Kuldeep Yadav Biography in Hindi – क्रिकेटर कुलदीप यादव का जीवन परिचय

By | June 11, 2020

Kuldeep Yadav Biography in Hindi – भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव का जन्म 14 दिसंबर 1994 को उन्नाव जिले (उत्तर प्रदेश, भारत) में हुआ था, इनके पिता का नाम श्री राम सिंह यादव (ईंट भट्ठे के मालिक) तथा माता का नाम श्री मती ऊषा यादव है। कुलदीप के क्रिकेटर बनने के सपने को पूरा करने के लिए इनका परिवार कानपूर में बस गया था। कुलदीप ने भी अपने माता पिता के सपनों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी कड़ी मेहनत करके इंडिया टीम में जगह बनायीं एक मध्यम वर्गीय परिवार वाले के बेटे ने समझो बहुत बड़ा काम किया है।

कुलदीप को लोग भारतीय टीम के पहले चाइनामैन गेंदबाज़ भी कहते है। घरेलु क्रिकेट में कुलदीप यादव उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते है। इन्होंने अपने टेस्ट कैरियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाफ 26 मार्च 2017 को की थी। कुलदीप भारतीय क्रिकेट टीम के धीमी गति के गेंदबाज है और इस समय इंडिया टीम में इंटरनेशनल मैच भी खेलते है। (Kuldeep Yadav, age, cricket, family, wife, home & more info)

Kuldeep Yadav Biography in Hindi – (संछेप में)

Kuldeep Yadav Biography in Hindi

  • नाम – कुलदीप यादव
  • क्रिकेट में नाम – चाइनामैन गेंदबाज़
  • प्रोफेशन – भारतीय क्रिकेटर (गेंदबाज)
  • जन्म – 14 दिसंबर 1994
  • जन्म स्थान – उन्नाव, उत्तर प्रदेश, भारत
  • पिता का नाम – श्री राम सिंह यादव (ईंट भट्ठे के मालिक)
  • माता का नाम – श्री मती ऊषा यादव
  • बहन  – Anita Yadav, Anuskha Singh Yadav and Madhu Yadav
  • गृहनगर – कानपुर, उत्तर प्रदेश
  • First ODI – 25 मार्च 2017 को धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
  • जर्सी का नंबर – 23 (भारत), 18 (भारत U -19 टीम)
  • क्रिकेट मैदान पर आक्रामक रहते है कुलदीप।
  • कुल सम्पति 2020 तक – 6Cr.
  • क्रिकेट कोच – कपिल पांडे
  • कुलदीप फुटबॉल मैच देखना, यात्रा करना पसंद करते है।
  • पसंदीदा गेदबाज – शेन वॉर्न।
  • पसंदीदा फुटबाल टीम  – एफसी बार्सिलोना, ब्राजील,
  • पसंदीदा गीत – The Monster (एमिनेम)
  • वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
  • Kuldeep Yadav Instagram

कुलदीप यादव की शुरुआती शिक्षा Karam Devi Memorial Academy World School, Kanpur से हुई थी उसके बाद इन्होंने क्रिकेट में ज्यादा रूचि दिखाई और एक अच्छे क्रिकेटर बन गए कॉलेज की पढ़ाई के बारे में बताया जाता है की कुलदीप कॉलेज नहीं पढ़ें है।

Kuldeep Yadav Cricket Career –

  • 2014 के अंडर -19 विश्व कप में लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण ही कुलदीप चयनकर्ताओं को पसंद आये थे।
  • कुलदीप सेंट्रल ज़ोन, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, उत्तर प्रदेश की तरफ से मैच खेल चुके है।
  • कुलदीप यादव ने अपना पहला वनडे मैच 25 मार्च 2017 को धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
  • इंटरनेशनल टेस्ट और टी20 मैच के बारे में जानकारी ज्ञात नहीं है।
  • चेतन शर्मा और कपिल देव के बाद वह तीसरे भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने ODI मैच में हैट्रिक ली थी।
  • कुलदीप आईपीएल 2012 संस्करण के दौरान मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल किये गए थे मगर मैच नहीं खेल पाए।
  • अगले ही वर्ष कुलदीप को कोलकाता नाइट राइडर्स ने $ 66,000 की राशि के साथ ख़रीदा था, जिसमे यह केवल 3 ही मैच खेले, बताया जाता है की इनकी गेंदबाजी के कारण ही कोलकाता नाइट राइडर्स चैंपियन लीग (सीएलटी 20) के फाइनल में पंहुचा था।
  • सीएलटी 20 में अच्छी गेंदबाजी के दम पर उनका चयन वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज में भारत की राष्ट्रीय टीम में हुआ, मगर किसी कारणवश मैच रद्द हो गया था।
  • कुलदीप ने क्रिकेट कैरियर की शरूआत एक तेज गेंदबाज के रूप में किया था मगर कानपुर में क्रिकेट अकादमी में परीक्षण के दौरान उनके कोच कपिल पांडे की सलाह पर उन्होंने चाइनामैन गेंदबाजी शरू कर दी।
  • हैट्रिक लेने वाले भारत के तीसरे गेदबाज (21 सितम्बर 2017 को कोलकाता के ईडन गार्डन में आस्ट्रेलिया के खिलाफ)

Kuldeep Yadav Biography in Hindi आप को कैसी लगी?

Kuldeep Yadav, age, height, jersey, father, family, career, educational qualification, village से जुडी सभी जानकारी हिंदी में indiabiography.in पर।

क्रिकेटर केदार जाधव का जीवन परिचय

Leave a Reply