम्रपान वाले ब्यक्ति हैं।
  • यह एक धार्मिक ब्यक्ति भी है, यह भगवान् शिव के परम भक्त भी हैं, इन्होंने कैलाश मानसरोवर की यात्रा भी की है।

Anil Ambani Biography in Hindi से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी ?

Shloka Mehta Biography in Hindi – श्लोका मेहता कौन है? परिचय

Shloka Mehta Biography in Hindi – श्लोका मेहता भारत की एक महिला व्यवसायी और अंबानी परिवार में की बहू हैं, यह भारत के मशहूर उद्योगपति मुकेश अम्बानी के बेटे आकाश अम्बानी की पत्नी हैं, पिछले साल 9 मार्च को इनका विवाह हुआ था। यह आकाश के बचपन की दोस्त भी रहीं हैं। आज यह करोड़ों में कमाती हैं, महंगी कारों की शौकीन हैं श्लोका मेहता। इनकी शादी देश की मशहूर शादी में शुमार है, इनकी शादी में बॉलीवुड के बड़े – बड़े स्टार भी शामिल हुए थे। श्लोका मेहता देश के सबसे अमीर घराने की बहू हैं।

श्लोका मेहता का जन्म 11 जुलाई 1990 को मुम्बई, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था। वर्तमान में यह 30 साल की हैं, बहुत कम उम्र में इन्होने इतना बड़ा नाम और शोहरत कमा लिया है जो किसी के लिए एक मिसाल हो सकता है।

श्लोका मेहता का परिवार –

इनके पिता का नाम रसेल मेहता है, जो एक मशहूर हीरा व्यापारी हैं, माता का नाम मोना मेहता है, विराज मेहता इनके भाई हैं और दीया मेहता इनकी बहन हैं, मशहूर बिजनेसमैन आकाश अंबानी इनके पति हैं, रिलायंस कंपनी के मालिक और मालिकिन (मुकेश अम्बानी और नीता अम्बानी) इनके सास ससुर हैं। ईशा अम्बानी इनकी ननद हैं, आनंद परिमल इनके नन्दोई हैं। अनंत अम्बानी इनके देवर हैं।

हाल ही के दिनों में श्लोका मेहता माँ बनी हैं इन्होंने एक क्यूट बेबी को जन्म दिया है अब मुकेश अम्बानी और नीता अम्बानी दादा – दादी बन गए।

Shloka Mehta Biography in Hindi – संछिप्त परिचय

Shloka Mehta Biography in Hindi

  • वास्तविक नाम – श्लोका मेहता
  • प्रोफेशन – भारतीय महिला व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ता
  • जन्म – 11 जुलाई 1990 मुंबई, भारत
  • राशि – कर्क
  • राष्ट्रीयता – भारतीय
  • गृहनगर – मुंबई
  • शैक्षिक योग्यता – कानून में परास्नातक
  • शौक – यात्रा करना और संगीत सुनना
  • वैवाहिक स्थिति – विवाहित
  • पति – अकाश अम्बानी
  • करों की शौकीन – मिनी कूपर, मर्सिडीज बेंज, बेंटले
  • Shloka Mehta Height – 168 Cm
  • Shloka Mehta Height age – 30 Years (2020)
  • Shloka Mehta Height Net Worth – $18 million (about Rs 130 Cr.)

Shloka Mehta Educational Qualification –

श्लोका मेहता ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई से अपनी शुरुवाती शिक्षा लीं हैं, बाद में इन्होने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, न्यू जर्सी, USA और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस, लंदन, इंग्लैंड से अपनी आगे की पढाई पूरी की थी। इन्होने कानून में परास्नातक किया हुआ है, अभी यह अपने पिता की कंपनी में एक निदेशक के रूप में काम करती हैं, शायद इन्होने अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर लिया है जानकारी ज्ञात नहीं हैं, अधिक जानकारी आपको विकिपीडिया पर मिलेगी।

Shloka Mehta Career –

वर्ष 2014 में इन्होने अपने पिता की कंपनी में निर्देशक के रूप में काम करना शुरू किया था। मार्च 2018 में, इनकी सगाई आकाश अंबानी से हुई थी, उसके बाद यह अब अम्बानी परिवार में ज्वाइन हो गयी हैं।

श्लोका मेहता से जुडी रोचक जानकारी – (Shloka Mehta Biography in Hindi)

  • यह एक पशु प्रेमी और फ़िटनेस प्रेमी भी हैं।
  • बताया जाता है कि विवादित हीरा व्यापारी नीरव मोदी श्लोका की माँ मोना मेहता के रिश्तेदार है।
  • इन्होने अपनी पढाई पूरी करने के बाद पिता के साथ बिज़नेस स्टार्ट किया था।
  • फिलहाल यह मुंबई में अपनी पति के साथ रहती हैं।
  • इनको सामाजिक कार्य करना अच्छा लगता है जिसकी वजह से इन्होने ConnectFor नामक एक कंपनी की स्थापना भी की है। जो विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों के लिए वित्तीय और स्वैच्छिक सहायता को प्रोत्साहित करती है।
  • यह भारत के मशहूर हीरा व्यापारी की बेटी भी हैं।

Shloka Mehta Biography आपको कैसी लगी?

Shloka Mehta Ambani Instagram Profile

Akash Ambani Biography in Hindi – आकाश अंबानी कौन है? परिचय

Akash Ambani Biography in Hindi – आकाश अंबानी भारत में मशहूर व्यवसायी हैं, इनका जन्म 23 अक्टूबर 1991 को मुंबई, भारत में हुआ था, अभी (2020) यह 29 साल के हैं, इनके माता पिता दोनों भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन है। यह 4 जी सेवा प्रदाता कंपनी जियो के प्रमुख रणनीति में शामिल रहें हैं, इनकी मेहनत के बदौलत आज Jio Company का इतना नाम हो पाया है। यह अपने पापा के बिज़नेस में काफी अच्छा रोल अदा करते हैं।

आकाश अंबानी का परिवार –

पिता का नाम मुकेश अम्बानी है जो रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और संस्थापक हैं, माता का नाम नीता अम्बानी है जो भारत की सबसे आमिर महिला और बिजनेसमैन हैं, ईशा अम्बानी इनकी जुड़वां बहन हैं, अनंत इनके छोटे भाई हैं, आनंद परिमल इनके जीजाजी हैं, कोकिलाबेन इनकी दादीजी हैं, स्वर्गीय श्री धीरू भाई अम्बानी इनके दादाजी थे।

Akash Ambani Biography in Hindi – परिचय

Akash Ambani Biography in Hindi

  • वास्तविक नाम – आकाश मुकेश अंबानी
  • जन्म – मुंबई, भारत में
  • प्रोफेशन – भारतीय व्यवसायी
  • राशि – तुला
  • राष्ट्रीयता – भारतीय
  • वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
  • सम्पति – 2,60,622 करोड़ (पिता के आधार पर)
  • शौक – क्रिकेट खेलना, वृत्तचित्र देखना
  • पसंदीदा खाना – गुड़-पापड़ी
  • Akash Ambani Height – 176 Cm

Akash Ambani Educational Qualification –

आकाश अंबानी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई, से पढ़ें है, बाद में इन्होने अपनी आगे की पढाई ब्राउन यूनिवर्सिटी, रोड आइलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका से की थी, यह अर्थशास्त्र में स्नातक हैं।

वर्ष 2014 में यह जियो की निदेशक समिति में शामिल हुए थे, तब से अभी तक ये इसमें काम कर रहें हैं ये सब इनका और इनके पिता का ही बिज़नेस है जो सभी लोग मिलकर चला रहे है, इनके पिता की कई सारी कंपनी है जो देश विदेश में काम कर रही हैं, काफी नाम है इनका और इनके पिता का देश दुनिया में।

क्रिकेट के प्रति इनका लगाव काफी अच्छा रहा है इसलिए यह परिवार के स्वामित्व वाली आईपीएल फ्रैंचाइजी टीम – मुंबई इंडियंस से जुड़े हुए हैं। इन्होने इसमें कई तरह के काम भी किये हैं, आज इनकी आईपीएल टीम काफी अच्छा प्रदर्शन भी कर रहीं है।

भारत के मशहूर उद्योगपति अनिल अम्बानी इनके चाचा जी हैं।

आकाश मुकेश अंबानी की बायोग्राफी आपको कैसी लगी ?

Anand Piramal Biography in Hindi – आनंद पीरामल कौन है? परिचय

Anand Piramal Biography in Hindi – आनंद पीरामल भारत में मशहूर उद्योगपति मुकेश अम्बानी के दामाद और ईशा अम्बानी के पति हैं, नीता अम्बानी इनकी सासू माँ हैं, इनका जन्म 25 अक्टूबर 1984 को मुंबई, महाराष्ट्र भारत में हुआ था, वर्तमान में यह 35 साल के है और एक बिजनेसमैन है। वर्तमान में यह ‘पीरामल हाउस’ वर्ली, मुंबई में रहते है इनका गृहनगर बागड़, जिला झुंझुनूं, राजस्थान में है।

आनंद पीरामल का परिवार – इनके पिता का नाम अजय पीरामल है जो एक व्यवसायी हैं, माता का नाम स्वाति पीरामल है जो एक व्यवसायी और चिकित्सक भी हैं। नंदिनी पीरामल इनकी बड़ी बहन हैं, ईशा अम्बानी इनकी पत्नी है इनका विवाह 2018 में हुआ था।

Anand Piramal Biography in Hindi – संछिप्त परिचय

Anand Piramal Biography in Hindi

  • वास्तविक नाम – आनंद अजय पीरामल
  • प्रोफेशन – भारतीय बिजनेसमैन
  • प्रसिद्धि मिली – मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की वजह से
  • जन्म – 25 अक्टूबर 1984
  • जन्म स्थान – Mumbai India
  • गृहनगर – बागड़, जिला झुंझुनूं, राजस्थान
  • Anand Piramal Height – 183 Cm
  • Anand Piramal Age – 35 Years
  • Anand Piramal Net Worth – $47 billion
  • Anand Piramal Wife – Isha Ambani
  • धर्म – हिन्दू
  • जातीयता – मारवाड़ी
  • खाद्य आदत – शाकाहारी
  • शौक – यात्रा करना, तैराकी करना, क्रिकेट खेलना,

पसंदीदा चीजें –

  • भोजन में आनंद पीरामल को पनीर मखनी बहुत पसंद है।
  • ऋतिक रोशन, और वरुण धवन इनके पसंदीदा हीरो हैं।
  • प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण इनकी पसंद की अभिनेत्री हैं।
  • कोल्डप्ले, एरियाना ग्रांडे और पिटबुल इनके पसंद के गायक हैं।
  • मुंबई का पा पा या, और कोबे सिज़लर इनका पसंदीदा रेस्तरां है।

Anand Piramal Educational Qualification –

आनंद पीरामल ने अपनी शुरुवाती शिक्षा कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल, मुंबई से की थी, उसके बाद इन्होने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल, बोस्टन, (USA) और पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय, फिलाडेल्फिया (USA) से मास्टर ऑफ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) और अर्थशास्त्र में स्नातक किया उसके बाद यह बिज़नेस की दुनिया में आ गए, और अभी तक सक्रिय हैं।

पुरस्कार और सम्मान –

वर्ष 2018 में, आनंद पीरामल को हुरुन इंडिया द्वारा ‘हूरुन रियल एस्टेट यूनिकॉर्न ऑफ द ईयर’ 2017 पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

इसी वर्ष आनंद को हैलो द्वारा ‘यंग बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार भी मिला था।

आनंद पीरामल से जुडी रोचक जानकारी –

  • आनंद एक प्रतिष्ठित मारवाड़ी व्यवसायिक परिवार से सम्बन्ध रखते हैं।
  • अनंत और आकाश अम्बानी इनके साले हैं।
  • इनके चाचाजी दिलीप पीरामल ‘वीआईपी इंडस्ट्रीज’ के अध्यक्ष हैं।
  • वर्ष 2011 में आनंद पीरामल को ‘पीरामल समूह’ में कार्यकारी निदेशक के रूप में चुना गया था।
  • आनंद भारतीय व्यापारी सदन में युवा विंग के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष रहे हैं।
  • मई 2018 में, आनंद ने महाराष्ट्र के महाबलेश्वर मंदिर में ईशा अंबानी को विवाह के लिए प्रपोज किया था।
  • यह एक पशु प्रेमी भी हैं इन्होने जर्मन शेफर्ड कुत्ता भी रखा है।
  • अभी यह बिज़नेस की दुनिया में हैं और मुंबई में रहते है।

आनंद पीरामल की बायोग्राफी आपको को कैसी लगी?

Isha Ambani Biography in Hindi – ईशा अंबानी कौन है? परिचय

Isha Ambani Biography in Hindi – ईशा अंबानी देश के सबसे आमिर बाप के बेटी हैं, इनके पिता भारत के सबसे आमिर ब्यक्ति है, यह भी एक बिजनेसमैन है, इनके परिवार में अमूमन सभी लोग बिज़नेस में ही हैं। ईशा, नीता और मुकेश अंबानी की एकलौती बेटी हैं। इनका जन्म 23 अक्टूबर 1991 में मुंबई, भारत में हुआ था, वर्तमान में यह अपने बिज़नेस में लगी है और मुंबई में रहती है, बिज़नेस के सिलसिले में कई देशों में सफर करती रहती है ईशा अम्बानी।

ईशा अंबानी का परिवार – इनके पिता का नाम मुकेश अम्बानी है (भारत के सबसे आमिर बिजनेसमैन) माता का नाम नीता अम्बानी है जो की भारत की सबसे अमीर महिला बिजनेसमैन है, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी (छोटा) इनके भाई है, कोकिलाबेन इनकी दादी है, और मशहूर बिजनेसमैन धीरू भाई अम्बानी इनके दादा जी थे। इनका विवाह सगाई 7 मई 2018 को पीरामल समूह के कार्यकारी निदेशक आनंद पीरामल से हुआ था। इनकी सगाई एंटीलिया, मुंबई में दिसंबर में हुई थी।

Isha Ambani Biography in Hindi – शार्ट में परिचय

Isha Ambani Biography in Hindi

  • वास्तविक नाम – ईशा मुकेश अंबानी
  • उपनाम – ईशु
  • प्रोफेशन – भारतीय
  • जन्म – 23 अक्टूबर 1991
  • वर्तमान उम्र – 29 Years
  • राशि – तुला
  • राष्ट्रीयता – भारतीय
  • Isha Ambani Height – 161 Cm
  • Isha Ambani Weight – 60 Kg
  • Isha Ambani Net Worth – $100 million
  • शौंक – पियानो बजाना
  • पसंदीदा खेल – फुटबॉल
  • वैवाहिक स्थिति – विवाहित
  • पति का नाम – आनंद पीरामल (पीरामल समूह के कार्यकारी निदेशक)

Isha Ambani Educational Qualification –

ईशा ने अपनी शुरुआती शिक्षा देश के सबसे महंगे स्कूल धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई, भारत से किया था, उसके बाद यह येल विश्वविद्यालय, न्यू हेवेन, सयुंक्त राज्य और स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिज़नेस, कैलिफ़ोर्निया, से अपनी आगे की पढाई जारी रखीं थीं, इन्होने मनोविज्ञान और दक्षिण एशियाई अध्ययन में स्नातक किया है, बाद में यह एक बिजनेसमैन बन गयीं और शादी विवाह करके अपना घर बसा रहीं है साथ में बिज़नेस भी कर रहीं है।

ईशा कार की बहुत शौकीन है इनके पास दुनिया की टॉप कार जैसे रेंज रोवर, पोर्श, मर्सिडीज बेंज, मिनी कूपर और बेंटले का बहुत बड़ा संग्रह है रोज कार बदल बदल कर चलती हैं ईशा आमिर है।

ईशा अंबानी से जुडी रोचक जानकारी –

  • आकाश अंबानी ईशा के जुड़वा भाई हैं।
  • वर्ष 2008 में, फोर्ब्स पत्रिका ने ईशा को सबसे युवा अरबपति की सूची में दूसरे स्थान पर रखा था, क्योंकि उनकी कुल सम्पति ₹460 करोड़ थी।
  • यह एक अच्छी फुटबॉल खिलाड़ी हैं, जिसके चलते वह यूनिवर्सिटी फुटबॉल टीम के लिए खेलती हैं।
  • ईशा अम्बानी एक प्रशिक्षित पियानोवादक भी है।
  • वर्ष 2014 से , ईशा न्यूयॉर्क में मैकिन्से एंड कंपनी (एक प्रबंधन सलाहकार फर्म) में एक व्यापार विश्लेषक के रूप में कार्य करती थीं।
  • इनको अक्टूबर 2014 में रिलायंस रिटेल और जियो के निदेशक समूह में शामिल कर लिया गया था।
  • वर्ष 2015 में, ईशा अम्बानी को एशिया की बारह शक्तिशाली भावी कारोबारी महिलाओं की लिस्ट में सूचीबद्ध किया था।
  • ईशा ने दिसंबर 2015 में जियो की 4 जी सेवाओं का शुभारंभ किया था।

ईशा अम्बानी के बारे में कहें तो यह बचपन से ही एक आमिर घर में पली बढ़ीं है जिसकी वजह से यह बहुत कम उम्र में ही दुनिया की टॉप आमिर महिला की केटेगरी में शामिल हो गयीं है।

 

Anant Ambani Biography in Hindi – अनंत अंबानी कौन है? परिचय

Anant Ambani Biography in Hindi – अनंत अंबानी भारत के मशहूर इंडस्ट्रिलिस्ट (उद्योगपति) और सबसे आमिर ब्यक्ति मुकेश अम्बानी के बेटे हैं, साथ में यह एक बिजनेसमैन भी हैं, इनका जन्म 10 अप्रैल 1995 को मुंबई, भारत में हुआ था, वर्तमान में यह 25 साल के है, किसी ज़माने में यह बहुत मोटे हुआ करते थे, मगर अभी इन्होने अपना बहुत ज्यादा वजन कम कर लिया है और एक स्मार्ट बॉय बन गए हैं।

इनका पूरा परिवार ही आमिर है, इनके दादा भी बहुत आमिर हुआ करते थे, इनके घर में माता पिता से लेकर भाई बहन सब एक से बढ़कर एक बिजनेसमैन हैं। आज इनके परिवार के मुकाबले भारत में तो कोई परिवार नहीं है।

इनकी कुल सम्पति 2,60,622 करोड़ हैं (ये संपत्ति उनके पिता मुकेश अंबानी के आधार पर है)

Anant Ambani Biography in Hindi – संछिप्त परिचय

Anant Ambani Biography in Hindi

  • वास्तविक नाम – अनंत मुकेश अंबानी
  • उपनाम – अनंत
  • प्रोफेशन – बिजनेसमैन
  • प्रसिद्धि – माता पिता भारत के सबसे आमिर पर्सनालिटी हैं।
  • जन्म – 10 अप्रैल 1995
  • जन्म स्थान – मुंबई, भारत
  • माता पिता का नाम – मुकेश अम्बानी और नीता अम्बानी
  • दादा – स्वर्गीय श्री धीरू भाई अम्बानी
  • दादी – कोकिलाबेन
  • भाई – आकाश अम्बानी (बड़े)
  • बहन – ईशा अम्बानी
  • जीजा जी – आनंद पीरामल
  • शौक – पुस्तकें पढ़ना
  • पसंदीदा ब्यंजन – गुजराती व्यंजन
  • वैवाहिक स्थिति – अविवाहित

Anant Ambani Educational Qualification –

अनंत अम्बानी ने देश के सबसे महंगे स्कूल धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, से पढाई की है, जो इनके ही दादा का स्कूल है, बाद में यह ब्राउन विश्वविद्यालय, रोड आइलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका से अपनी आगे की पढ़ाई किये थे, कितना तक पढाई किये हैं जानकारी ज्ञात नहीं है।

अनंत अंबानी रोचक जानकारी –

  • यह भारत के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे हैं।
  • कुछ समय पहले इनको अस्थमा हो गया था जिसकी वजह से इनका इनका काफी वजन बढ़ गया था, बाद में इनकी दवाई हुई और ये ठीक हो गए।
  • बताया जाता है की अनंत अपना वजन कम करने के लिए प्रतिदिन 21 किलोमीटर चलते थे।
  • यह भगवान बालाजी के बहुत बड़े भक्त हैं।
  • इनको जानवरों एवं वन्य जीवों का अच्छा ज्ञान है।
  • अस्थमा की दवाएं ज्यादा लेने की वजह से इनका वजन बढ़ा था।
  • आज यह बिलकुल स्लिम एंड फिट हो गए है।
  • मुंबई में रहते है और पिता के बिज़नेस में हाथ बताते हैं।

अनंत का जीवन परिचय आपको कैसा लगा ?

Dolly Khanna Biography in Hindi – डॉली खन्ना की जीवनी (हिन्दी में)

Dolly Khanna Biography in Hindi – डॉली खन्ना भारत की मशहूर शेयर मार्किट निवेशक है, इसके साथ यह एक हाउसवाइफ भी है। इन्होंने अपने पति राजीव खन्ना के साथ मिलकर वर्ष 1996 में शेयर बाजार में 1 करोड़ रुपए निवेश किया था, आज इनका कुल पोर्टफोलियो 700 करोड़ रुपये का हो गया है। यह शेयर बाजार से मोटा मुनाफा पाने वाली मशहूर महिला है, इन्होने सही समय पर कई गुना रिटर्न देने वाले शेयरों को पहचान की थी। वर्तमान में डॉली खन्ना ने 11 कंपनियों के शेयर लिए है।

चेन्नई में रहने वाली डॉली खन्ना शेयर मार्किट में अपना इनवेस्टमेंट खुद ही मैनेज करती हैं, शेयर बाजार में पैसा लगाने का शौक है। इनकी कामयाबी के चलते मुम्बई के दलाल स्ट्रीट में इनको फॉलो करने वालों की संख्या काफी बढ़ गयी है।

Dolly Khanna Biography in Hindi – संछिप्त परिचय

  • नाम – डॉली खन्ना
  • जन्म – चेन्नई
  • प्रोफेशन – इन्वेस्टर
  • Dolly Khanna Net Worth – 700 Cr.

इन्होने समय के साथ शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट करके अपना नाम कमाया है, साउथ इंडियन परिवेश में रहने वाली डोली खन्ना ने एक हाउसवाइफ होते हुए भी शेयर मार्किट में गजब का नाम कमाया है।

डॉली के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप यूट्यूब पर वीडियो देख सकते है वहां आपको डॉली खन्ना से जुडी सभी जानकारी मिलेगी।

अभी डॉली खन्ना मुंबई में रहती है और शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट के लिए जानी जाती है, कई लोग इनसे शेयर के बारे में सलाह भी लेते है, आज देश की शेयर मार्किट में इनका बाजार इतना बढ़ गया है की इसकी बराबरी करना किसी के बस की बात नहीं है।

इन्होने वर्तमान में कई कम्पनीज में अपने शेयर इन्वेस्ट किये है, मुनाफा कमाने और सही जगह पर शेयर इन्वेस्ट करने का सबसे अच्छा तरीका इनके पास है, काफी समय से इस फील्ड में रहने के बाद इन्होने यह मुकाम बनाया है।

Dolly Khanna Biography in Hindi से जुडी जानकारी कैसी लगी?