Akash Ambani Biography in Hindi – आकाश अंबानी भारत में मशहूर व्यवसायी हैं, इनका जन्म 23 अक्टूबर 1991 को मुंबई, भारत में हुआ था, अभी (2020) यह 29 साल के हैं, इनके माता पिता दोनों भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन है। यह 4 जी सेवा प्रदाता कंपनी जियो के प्रमुख रणनीति में शामिल रहें हैं, इनकी मेहनत के बदौलत आज Jio Company का इतना नाम हो पाया है। यह अपने पापा के बिज़नेस में काफी अच्छा रोल अदा करते हैं।
आकाश अंबानी का परिवार –
पिता का नाम मुकेश अम्बानी है जो रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और संस्थापक हैं, माता का नाम नीता अम्बानी है जो भारत की सबसे आमिर महिला और बिजनेसमैन हैं, ईशा अम्बानी इनकी जुड़वां बहन हैं, अनंत इनके छोटे भाई हैं, आनंद परिमल इनके जीजाजी हैं, कोकिलाबेन इनकी दादीजी हैं, स्वर्गीय श्री धीरू भाई अम्बानी इनके दादाजी थे।
Akash Ambani Biography in Hindi – परिचय
- वास्तविक नाम – आकाश मुकेश अंबानी
- जन्म – मुंबई, भारत में
- प्रोफेशन – भारतीय व्यवसायी
- राशि – तुला
- राष्ट्रीयता – भारतीय
- वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
- सम्पति – 2,60,622 करोड़ (पिता के आधार पर)
- शौक – क्रिकेट खेलना, वृत्तचित्र देखना
- पसंदीदा खाना – गुड़-पापड़ी
- Akash Ambani Height – 176 Cm
Akash Ambani Educational Qualification –
आकाश अंबानी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई, से पढ़ें है, बाद में इन्होने अपनी आगे की पढाई ब्राउन यूनिवर्सिटी, रोड आइलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका से की थी, यह अर्थशास्त्र में स्नातक हैं।
वर्ष 2014 में यह जियो की निदेशक समिति में शामिल हुए थे, तब से अभी तक ये इसमें काम कर रहें हैं ये सब इनका और इनके पिता का ही बिज़नेस है जो सभी लोग मिलकर चला रहे है, इनके पिता की कई सारी कंपनी है जो देश विदेश में काम कर रही हैं, काफी नाम है इनका और इनके पिता का देश दुनिया में।
क्रिकेट के प्रति इनका लगाव काफी अच्छा रहा है इसलिए यह परिवार के स्वामित्व वाली आईपीएल फ्रैंचाइजी टीम – मुंबई इंडियंस से जुड़े हुए हैं। इन्होने इसमें कई तरह के काम भी किये हैं, आज इनकी आईपीएल टीम काफी अच्छा प्रदर्शन भी कर रहीं है।
भारत के मशहूर उद्योगपति अनिल अम्बानी इनके चाचा जी हैं।
आकाश मुकेश अंबानी की बायोग्राफी आपको कैसी लगी ?