Sunil Mittal Biography in Hindi – उद्योगपति सुनील मित्तल की जीवनी

By | June 11, 2020

Sunil Mittal Biography in Hindi – भारत के सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel के अध्यक्ष सुनील मित्तल भारतीय मूल के एक प्रमुख व्यवसायी हैं। इनका जन्म 23 October 1957 को लुधियाना पंजाब, भारत में हुआ था। अपने अच्छे कर्म और मेहनत के बल पर यह आज एक बहुत बड़े बिजनेसमैन है भारत में इनका स्थान 8 वे सबसे धनी ब्यक्ति के रूप में देखा जाता है। (Sunil Bharti Mittal,  net worth, Age, Wife, Biography & More)

सुनील मित्तल के पिता का नाम सैट पॉल मित्तल है और माता का नाम ललिता मित्तल है इनके दो भाई भी है, जिनके बारे में आप संछेप में जानकारी ले सकते है। इनकी पत्नी का नाम Nyna Mittal है। इनके दो बेटे और एक बेटी भी है। सुनील मित्तल ने अपना पहला बिज़नेस 18 साल की उम्र में वर्ष 1976 में स्टार्ट किया था। मित्तल का पहला व्यवसाय पड़ोस के बाइक उत्पादकों के लिए क्रैंकशाफ्ट बनाना था।

Sunil Mittal Biography in Hindi – (संछेप में)

Sunil Mittal Biography in Hindi

  • नाम – सुनील भारती मित्तल
  • उपनाम – सुनील
  • जन्म – 23 October 1957
  • जन्म स्थान – लुधियाना पंजाब, भारत
  • प्रोफेशन – भारतीय Billionaire Entrepreneur, CEO of Bharti Enterprises
  • पिता का नाम – सैट पॉल मित्तल
  • माता का नाम – ललिता मित्तल
  • भाई – राजन मित्तल, राकेश भारती मित्तल
  • शिक्षा – Bachelor of Arts and Science
  • पसंदीदा भोजन – Pizza, Italian Foods
  • पसंदीदा नेता – नरेंद्र मोदी
  • पत्नी – Nyna Mittal
  • बेटा- केविन भारती मित्तल और शर्विन भारती मित्तल
  • बेटी – Eiesha Mittal
  • कुल सम्पति – US$11.6 billion (May 2020)
  • पसंदीदा कार – Mercedes Benz
  • Sunil Mittal Company WebsiteBharti Enterprises Official

सुनील मित्तल की प्रांरभिक शिक्षा

सुनील मित्तल की प्रांरभिक शिक्षा Wynberg Allen School in Mussoorie में हुई थी उसके बाद यह Scindia School at Gwalior में पढ़ाई किये थे बाद में यह Harvard Business School,Boston, Massachusetts (USA), से अपनी पढ़ाई पूरी किये, बताया जाता है की कॉलेज की पढ़ाई इन्होंने Punjab University, Chandigarh और Arya College, Ludhiana,से की थी। सुनील मित्तल Arts and Science में बैचलर डिग्री है।

सुनील मित्तल का बिज़नेस कैरियर –

सुनील मित्तल ने 18 वर्ष के उम्र में ही बिज़नेस की दुनिया में आ गए थे,  उन्होंने सबसे पहले वर्ष 1976 में बाइक उत्पादकों के लिए क्रैंकशाफ्ट का बिज़नेस स्टार्ट किया था उसके बाद वो आगे के बिज़नेस में आये। बाद में इन्होंने Bharti Foundation नाम की एक संस्था बनाई जो बहुत सारे सामाजिक कार्य भी करती है जैसे मध्य प्रदेश में 50 से अधिक स्कूलों का समर्थन, भारती स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के निर्माण के लिए IIT Delhi को 200 Million से अधिक राशि की सहायता देना आदि।

सुनील भारती मित्तल की परिकल्पना 23 अक्टूबर 1957 को की गई थी, जिसे आज भारतीय टेलीकॉम संगठन का किंग भी कहा जाता है। मित्तल भारती सभा के प्रशासक और देखरेख के कार्यकारी हैं, जो एयरटेल के सबसे बड़े GSM आधारित Cell Phone लाभ का दावा करते हैं।

सुनील मित्तल को बिज़नेस बिरासत में नहीं मिला है वो खुद अपनी कड़ी मेहनत और लगन से उसको इस मुकाम तक लाये है आज भारत ही नहीं वरन पूरी दुनिया में यह एक नामी बिज़नेस मैन के रूप में देखे जाते है।

सुनील मित्तल सम्मान और पुरस्कार –

  • Best Asian Telecom CEO, Telecom Asia Awards, 2005
  • Best C.E.O, India, Institutional Investor, 2005
  • वर्ष 2006 में इनको Fortune Magazine की तरफ से Asia Businessman of the Year अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  • वर्ष 2007 में इनको पदम् भूषण सम्मान भी मिल चूका है।
  • NDTV Business Leader अवार्ड्स से भी सम्मनित हो चुके है मित्तल
  • वर्ष 2008 में इनको GSM Association’s chairman’s अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  • वर्ष 2018 में इनको श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी कटरा जम्मू एंड कश्मीर से Honoris Causa Doctorate of Sciences (D.Sc.) की उपाधि भी मिल चुकी है।

सुनील मित्तल से जुडी रोचक जानकारी – (Sunil Mittal Biography in Hindi)

  • मौजूदा समय में सुनील मित्तल भारत के 8 वे सबसे धनी ब्यक्ति है।
  • मित्तल को भारत में सेलुलर क्रांति के पीछे के मुख्य चेहरा बताया जाता है।
  • मित्तल साहब भारतीय मूल के एक प्रमुख व्यवसायी हैं।
  • Sunil Mittal भारतीय उद्योगपति, समाज सेवी तथा भारत के सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel के अध्यक्ष हैं।
  • बताया जाता है की सुनील एक पंजाबी अग्रवाल परिवार में पैदा हुए।
  • Sunil Bharti Mittal is Chairman at Bharti Airtel Ltd

Sunil Mittal Biography in Hindi से जुडी जानकारी कैसी लगी?

इनकी जीवनी भी पढ़ें

मुकेश अंबानी का जीवन परिचय
उद्योगपति गौतम अडानी का जीवन परिचय

Leave a Reply