Pravin Togadia Hindi (Biography) -प्रवीण तोगड़िया का जीवन परिचय

By | October 29, 2020

Pravin Togadia Hindi (Biography) – डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया विश्व हिंदू परिषद के नेता और हिंदू राष्ट्रवाद की वकालत करने वाले राष्ट्रवादी नेता हैं, इनका जन्म 12 दिसंबर 1956 को साजन टिम्बा गांव, अमरेली, गुजरात, भारत में हुआ था। यह अपने बिचारों और कार्यों से हमेशा विवादों में रहते हैं। तोगड़िया 10 वर्ष की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) में शामिल हो गए थे। इन्होने MBBS and MS भी किया है। इन्होने 14 वर्ष तक धन्वंतरि हॉस्पिटल अहमदाबाद, गुजरात में एक सर्जन के रूप में काम भी किया था।

Pravin Togadia Hindi (Biography) – संछिप्त परिचय

Pravin Togadia Hindi

  • वास्तविक नाम – प्रवीण तोगड़िया
  • प्रोफेशन – विश्व हिंदू परिषद के नेता
  • जन्मतिथि – 12 दिसंबर 1956
  • जन्म अस्थान – साजन टिम्बा गांव, अमरेली, गुजरात
  • वैवाहिक स्थिति – विवाहित
  • पत्नी – रश्मि तोगड़िया
  • संतान – एक बेटा
  • माता पिता – नाम ज्ञात नहीं
  • सर्जिकल ऑन्कोलॉजी में एमबीबीएस और एमएस किये हैं तोगड़िया।

बताया जाता है कि आरएसएस (1984) में अपने कार्यों के दौरान, वह नरेंद्र भाई मोदी के सहयोगी हुआ करते थे। बाद में यह वर्ष 1984 में अहमदाबाद में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए थे।  मोदी और तोगड़िया किसी ज़माने में एक दूसरे के कठिनाइयों में एक साथ रहा करते थे, समय ने ऐसी करवट ली की मोदी आज प्रधानमंत्री बन गए और तोगड़िया वहीँ के वहीँ रह गए।

प्रवीण तोगड़िया से जुडी रोचक जानकारी –

  • तोगड़िया इंडिया टीवी का लोकप्रिय शो आप की अदालत में भी जा चुके हैं वहां इन्होने अपने आरोपों के बारे में स्पष्टीकरण दिया था।
  • विवादास्पद भाषण देने के लिए उनपर 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
  • ऐसा बताया जाता है कि तोगड़िया इस्लाम के विरुद्ध भाषणों के लिए जाने जाते हैं।
  • यह श्रीराम मंदिर निर्माण के प्रबल समर्थक हैं इन्होने हिंदुओं को सुझाव दिया कि “उन्हें अपने अधिकारों से अवगत होना चाहिए।”
  • यह वीएचपी और बजरंग दल के लिए कई बार त्रिशूल दीक्षा (ट्राइडेंट डिस्ट्रीब्यूशन) समारोह भी आयोजित कर चुके हैं।
  • वर्ष 2010 में इन्होने हिंदू हेल्पलाइन नेटवर्क लॉन्च किया था, जो भारत के 50 से अधिक शहरों तक बढ़ा है।
  • वर्ष 2012 के गुजरात विधानसभा चुनावों में इन्होने काफी मेहनत किया था, मगर यह चुनाव हार गए।

प्रवीण तोगड़िया का जीवन परिचय आपको कैसा लगा ?

Leave a Reply