Elon Musk Biography in Hindi – एलन मस्क का जीवन परिचय

इंडिया बायोग्राफी ब्लॉग में आपका स्वागत है, इस बायोग्राफी लेख में आप दुनिया के सबसे आमिर ब्यक्ति “एलन मस्क” के जीवन परिचय (Elon Musk Biography in Hindi) के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। एलन मस्क अमेरिका के बहुत बड़े बिज़नेस मैन हैं।

एलन मस्क के बारे में लोग इंटरनेट पर कुछ इस तरह सर्च करते हैं।

एलन मस्क कौन हैं?
एलन मस्क की पत्नी कौन हैं?
एलन मस्क की उम्र क्या है ?
एलन मस्क की कुल नेटवर्थ कितनी है ?
टेस्ला कंपनी के फाउंडर कौन हैं ?
एलन मस्क के कितने बच्चे हैं ?
एलन मस्क किस देश के हैं?
एलन मस्क का जीवन परिचय (जीवनी)
स्पेसएक्स के मालिक कौन हैं ?

जीवन परिचय –

elon musk biography in hindi
elon musk biography in hindi

एलन मस्क दक्षिण अफ्रीकी-कनाडाई-अमेरिकी नागरिक हैं, इनको दुनिया का सबसे दिग्गज बिज़नेस मैन, निवेशक और इंजीनियर कहा जाता है। वर्तमान में यह दुनिया के सबसे आमिर ब्यवसायी हैं, अमेरिका में इनकी कई कम्पनी और बिज़नेस हैं। एलन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया शहर में हुआ था। इनके पिता एक इंजीनियर थे, और माँ एक मॉडल, जब मस्क 9 साल के थे तब इनके माता पिता का तलाक हो गया था। उस समय मस्क अपने पिता के साथ प्रिटोरिया में ही रहने लगे थे। बताया जाता है की इनके पिता इनका बिलकुल भी ध्यान नहीं देते थे।

Elon Musk Biography in Hindi – संछिप्त परिचय

वास्तविक नाम – ईलॉन रीव मस्क
वर्तमान नाम – एलन मस्क
नागरिकता – दक्षिण अफ्रीकी-कनाडाई-अमेरिकी
प्रोफेशन – दिग्गज व्यापारी, निवेशक और इंजीनियर
जन्म – 28 जून 1971 साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया शहर में
पिता का नाम – एरोल मस्क
माता का नाम – मेई मस्क
पत्नी – जस्टिन मस्क और तलुला रिले
बच्चे – सात
उपलब्धि – फ़ोर्ब्स पत्रिका में दुनिया के सबसे शक्तिशाली
वर्तमान पता – बेल एयर्स, लॉस एंजेलिस, कैलिफ़ोर्निया
कुल सम्पति – लगभग $266 billion डॉलर

एलन मस्क की शिक्षा (Elon Musk Education)

वैसे ऐलान मस्क के बारे में कहा जाता है की यह बचपन में किताबों में घुसे रहते थे, यहीं किताबों को पढ़ना उनको इकठा करना ये सब एलोन को अच्छा लगता था, मगर बाद में जब यह थोड़े बड़े होने लगे तो इनको गेम डेवलप करने का शौक लगा और इन्होने उस समय कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सिखकर गेम बनाया था।

बात में मस्क जैसे – जैसे बढे होते गए, वैसे ही इन्होने अपनी आगे की पढाई को जारी रखी, उसी समय मस्क ने बेसिक लैंग्वेज में बने गेम को डेवलप किया और उससे पांच सौ डॉलर कमाएं, जिससे उन्होंने अपनी स्कूल की फीस भरी, उन दिनों स्कूल के कुछ छात्र एलोन से मारपीट किया करते थे, एक छात्र तो इनको इतना मार दिया था की ये बेहोश हो गए थे। इनके जीवन की कहानी में यह भी बताया जाता है की एक बार इनको सीढियों से निचे फेक दिया गया था, जिसके बाद इनको हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा था, इनकी यादास्त चली गयी थी, बाद में समय के साथ सब सही हो गया और मस्क ने इंजीनियरिंग कर ली।

एलन मस्क का कैरियर –

वर्ष 1988 का वो समय जब मस्क कनाडा चले आये, और एक अमेरिकन नागरिक बन गए। समय बितने के साथ वर्ष 1995 में मस्क ने अपने भाई के साथ मिलकर ज़िप2 नामक एक सॉफ्टवेयर कंपनी खोली थी, मगर इसमें कुछ खास नहीं रहा जिसकी वजह से वर्ष 1999 में मस्क ने इस कंपनी को बेच दिया और करोड़पति बन गए। बाद में इन्होने एक्स डॉट कॉम नाम की वेबसाइट और कम्पनी खोली, कुछ समय बाद इसमें कांफिनिटी कंपनी भी साथ में मिल गयी अब यह दोनों कम्पनी एक हो गयी थी। उसमे एक एक नयी कंपनी निकल कर सामने आयी जिसका नाम पेपाल बना जो आज दुनिया में काफी पॉपुलर है।

एक्स डॉट कॉम वेबसाइट ही आगे चलकर Paypal के नाम से फेमस हुई।

मस्क ने अपने जीवन में कई उतार – चढ़ाव भी देखे हैं, इन्होने कई बार काफी प्रॉब्लम को झेला है, जब जाकर ये आज दुनिया के सबसे आमिर आदमी बनकर बैठे हैं। इनके बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप यूट्यूब और गूगल सर्च कर सकते हैं वहां आपको इनके बारे में और अधिक देखने और पढ़ने को मिलेगा।

रोचक जानकारी –

  • एलन मस्क SpaceX के मालिक हैं।
  • इनकी कई और भी कम्पनियाँ हैं जैसे टेस्ला।
  • काफी अच्छे इन्सान हैं एलोन मस्क।
  • आज दुनिया में इनके मुकाबले कोई बिज़नेस में नहीं है।
  • अमेज़न के मालिक जेफ बेजोस और मस्क दोनों ही काफी दुनिया के सबसे आमिर ब्यवसायी हैं।
  • मस्क ने दो शादी की है।
  • टेस्ला और स्पेसएक्स से इनका काफी लगाव है।

Elon Musk Biography in Hindi से जुड़ी जानकारी आपको कैसी लगी ?

Azim Premji Biography in Hindi – CEO अज़ीम प्रेमजी की जीवनी

Azim Premji Biography in Hindi – भारत के मशहूर उद्योगपति और बिप्रो के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी का जन्म 24 जुलाई 1945 को मुंबई के एक निजारी इस्लामी शिया मुस्लिम परिवार में हुआ था, इनके पूर्वज मुख्य्तः गुजरात के निवासी थे। इनके पिताजी एक बड़े ब्यापारी थे, जिनको लोग ‘राइस किंग ऑफ़ बर्मा’ के नाम से जानतें थे। भारत के विभाजन के बाद जिन्नाह ने उनके पिता को पाकिस्तान आने का न्योता दिया था पर इनके पिता ने उनकी बात को ठुकराकर भारत में ही रहने का फैसला किया था।

सन 1945 में अजीम प्रेमजी के पिताजी मुहम्मद हाशिम प्रेमजी ने महाराष्ट्र के जलगाँव जिले में ‘वेस्टर्न इंडियन वेजिटेबल प्रोडक्ट्स लिमिटेड’ की स्थापना की, यह कंपनी ‘सनफ्लावर वनस्पति’ और कपड़े धोने के साबुन जैसी चीजों का निर्माण करती थी। अजीम प्रेमजी के पिता ने इनको इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए उन्हें दुनिया के मशहूर देश अमेरिका के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय भेजा था, मगर बीच उनके पिता की मौत हो गयी जिसकी वजह से अजीम ने पढाई को बीच में ही छोड़कर भारत आना पड़ा। उस समय अजीम प्रेमजी की उम्र महज २१ साल ही थी।

पिता की मृत्यु के बाद अजीम प्रेमजी ने कारोबार को संभाला, वर्ष 1980 में युवा अजीम प्रेमजी ने उभरते हुए इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के महत्त्व को पहचाना और अपनी कंपनी का नाम बदलकर बिप्रो कर दिया। उसी समय आई.बी.एम. के निष्कासन से देश में ऐसा लग रहा था की अब आई.टी. क्षेत्र में एक खालीपन आ गया है, जिसका फायदा प्रेमजी ने भरपूर उठाया, अजीम ने उस समय अमेरिका की एक कंपनी सेंटिनल कंप्यूटर कारपोरेशन के साथ मिलकर मिनी-कंप्यूटर बनाना प्रारंभ कर दिया। इस प्रकार अजीम प्रेमजी ने साबुन के स्थान पर आई.टी. सेक्टर पर ध्यान केन्द्रित किया और इस सेक्टर में एक प्रतिष्ठित कंपनी बनकर उभरे।

Azim Premji Biography in Hindi – संछिप्त परिचय

Azim Premji Biography in Hindi

  • वास्तविक नाम – अजीम हाशिम प्रेमजी
  • जन्म – 24 जुलाई 1945
  • जन्म स्थान – मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
  • प्रोफेशन – बिजनेसमैन
  • कंपनी – बिप्रो
  • पिता का नाम – मुहम्मद हाशिम प्रेमजी
  • पिता की कंपनी का नाम – ‘वेस्टर्न इंडियन वेजिटेबल प्रोडक्ट्स लिमिटेड’
  • वैवाहिक स्थिति – विवाहित
  • पत्नी का नाम – यास्मीन
  • संतान – रिषद और तारिक
  • देश में स्कूली शिक्षा में सुधार के लिए लगभग 2 अरब डॉलर दान देने का वचन दिए है।
  • 2001 में ‘अजीम प्रेमजी फाउंडेशन’ की स्थापना
  • azim premji net worth – $660 Cr. (USD)
  • भारतीय रुपया में कुल सम्पति – Rs 1,17,100 Cr.
  • भारत के दूसरे और तीसरे सबसे बड़े बिजनेसमैन है अजीम प्रेमजी

वर्तमान में अजीम प्रेमजी भारत के एक बड़े उद्योगपति, निवेशक और सॉफ्टवेयर कंपनी बिप्रो के अध्यक्ष है, यह भारत के सबसे धनि ब्यक्तियों में से एक है, वर्ष 1999 से लेकर 2005 तक यह भारत के सबसे आमिर ब्यक्ति भी रह चुके है। यह एक लोकोपकारी ब्यक्तित्व वाले इंसान भी है, इन्होने अपने धन का आधे से ज्यादा हिस्सा दान देने का भी निश्चय किया है। एसवीक मैगज़ीन ने इनको दुनिया के टॉप 20 प्रभावशाली ब्यक्तियों में शामिल किया है, इनको टाइम मैगज़ीन ने दो बार दुनिया के टॉप 100 प्रभावशाली बिजनेसमैन के रूप में शामिल कर चुकी है।

अजीम प्रेमजी ने अपने नेतृत्व में बिप्रो कंपनी को बहुत आगे ले गए है, इन्होने कंपनी के कारोबार को 2.5 मिलियन डॉलर से बढाकर 7 बिलियन डॉलर तक कर दिया है। आज के समय में बिप्रो को दुनिया की सबसे टॉप सॉफ्टवेयर आईटी कंपनी माना जाता है, फाॅर्स मैगज़ीन ने भी इनको दुनिया के सबसे आमिर ब्यक्तियों की सूचि में रखा है, इनको भारत का बिल ग्रेट्स का खिताब भी मिल चूका है।

लोककल्याणकारी कार्य –

वर्ष 2001 में अजीम प्रेमजी ने ‘अजीम प्रेमजी फाउंडेशन’ की स्थापना की थी, यह एक गैर लाभकारी संगठन है जिसका लक्ष्य है गुणवत्तायुक्त सार्वभौमिक शिक्षा को बढ़ावा देना है, यह संगठन आज भी भारत के लगभग 13 लाख सरकारी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति के लिए काम करता है। यह संगठन आज कर्नाटक, उत्तराखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पांडिचेरी, आंध्र प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश की सरकारों के साथ मिलकर कार्य कर रहा है। वर्ष 2010 में, अजीम प्रेमजी ने देश में स्कूली शिक्षा में सुधार के लिए लगभग 2 अरब डॉलर दान देने का वचन दिया था। भारत में आजतक का यह सबसे बड़ा दान माना जाता है, कर्नाटक विधान सभा के अधिनियम के तहत अजीम प्रेमजी के नाम से एक यूनिवर्सिटी की स्थापना भी हुई है।

पुरस्कार और सम्मान –

अजीम प्रेमजी को अभी तक कई सारे पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हो चुके है, जिनके बारे में जानकारी आप नीचे जान सकते है। बिज़नेस की दुनिया में अजीम प्रेमजी को एक महानतम उद्यमियों में से एक कहा गया है।

  • वर्ष 2000 में मणिपाल अकादमी ने अजीम प्रजी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया था।
  • वर्ष 2005 में भारत सरकार ने अजीम प्रजी को पद्म भूषण से सम्मानित किया था।
  • वर्ष 2006 में ‘राष्ट्रीय औद्योगिक इंजीनियरिंग संस्थान, मुंबई, द्वारा प्रजी को लक्ष्य बिज़नेस विजनरी से सम्मानित किया गया।
  • वर्ष 2011 में इनको देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित किया गया था।
  • वर्ष 2013 में अजीम को ‘इकनोमिक टाइम्स अचीवमेंट अवार्ड’ दिया गया था।
  • वर्ष 2015 में मैसोर विश्वविद्यालय ने अजीम प्रेमजी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया था।

अजीम प्रेमजी से जुडी रोचक जानकारी – (Azim Premji Biography in Hindi)

  • वर्ष 1980 में अजीम प्रेमजी आईटी की दुनिया में अपना कदम रखे थे।
  • वर्ष 1982 में इन्होने अपनी कंपनी का नाम ‘विप्रो प्रोडक्ट्स लिमिटेड’ से बदलकर ‘विप्रो लिमिटेड’ कर दिया था।
  • अजीम प्रेमजी वर्ष 1999 से 2005 तक भारत के सबसे धनी ब्यक्ति रहे।
  • वर्तमान में यह भारत के एक अच्छे बिजनेसमैन है।
  • यह एक लोकोपयोगी ब्यक्ति है, लोक कल्याणकारी काम हमेशा करते है, कई फाउंडेशन को यह दान भी करते है अजीम प्रेमजी।

Azim Premji Biography in Hindi से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी?

इनका जीवन परिचय भी पढ़ें

भारत के सबसे आमिर उद्योगपति मुकेश अंबानी का जीवन परिचय
उद्योगपति सुनील मित्तल की जीवनी
उद्योगपति गौतम अडानी का जीवन परिचय

Sunil Mittal Biography in Hindi – उद्योगपति सुनील मित्तल की जीवनी

Sunil Mittal Biography in Hindi – भारत के सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel के अध्यक्ष सुनील मित्तल भारतीय मूल के एक प्रमुख व्यवसायी हैं। इनका जन्म 23 October 1957 को लुधियाना पंजाब, भारत में हुआ था। अपने अच्छे कर्म और मेहनत के बल पर यह आज एक बहुत बड़े बिजनेसमैन है भारत में इनका स्थान 8 वे सबसे धनी ब्यक्ति के रूप में देखा जाता है। (Sunil Bharti Mittal,  net worth, Age, Wife, Biography & More)

सुनील मित्तल के पिता का नाम सैट पॉल मित्तल है और माता का नाम ललिता मित्तल है इनके दो भाई भी है, जिनके बारे में आप संछेप में जानकारी ले सकते है। इनकी पत्नी का नाम Nyna Mittal है। इनके दो बेटे और एक बेटी भी है। सुनील मित्तल ने अपना पहला बिज़नेस 18 साल की उम्र में वर्ष 1976 में स्टार्ट किया था। मित्तल का पहला व्यवसाय पड़ोस के बाइक उत्पादकों के लिए क्रैंकशाफ्ट बनाना था।

Sunil Mittal Biography in Hindi – (संछेप में)

Sunil Mittal Biography in Hindi

  • नाम – सुनील भारती मित्तल
  • उपनाम – सुनील
  • जन्म – 23 October 1957
  • जन्म स्थान – लुधियाना पंजाब, भारत
  • प्रोफेशन – भारतीय Billionaire Entrepreneur, CEO of Bharti Enterprises
  • पिता का नाम – सैट पॉल मित्तल
  • माता का नाम – ललिता मित्तल
  • भाई – राजन मित्तल, राकेश भारती मित्तल
  • शिक्षा – Bachelor of Arts and Science
  • पसंदीदा भोजन – Pizza, Italian Foods
  • पसंदीदा नेता – नरेंद्र मोदी
  • पत्नी – Nyna Mittal
  • बेटा- केविन भारती मित्तल और शर्विन भारती मित्तल
  • बेटी – Eiesha Mittal
  • कुल सम्पति – US$11.6 billion (May 2020)
  • पसंदीदा कार – Mercedes Benz
  • Sunil Mittal Company WebsiteBharti Enterprises Official

सुनील मित्तल की प्रांरभिक शिक्षा

सुनील मित्तल की प्रांरभिक शिक्षा Wynberg Allen School in Mussoorie में हुई थी उसके बाद यह Scindia School at Gwalior में पढ़ाई किये थे बाद में यह Harvard Business School,Boston, Massachusetts (USA), से अपनी पढ़ाई पूरी किये, बताया जाता है की कॉलेज की पढ़ाई इन्होंने Punjab University, Chandigarh और Arya College, Ludhiana,से की थी। सुनील मित्तल Arts and Science में बैचलर डिग्री है।

सुनील मित्तल का बिज़नेस कैरियर –

सुनील मित्तल ने 18 वर्ष के उम्र में ही बिज़नेस की दुनिया में आ गए थे,  उन्होंने सबसे पहले वर्ष 1976 में बाइक उत्पादकों के लिए क्रैंकशाफ्ट का बिज़नेस स्टार्ट किया था उसके बाद वो आगे के बिज़नेस में आये। बाद में इन्होंने Bharti Foundation नाम की एक संस्था बनाई जो बहुत सारे सामाजिक कार्य भी करती है जैसे मध्य प्रदेश में 50 से अधिक स्कूलों का समर्थन, भारती स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के निर्माण के लिए IIT Delhi को 200 Million से अधिक राशि की सहायता देना आदि।

सुनील भारती मित्तल की परिकल्पना 23 अक्टूबर 1957 को की गई थी, जिसे आज भारतीय टेलीकॉम संगठन का किंग भी कहा जाता है। मित्तल भारती सभा के प्रशासक और देखरेख के कार्यकारी हैं, जो एयरटेल के सबसे बड़े GSM आधारित Cell Phone लाभ का दावा करते हैं।

सुनील मित्तल को बिज़नेस बिरासत में नहीं मिला है वो खुद अपनी कड़ी मेहनत और लगन से उसको इस मुकाम तक लाये है आज भारत ही नहीं वरन पूरी दुनिया में यह एक नामी बिज़नेस मैन के रूप में देखे जाते है।

सुनील मित्तल सम्मान और पुरस्कार –

  • Best Asian Telecom CEO, Telecom Asia Awards, 2005
  • Best C.E.O, India, Institutional Investor, 2005
  • वर्ष 2006 में इनको Fortune Magazine की तरफ से Asia Businessman of the Year अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  • वर्ष 2007 में इनको पदम् भूषण सम्मान भी मिल चूका है।
  • NDTV Business Leader अवार्ड्स से भी सम्मनित हो चुके है मित्तल
  • वर्ष 2008 में इनको GSM Association’s chairman’s अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  • वर्ष 2018 में इनको श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी कटरा जम्मू एंड कश्मीर से Honoris Causa Doctorate of Sciences (D.Sc.) की उपाधि भी मिल चुकी है।

सुनील मित्तल से जुडी रोचक जानकारी – (Sunil Mittal Biography in Hindi)

  • मौजूदा समय में सुनील मित्तल भारत के 8 वे सबसे धनी ब्यक्ति है।
  • मित्तल को भारत में सेलुलर क्रांति के पीछे के मुख्य चेहरा बताया जाता है।
  • मित्तल साहब भारतीय मूल के एक प्रमुख व्यवसायी हैं।
  • Sunil Mittal भारतीय उद्योगपति, समाज सेवी तथा भारत के सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel के अध्यक्ष हैं।
  • बताया जाता है की सुनील एक पंजाबी अग्रवाल परिवार में पैदा हुए।
  • Sunil Bharti Mittal is Chairman at Bharti Airtel Ltd

Sunil Mittal Biography in Hindi से जुडी जानकारी कैसी लगी?

इनकी जीवनी भी पढ़ें

मुकेश अंबानी का जीवन परिचय
उद्योगपति गौतम अडानी का जीवन परिचय

Gautam Adani Biography in Hindi – उद्योगपति गौतम अडानी का जीवन परिचय

Gautam Adani Biography in Hindi – किसी ज़माने में स्कूटर से चलने वाले गौतम अडानी कैसे हुए दुनिया के अरबपति में शामिल?

जमीन पर रहने वाला असफल ब्यक्ति कभी नजर नहीं आता, कहा जाता है की उगते सूरज को हर कोई सलाम करता है, ऐसी ही एक कामयाब सख्सियत का नाम है गौतम अडानी, जो एक माध्यम परिवार में जन्मे और अपने कर्मों से दुनिया के अरबपतियों में नाम दर्ज करवाया। कभी घर की माली हालात अच्छी नहीं थी आज दुनिया के दौलतमंद लोगों में नाम शुमार है।

गौतम अडानी का जन्म 24 जून 1962 को अहमदाबाद (गुजरात) के एक गुजराती जैन परिवार में हुआ था। अपने सात भाई – बहनों में अडानी के पिता आजीविका के लिए थराड़ कस्बे से गुजरात के उत्तरी हिस्से में आ बसे थे। गौतम अडानी के पिता का नाम शांतिलाल अदानी, और माता का नाम शांताबेन अदानी है, इनकी पत्नी का नाम प्रीति अदानी है इनकी दो संताने है। आज अडानी कहते है – की आज मेरे पास चार से ज्यादा हेलिकॉप्‍टर है जिनका इस्तेमाल गुजरात में मुख़्यमंत्री भी करते है जिसके लिए वो इसका भुगतान भी करते है। एक वो समय था और एक यह भी समय है इसलिए कहा जाता है की अच्छा काम करने से सफलता जरूर मिलती है।

बताया जाता है की गौतम अडानी बचपन से ही बिज़नेस में ध्यान देते थे वो जब छोटे थे तभी से सोच लिए थे की वो भी एक दिन बड़े होकर के बहुत आमिर बिजनेसमैन बनेगे समय की ऐसी चाल की वो आज सफल भी हो गए।

Gautam Adani Biography in Hindi – संछिप्त जीवन परिचय

Gautam Adani Biography in Hindi

  • नाम – गौतम अदानी
  • पूरा नाम – गौतम शांतिलाल अडानी
  • प्रोफेशन – Chairman, Founder of Adani Group
  • जन्म – 24 जून 1962
  • जन्म स्थान – अहमदाबाद, गुजरात भारत
  • घर का पता – Ahmedabad, India
  • House/Estate – Palatial Bungalow at Sarkhej-Gandhinagar Highway Plot no. 83, Sector 32, Gurgaon
  • पिता – शांतिलाल अदानी
  • माता – शांताबेन अदानी
  • स्कूली शिक्षा – Sheth Chimanlal Nagindas Vidyalaya School, Ahemdabad, India
  • कॉलेज/यूनिवर्सिटी – Gujarat University, India
  • योग्यता – Started Bachelors in Commerce (Dropped Out in 2nd Year)
  • पत्नी/पति – प्रीति अदानी (Dental Surgeon, Managing Trustee in the Adani Group of Companies)
  • Children – (2) Karan Adani (CEO of Adani Ports and SEZ), Jeet Adani
  • Hobbies – Aviation, Reading books
  • कुल सम्पति – 1070 Cr. USD (as in May 2020)

अडानी की पसंदीदा चीजें – (Gautam Adani Biography in Hindi)

  • भोजन – Gujarati Cuisines like Khaman Dhokhla
  • पसंदीदा कार – Red Ferrari, BMW, Ferrari, Limousines
  • Jets Collection – 2009 Bombardier Challenger 605, A 2013 Embraer Legacy 650, A 2007 Hawker 850XP
  • पसंदीदा नेता – नरेंद्र मोदी (PM Govt of India)

अडानी भारत के एक बहुत बड़े बिजनेसमैन है इनका एक्सपोर्ट का बिज़नेस है, देश की सबसे बड़ी एक्सपोर्ट कंपनी इन्हीं की है पूरे भारत में इनका बिज़नेस फैला है कई सारी कंपनियां है अडानी के पास अभी हाल ही में अडानी ग्रुप ने उत्तर प्रदेश में 35 हजार करोड़ का निवेश किया है। ऐसे ही तमान बिज़नेस है अडानी के पास जिसकी वजह से वो एक धनी बिजनेसमैन है। अडानी ने वर्ष 2005 में बीचक्रॉफ्ट जेट और 2008 में हॉकर जेट ख़रीदा था।

अडानी ग्रुप प्रोजेक्ट एंड कंपनी

  • Adani Power Ltd(APL) thermal power plant
  • Adani Group
  • Mundra port project
  • logistics, power, energy, agriculture
  • Adani Vidya Mandir
  • Adani Foundation in Gujarat, Maharashtra, Rajasthan, Himachal Pradesh, Chattisgarh, Orissa, and Madhya Pradesh.

अदानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदानी आज के समय में 10 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं और अहमदाबाद के अरबपतियों में शुमार हैं। इनके बारे में और इनकी कंपनी, बिज़नेस के बारे में आये दिन टीवी पर न्यूज़ आते रहते है की कैसे इन्होंने लोगों के लिए इतना कुछ किया है आज लाखों लोग इनके कंपनी में काम करते है कितने लोगों को यह रोजगार दिए है।

अडानी ग्रुप के चैयरमेन गौतम जी आज भारत के उन गिने-चुने कामयाब उद्योगपतियों में एक हैं।

Gautam Adani Twitter

Gautam Adani Biography in Hindi से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी ?

गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई के बारे में भी जाने

Mukesh Ambani Biography In Hindi – मुकेश अंबानी का जीवन परिचय

Mukesh Ambani Biography In Hindi – मुकेश अम्बानी भारत के सबसे आमिर ब्यक्ति, भारतीय उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक हैं। जिनका जन्म 19 अप्रैल, 1957 में यमन के अदेन शहर में धीरुभाई अम्बानी और कोकिलाबेन अम्बानी के घर हुआ था।

इनके छोटे भाई का नाम अनिल अम्बानी है और इनकी दो बहनें है, दीप्ती सल्गओंकर और नीना कोठारी, 1970 के दशक में अम्बानी का परिवार मुंबई में एक 2 कमरे के मकान में रहता था। बाद में धीरूभाई ने मुंबई के कोलाबा क्षेत्र में एक 14 मंजिल ईमारत (सी विंड) खरीद लिया जहाँ सब लोग रहने लगे। अम्बानी के परिवार का सम्बन्ध गुजरात के मोध बनिया समुदाय से है। (Mukesh Ambani Biography, House, Net Worth In Hindi)

Mukesh Ambani Biography In Hindi -(संछिप्त परिचय)

Mukesh Ambani Biography In Hindi

  • नाम – मुकेश अम्बानी
  • उपनाम – मुकु
  • जन्म – 19 अप्रैल, 1957 में यमन के अदेन शहर में
  • पिता का नाम (Father’s Name) – धीरूभाई अंबानी
  • माता का नाम (Mother’s Name) – कोकिला बेन अंबानी
  • नागरिकता – भारतीय
  • गृह नगर – मुंबई
  • स्कूल का नाम – हिल ग्रेंज हाई स्कूल, पेडर रोड, मुंबई
  • शिक्षा – बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग, MBA
  • धर्म – हिन्दू
  • घर का पता (Home Address) – एंटीलिया ,दक्षिण मुंबई
  • पत्नी का नाम (Wife’s Name) – नीता अंबानी
  • सन्तानईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अंनत अंबानी
  • बहू का नाम (Daughter In Laws) – श्लोका मेहता
  • दामादआनंद परिमल
  • भाषा का ज्ञान (Language) – हिंदी, अंग्रेजी
  • पेशा (Occupation) – भारतीय व्यवसायी (Indian Businessmen)और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सीईओ (CEO)और अध्यक्ष
  • उपलब्धि – एशिया के सबसे अमीर व्यापारी
  • कुल संपत्ति (Net Worth) – 6.58 lakh Cr.
  • मुकेश अम्बानी के बारे में सुच कुछ आधिकारिक वेबसाइट पर

मुकेश अम्बानी की  स्कूली शिक्षा –

मुकेश अम्बानी शुरू में मुंबई के पेद्दर रोड स्थित हिल ग्रान्ज हाई स्कूल से अपनी 10वी की परीक्षा पास की, यहाँ मुकेश के करीबी मित्र आनंद जैन उनके सहपाठी थे साथ में इनके छोटे भाई भी इसी स्कूल में पढ़ते थे। उसके बाद अम्बानी ने ‘इंस्टिट्यूट ऑफ़ केमिकल टेक्नोलॉजी, माटुंगा’से केमिकल इंजीनियरिंग ऑफ़ बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग की पढाई किये, उसके बाद वो एम.बी.ए. करने के लिए स्तान्फोर्ड विश्वविद्यालय चले गए और वहां जाकर उन्होंने अपना दाखिला लिया। एक साल के बाद ही उन्होंने बिज़नेस में अपने पिता की हेल्प करने के लिए पढाई छोड़ दी थी।

कैरियर Mukesh Ambani Biography In Hindi

जब मुकेश अम्बानी MBA की पढाई विदेश में कर रहे थे उसी समय वर्ष 1980 में जब Indira Gandhi Govt ने PFY (पॉलिएस्टर फिलामेंट यार्न) का निर्माण निजी क्षेत्र के लिए खोला तब इसमें बहुत सारी कंपनी ने टेंडर डाला मगर सफलता रिलायंस को मिली। पी.एफ.वाई. (पॉलिएस्टर फिलामेंट यार्न) कारखाने के निर्माण के लिए धीरूभाई ने मुकेश को पढाई के बीच में ही वापस बुला लिया। उसके बाद मुकेश अम्बानी इस काम में जी जान से लग गए और इसमें उन्होंने बहुत बड़ी सफलता पायी। इसपर एक मूवी भी बनी है जिसका नाम गुरु है उसमे इनके बारे में पूरा दिखाया गया है।

मुकेश अम्बानी ने जामनगर (गुजरात) में बुनियादी स्तर की World की सबसे बड़ी पेट्रोलियम रिफायनरी की स्थापना करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 2010 में इस रिफायनरी की क्षमता 660,000 बैरल प्रति दिन थी, रिफायनरी में पेट्रोकेमिकल, पावर जेनरेशन, पोर्ट तथा सम्बंधित आधारभूत ढांचा है। अम्बानी के नेतृत्व में ही रिलायंस ने India के सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनियों में से एक ‘रिलायंस इन्फोकॉम लिमिटेड’(अब रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड) की स्थापना की गयी।

अभी कुछ वर्ष पूर्व में रिलायंस ने एक बार फिर Jio के माध्यम से दूरसंचार के क्षेत्र में कदम रखा जिसमे उसको अपार सफलता मिली जिसके बाद जिओ कंपनी ने खूब नाम कमाया, आज भी जिओ इतना फेमस है जी हर किसी के पास इसका सिम जरूर होता है इसने कम्युनिकेशन के सेक्टर में तहलका मचा दिया रिलायंस की जिओ कंपनी आज पूरे भारत में छा गयी है, इस सफलता का श्रेय मुकेश अम्बानी को ही जाता है।

मुकेश अम्बानी का बंगला/मकान – एंटीलिया

मुकेश अम्बानी का घर मुंबई में है जिसका नाम है “एंटीलिया” 27 मंजिली यह घर दुनिया के सबसे अच्छे मकानों में से एक माना जाता है भारत में तो यह सबसे कीमती माना जाता है दुनिया में भी इसको सबसे महंगा मकान माना जाता है, इसकी देख रेख के लिए 600 कर्मचारी रखें गए है। पौराणिक टापू के नाम पर इसका नाम एंटीलिया रखा गया है।

मुकेश अम्बानी सम्मान और पुरस्कार –

  • NDTV द्वारा वर्ष 2007 का ‘बिज़नसमैंन ऑफ़ द ईयर चुने गया
  • USIBC ने वाशिंगटन में मुकेश अम्बानी को 2007 में “ग्लोबल विज़न” लीडरशिप अवार्ड दिया
  • Oct 2004 में Total Telecom ने दूरसंचार के क्षेत्र में सबसे प्रभावशाली व्यक्ति के तौर पर मुकेश अम्बानी को वर्ल्ड कम्युनिकेशन अवार्ड दिया
  • फोर्च्यून पत्रिका के अगस्त 2004 अंक में सबसे शक्तिशाली कारोबारियों की एशिया पॉवर 25 सूचि में मुकेश को 13वां स्थान मिला

मुकेश अम्बानी से जुडी  रोचक जानकारी  – (Mukesh Ambani Biography In Hindi)

  • वर्तमान समय में मुकेश अम्बानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी के रूप में कार्य कर रहे हैं।
  • इनकी कुल सम्पति इतनी है की ये २० दिन तक पूरे भारत का खर्चा उठा सकते है।
  • यह एक कामयाब व्यापारी होने के साथ साथ कई तरह की चैरिटी से भी जुड़े हुए हैं।
  • अंबानी को इनका व्यापार इनके पिता से विरासत में मिला, कड़ी मेहनत और लगन के साथ मुकेश ने इसको आज दुनिया की बुलंदियों पर पंहुचा दिया।
  • 18 वर्ष की आयु में ही मुकेश अम्बानी अपने पिता के साथ मिलकर उनका व्यापार संभालने लगे थे।
  • इनकी कंपनी एनर्जी, पेट्रोकेमिकल्स, टेक्सटाइल्स, नेचुरल रिसोर्सेज, टेक्सटाइल्स और टेलीकम्युनिकशन्स के सेक्टर में काम कर रही है।
  • वर्ष 2002 में धीरूभाई के निधन होने के बाद इनकी कंपनी ‘रिलाइंस’ को दो ग्रुप में बांट दिया गया था।
  • वर्ष 2005 में मुकेश अंबानी अपनी कंपनी के चेयरमैन और एमडी बने थे, वर्तमान में भी वो इसी पद पर है।
  • वर्ष 2016 में मुकेश अंबानी की कंपनी ने टेलीकम्युनिकेशन के क्षेत्र से जुड़ी जियो कंपनी (Jio Company) को शुरु किया था।
  • वर्ष 2014 में मुकेश अम्बानी को दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों की फोर्ब्स सूची में 36वां स्थान मिला।
  • मुकेश अम्बानी के घर की कीमत लगभग 12000 करोड़ बताई जाती है।
  • इनके पास अपना खुद का चार्टर प्लेन है जिनके नाम इस प्रकार है – बोइंग बिजनेस जेट 2, फाल्कन 900EX, एयरबस 319 कॉरपोरेट जेट 3
  • यह इतने आमिर होने के बाद भी एक साधारण आदमी की तरह ही रहते है इनको वाइट शर्ट और काली पेंट बहुत पसंद है अधिकतर ऐसी ड्रेस में ही इनको देखा जाता है। भारत में यही एक मात्र ऐसे व्यापारी हैं, जिन्हें सरकार द्वारा जेड सिक्योरिटी दी गई है।

Mukesh Ambani Biography In Hindi, से जुडी जानकारी कैसी लगी ?

Sundar Pichai Biography in Hindi सुंदर पिचाई जीवन परिचय

Sundar Pichai Biography in Hindi – सुंदर पिचाई दुनिया के टॉप CEO में से एक माने जाते है, यह भारत में जन्मे अमेरिकी मूल के नागरिक है। इस समय ये दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी गूगल के वर्तमान CEO है जो दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले CEO माने जाते है। पिचाई ने गूगल सीईओ का पद ग्रहण 2 अक्टूबर, 2015 को किया। 3 Dec 2019 को वह अल्फाबेट के सीईओ बन गए।

Sundar Pichai Biography in Hindi सुंदर पिचाई जीवन परिचय –

sundar pichai biography in hindi

प्रारंभिक जीवन –

सुंदर पिचाई का जन्म 12 जुलाई 1972 में तमिल नाडु की राजधानी चेन्नई में एक तमिल परिवार में हुआ था। पिता का नाम रघुनाथ पिचाई और माता का नाम लक्ष्मी है। इनके पिता जी ब्रिटिश कंपनी ‘जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी’ (जी.इ.सी.) में वरिष्ठ इलेक्ट्रिकल इंजिनियर थे, सुन्दर का बचपन मद्रास के अशोक नगर में बिता। इन्होने 10वी और 12वी की पढाई चेन्नई से ही की थी। इनके स्कूल का नाम जो अशोक नगर स्थित जवाहर विद्यालय था।

संछिप्त जीवन परिचय –

नाम – पिचाई सुंदर राजन
जन्म – 12 July 1972 (47 Years)
जन्म स्थान – मदुरै, तमिलनाडु, भारत
पिता का नाम – रघुनाथ पिचाई
माता का नाम – लक्ष्मी
शिक्षा – IITian, MBA, Engineering in Master of Science
पत्नी का नाम – अंजलि
बच्चे – 2
ब्यवसाय – अमेरिकी व्यवसायी, Google CEO, अल्फाबेट कंपनी के सीईओ
Official Twitter – Visit Here

सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) – शिक्षा

10वी और 12वी अपने गृह नगर से पास करने के बाद सुंदर पिचाई ने आई.आई.टी. खरगपुर (पश्चिम बंगाल) में दाखिला लिया और मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की। उसके बाद वहां के कुछ प्रोफेसर ने उनको स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से Ph.D करने की सलाह दी पर सुन्दर ने MS और MBA किया। उन्होंने स्तान्फोर्ड विश्वविद्यालय से ‘मटेरियल साइंसेज एंड इंजीनियरिंग’ में Master of Science किया और पेनसिलवेनिया University के ‘व्हार्टन स्कूल’ से प्रबंधन (MBA.) की शिक्षा ग्रहण की।

पढाई पूरी करने के बाद सुंदर पिचाई एप्लाइड मैटेरियल्स’ में इंजीनियरिंग और प्रोडक्ट मैनेजमेंट में कार्य किया। बाद में उन्होंने मैकिंसे एंड कंपनी में मैनेजमेंट कंसल्टिंग में भी काम किया। उसके बाद 2004 में गूगल में कैरियर की शुरुआत की, गूगल कंपनी में उनको ‘उत्पाद प्रबंधन’ और ‘नई खोजों और नए विचारों’ से सम्बंधित कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गयी। इसके बाद उन्होंने गूगल क्रोम, क्रोम ओ.एस. और गूगल ड्राइव जैसे उत्पादों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। फिर बाद में वो गूगल मैप्स (google max) और जी मेल (Gmail) जैसे महत्वपूर्ण उत्पादों के ऐप्लीकेशन डेवलपमेंट में भी अच्छा काम किये।

इसे भी देखें – 

अमिताभ बच्चन का जीवन परिचय

MS Dhoni Biography In Hindi

19 Nov 2009 में सुन्दर पिचाई Chrome OS. का प्रदर्शन किया और उसके बाद Chrome Book को सन 2011 में जांच व् परिक्षण के लिए उतारा गया। जांच और परिक्षण के बाद वर्ष 2012 में इसे ग्राहकों के लिए उतारा गया। May 2010 में पिचाई ने गूगल के New Video कोडेक VP8 के ओपेन सोर्सिंग का ऐलान किया। गूगल के इस विडियो कोडेक ने एक नया विडियो फॉर्मेट WebM प्रस्तुत किया।

March 2013 में एंड्राइड भी सुन्दर पिचाई के अंतर्गत आने वाले Products में शामिल हो गया। पहले यह एंडी रुबिन के प्रबंधन में हो रहा था। उसी समय गूगल के Google CEO का पद खाली होने वाला था, गूगल के प्रबंधन ने सुन्दर पिचाई को अगला CEO बनाने का सोचा, 24 Oct 2014 को गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज ने पिचाई को उत्पाद प्रमुख बनाने की घोषणा की थी।

पिचाई अपने New Post को अल्फाबेट इंक के स्थापना के बाद संभालेंगे। अल्फाबेट इंक अब Google के सभी Products and Company की Holding Company होगी जिसके CEO (मुख कार्यकारी अधिकारी) लैरी पेज होंगे।

व्यक्तिगत जीवन – (sundar pichai biography in hindi)

पिचाई ने IIT खड़गपुर के कॉलेज मेट अंजलि के साथ विवाह किया। वर्तमान में पिचाई दंपत्ति के दो बच्चे हैं। इस समय पिचाई अमेरिका में रहते है। इनको अमेरिकी व्यवसायी के नाम से भी जाना जाता है।

सुन्दर पिचाई से जुडी कुछ और जानकारी -(sundar pichai biography in hindi)

सुन्दर पिचाई 13 March 2013 को एंडरोइड के परियोजना से जुड़े।
पिचाई April 2011 से 30 July 2013 तक जीवा सॉफ्टवेयर के निर्देशक बने थे।
सुन्दर 2004 में गूगल में आए।
गूगल क्रोम को डेवेलप किया।
पिचाई गूगल ड्राइव परियोजना पर भी बहुत सारा काम किये।
मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर से अपनी बैचलर डिग्री अर्जित की
3 Dec, 2019 को वह अल्फाबेट के सीईओ बन गए।
पिचाई को Indian American के नाम से भी जाना जाता है।

पिचाई के बारे में और जानकारी –

Sundar Pichai Salary – पिचाई साल भर में $2 million Dollor सैलरी लेते है जो दुनिया के सबसे ज्यादा है।
Pichai Education – IITian, MBA, Engineering in Master of Science
Sundar Pichai Net Worth – around 220 million USD (1409 crores INR)
Sundar Pichai Wife – Anjali Pichai
Pichai House – shockingly modest’ Los Altos Hills home
Sundar Pichai Age – 47 Years
Sundar Pichai Salary In INR – 1409 Crores Yearly (sundar pichai salary in rupees)
Pichai Linkedin – Linkedin Biography
Sundar Pichai Family – माता पिता, पत्नी और 2 बच्चे (पत्नी और 2 बच्चे के साथ पिचाई अमेरिका में रहते है)
Sundar Pichai Quotes in Hindi – अपनी सीमाओ से निकलकर आगे बढिए।
Sundar Pichai Salary Per Day – लगभग $20,000 Dollor
Who Is Sundar Pichai? – Google CEO

Also Read: Sundar Pichai Wiki

Sundar Pichai Biography in Hindi, से जुडी जानकारी आप को कैसी लगी ?