Kedar Jadhav Biography in Hindi – क्रिकेटर केदार जाधव का जीवन परिचय

By | June 11, 2020

Kedar Jadhav Biography in Hindi – भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी केदार जाधव का जन्म Mar 26, 1985 को पुणे महाराष्ट्र, भारत में हुआ था, यह भारतीय क्रिकेट टीम में बैट्समेन है, 16 Nov 2014 में JSCA International Stadium Complex से अपनी इंटरनेशनल कैरियर की शुरुआत की थी। इन्होने अपना पहला मैच श्री लंका टीम के साथ डेब्यू किया था। केदार जाधव इनका पूरा नाम केदार महादेव जाधव है, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर है, केदार राइट हैंड के बल्लेबाज और राइट हैंड के स्पिन गेंदबाज भी है।

केदार जाधव महाराष्ट्र, वेस्ट जोन, दिल्ली डेयरडेविल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोची टस्कर्स केरल जैसी टीम में मैच खेल चुके है। यह एक अच्छे बैट्समेन है, टीम में अच्छा खेलते है, अभी इनको क्रिकेट की दुनिया का उभरता हुआ खिलाडी भी कहा जा सकता है।

Kedar Jadhav Biography in Hindi – संछिप्त परिचय

Kedar Jadhav Biography in Hindi

  • वास्तविक नाम – केदार महादेव जाधव
  • वर्तमान नाम – केदार जाधव
  • प्रोफेशन – भारतीय क्रिकेटर
  • जन्म – 26 मार्च 1985
  • जन्म स्थान – पुणे महाराष्ट्र, भारत
  • पिता का नाम – महादेव जाधव
  • माता का नाम – मंदाकिनी जाधव (गृहणी)
  • पत्नी – स्नेहल जाधव
  • संतान – एक बेटी
  • बहन – स्मिता मोरे
  • भाई – लागु नहीं
  • शौक – फिल्में देखना
  • पसंदीदा खिलाडीमास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर
  • पसंदीदा हीरो – सलमान खान
  • पसंदीदा अभिनेत्रीकाजोल
  • कुल सम्पति – 12Cr.
  • केदार ने स्नातक (वाणिज्य) की पढ़ाई की है।

Kedar Jadhav Cricket Career –

  • केदार ने 16 नवंबर 2014 को राँची में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला था।
  • 17 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में इन्होने अपना पहला T20 मैच खेला था।
  • इनके क्रिकेट कोच सुरेंद्र भावे है।
  • 81 नंबर की जर्सी पहनते है केदार।
  • आईपीएल में कई सारी टीम के साथ मैच खेले है केदार।
  • क्रिकेट मैदान पर इनका स्वाभाव शांत रहता है।
  • भारत ए टीम में भी इन्होने काफी मैच खेले है।
  • केदार ने पहली बार अपना एकदिवसीय शतक 4 वनडे मैच खेलने के बाद बनाया था।
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना शतक बनाया है केदार ने।
  •  चतुष्कोणीय श्रृंखला में चार विकेट के साथ जीत हासिल कर चुके है केदार, जिसमे जाधव ने अपनी टूटी हुई कलाई के साथ 73 गेंद पर 78 रन बनाए।
  • गेंदबाज के सिर के ऊपर से जाने वाली बॉल इनको पसंद है।

Kedar Jadhav Biography in Hindi से जुडी जानकारी कैसी लगी?

Leave a Reply