Amitabh Bachchan Biography in Hindi – अमिताभ बच्चन की जीवनी

By | June 12, 2020

Amitabh Bachchan Biography in Hindi – अमिताभ बच्चन (अमिताभ हरिवंश राय श्रीवास्तव) बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय नायक (हीरो) है, इनको मिलेनियम हीरो भी कहा जाता है। इस लेख में आप Amitabh Bachchan से जुडी वो सभी जानकारी प्राप्त करेंगे जो आप उनके बारे में जानना चाहते है। अमिताभ को भारत ही नहीं वरन पूरी दुनिया के लोग जानतें है।

Amitabh Bachchan Biography in Hindi – जीवन परिचय

amitabh bachchan biography in hindi

अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश में हुआ था। उनके पिता हरिवंश राय बच्चन एक प्रसिद्ध हिन्दी साहित्यकार थे। इनकी माता तेजी बच्चन, श्यामा (सौतेली माँ) थी। इनके भाई का नाम अजिताभ बच्चन है। अमिताभ का मतलब होता है “ऐसा प्रकाश जो कभी नहीं बुझेगा”।

शिक्षा/पढ़ाई (Education) –

अमिताभ बच्चन की प्रारम्भिक शिक्षा ज्ञान प्रमोधिनी, बॉयज हाई स्कूल, इलाहाबाद उसके बाद उन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की फिर वो कॉलेज की पढाई के लिए शेरवुड कॉलेज, नैनीताल, गए उसके बाद उन्होंने किरोरी मल कॉलेज, नई दिल्ली में पढाई की वो विज्ञान में स्नातक है। पढाई पूरी करने के बाद वो मुंबई चले गए जहाँ से उन्होंने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत की।

Amitabh Bachchan Biography in Hindi संछिप्त जीवन परिचय

अमिताभ बच्चन के बारे में कुछ जरुरी बातें जिनके बारे में आप को जानकारी होनी चाहिए –

  • वास्तविक नाम – अमिताभ हरिवंश राय श्रीवास्तव
  • वर्तमान नाम – अमिताभ बच्चन (मिलेनियम हीरो)
  • उपनाम – बॉलीवुड के मुन्ना, बिग बी, एंग्री यंग मैन, एबी सीनियर, अमित, शहंशाह
  • जन्म (amitabh bachchan birthday) – 11 अक्टूबर 1942 इलाहाबाद (UP) India
  • पिता का नाम – हरिवंश राय बच्चन (प्रसिद्ध हिन्दी साहित्यकार)
  • माता का नाम – तेजी बच्चन
  • लम्बाई (amitabh bachchan height) – 185 Cm 6’1 फीट (amitabh bachchan height in feet)
  • वजन लगभग – 80 KG
  • उम्र amitabh bachchan age – 78 वर्ष (2020)
  • सम्पति amitabh bachchan net worth – $400 मिलियन (लगभग)

घर (House) Amitabh Bachchan House –

जलसा, बी / 2, कपोल हाउसिंग सोसाइटी, वीएल मेहता रोड, जुहू, मुंबई – 400094, महाराष्ट्र, India
पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी 1969 – (amitabh bachchan first movie)

Amitabh Bachchan Family

  • अमिताभ बच्चन
  • जया भादुरी बच्चन (पत्नी), भारतीय राजनीतिज्ञ (पूर्व भारतीय अभिनेत्री)
  • अभिषेक बच्चन (पुत्र)
  • Shweta Bachchan-Nanda (पुत्री)
  • ऐश्वया राय (पुत्रबधु)
  • Aaradhya Bachchan (पोती),

अमिताभ बच्चन इंटरनेट प्रोफाइल –

Amitabh Bachchan Twitter Account

Amitabh Bachchan Blog

Amitabh Bachchan Instagram Profile

Amitabh Bachchan Facebook

फ़िल्मी कैरियर – (Amitabh Bachchan Bollywood Entry)

बताया जाता है की अमिताभ बच्चन जी का फ़िल्मी कैरियर उनकी पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी (1969) से शुरू हुआ, शुरुआती दौर में उनको उतनी सफलता नहीं मिली बाद में उनकी फिल्मों ने धूम मचा दिया और वो एक अच्छे स्टार बनते चले गए।

आनंद, ‘नमक हरम, जंजीर’, शक्ति’ जैसी फिल्मों में उन्होंने एक उत्कृष्ट भूमिका निभाई और वे हिट हो गए। दिलीप कुमार के साथ अपनी श्रेष्ठता सिध्द कर उन्होंने हिंदी सिनेमा पर अपना साम्राज्य स्थापित कर लिया। उसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देना शुरू कर दिया। अमिताभ बच्चन की राजीव गाँधी से अच्छी मित्रता थी साथ में इन्दिरा गाँधी भी उनको बहुत मानती थी। अमिताभ बच्चन कभी एक शिपिंग कम्पनी में नौकरी किया करते थे। इसके अलावा अमिताभ जी ने कई फिल्मों में गाने भी गाये है।

1970 के दशक से 1980 के दशक अमिताभ ने लगभग 100 फिल्मों में काम किया, वह दौर ऐसा था जब सभी निर्देशक उनके साथ काम करना चाहते थे उन्हीं में निर्देशक प्रकाश मेंहरा भी थे, 1982 में कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ के साथ एक घटना घट गयी, उनके पेट में अंदरूनी चोट आई और वो जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे थे, उस समय उनके प्रशंसकों की प्रार्थना रंग लायी और वो ठीक हो गए।

1990 के दशक में अमिताभ का जादू बॉक्स ऑफिस पर चलना बंद हो गया था, बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्मे कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही थी। 1999 में चार फिल्मे फ्लॉप रहीं और उसकी डूबती हुई कंपनी एबीसीएल (ABCL) पर 90 करोड़ से अधिक का ऋण हो गया था जिसके बारे में सोच कर अमिताभ बहुत परेशान हो गए थे। उस समय उन्होंने अपनी कंपनी ABCL में फिल्म मृत्युदाता बनाई और इसके साथ 1997 में बड़े पर्दे पर वापसी की, बाद में 2000 में, उन्होंने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से TV या छोटे परदे पर Host करना शुरू किया। KBC Program आज भी जारी है जिसको अमिताभ बच्चन सर हर साल करते है।

अमिताभ साहब को अपने फ़िल्मी कैरियर में काफी संघर्ष करना पड़ा तब जाकर वो इतने बड़े महानायक बनकर दुनिया के सामने आये, इसके लिए उनको न जाने कितनी मेहनत करनी पड़ी होगी, इसके बारे में उनसे अच्छा और कौन जानता होगा।

अमिताभ बच्चन की हिट फ़िल्में –

  • पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी 1969)
  • आनंद (1970)
  • नमक हराम (1973)
  • जंजीर’ (1973)
  • शक्ति (1982)
  • दिवार (Deewar 1975)
  • शोले(Sholey 1975)
  • मुहबतें (Mohabbatein 2000)
  • बागबान (Baghban 2003)
  • भूतनाथ (Bhoothnath 2008)
  • पा (Paa 2009)
  • भूतनाथ रिटर्न (Bhoothnath Returns 2014)
  • पीकू (Piku 2015)
  • वजीर (Wazir 2016)

पुरस्कार और सम्मान –

  • पदमश्री (2005)
  • पद्म भूषण (2015)
  • फिल्म फेयर पुरस्कार (1992,2005, 2006)
  • राष्ट्रीय पुरस्कार
  • दादा साहब फाल्के पुरस्कार (2019)
  • फिल्म फेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
  • Filmfare Critics Award for Best Actor
  • Zee Cine Award for Best Actor
  • IIFA Award for Best Actor
  • Filmfare Lifetime Achievement Award
  • ITA Award for Best Anchor

अमिताभ बच्चन को ऐसे न जाने कितने अवार्ड मिल चुके है और आज भी उनको अवार्ड मिलते रहते है, बॉलीवुड में इनको जितने अवार्ड और सम्मान मिले है शायद ऐसा किसी और हीरो को मिला हो, ये एक महान कलाकार है इनके जैसा कलाकार शायद ही दुनिया को कभी मिलेगा।

Amitabh Bachchan Biography in Hindi अमिताभ राजनीति में

एक बार इन्होने इलाहाबाद लोक सभा सीट उत्तरप्रदेश से चुनाव लड़ा था, तीन साल बाद इन्होंने अपनी राजनीतिक अवधि को पूरा किए बिना त्याग दिया। इनके भाई का बोफोर्स विवाद में अखबार में नाम आया था जिसकी वजह से इनको कोर्ट भी जाना पड़ा था जिसमे ये निर्दोष पाए गए थे। उस समय मित्र अमरसिंह ने इनकी कंपनी एबीसीएल के फेल हो जाने के कारण आर्थिक संकट के समय इनकी मदद कीं। इसके बाद बच्चन ने अमरसिंह की राजनीतिक पाटी समाजवादी पार्टी को सहयोग देना शुरू कर दिया। उस समय उनकी पत्नी जया बच्चन ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली और राज्यसभा की सदस्या बन गई।

इनके बारे में भी पढ़ें – 

Mahatma Gandhi Jivani in Hindi

APJ Abdul Kalam Jivani Hindi

अमिताभ बच्चन से जुडी कुछ और जानकारी –

  • अभिनय के साथ बच्चन ने पार्श्वगायक, फ़िल्म निर्माता, TV Host और भारतीय संसद के एक निर्वाचित सदस्य भी है।
  • आज भी लोकप्रिय शो “कौन बनेगा करोड़पति” को होस्ट करते है।
  • अमिताभ बच्चन का विवाह अभिनेत्री जया बच्चन से हुआ था।
  • बच्चन पोलियो उन्मूलन अभियान और तम्बाकू निषेध परियोजना में भी अपना सहयोग सरकार को देते है लोगों के बीच जागरूकता लाने का काम करते है।
  • इनको April 2005 में एचआईवी/एड्स और पोलियो उन्मूलन अभियान के लिए यूनिसेफ के द्वारा सद्भावना राजदूत नियुक्त किया गया था।
  • इनकी पहली फिल्म सात हिन्दुस्तानी थी।
  • कुली की शूटिंग के दौरान चोट
  • बच्चन साहब की एक कंपनी है जिसका नाम – अमिताभ बच्चन कारपोरेशन लिमिटेड (ABCL)
  • बच्चन अपनी जबरदस्त आवाज़ के लिए जाने जाते हैं, वे बहुत से कार्यक्रमों में एक वक्ता, पार्श्वगायक रह चुके हैं।
  • आज भी भारत में इनसे बड़ा कलाकार कोई नहीं है, यह एक ऐसे हीरो है जिनको भारत ही नहीं पूरी दुनिया प्यार करती है इनको कामों की पूरी दुनिया सराहना करती है।

आप को Amitabh Bachchan Biography in Hindi कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें।

अभी हाल ही में कोरोना के चलते अमिताभ बच्चन ने 1000 से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को अपने किराये से जहाज द्वारा उनकों उनके घर पहुंचाया।

Leave a Reply