Supriya Pilgaonkar Biography Hindi – सुप्रिया पिलगांवकर (Actress, Film Director, प्रोडूस) एक मशहूर मराठी अभिनेत्री, फिल्म डायरेक्टर और प्रोडूसर है। मराठी सिनेमा की दुनिया में इन्होंने खूब नाम कमाया है, यह कई सारे टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी है, वर्तमान में इनकी उम्र लगभग 52 साल हो गयी है। अभी भी यह सिनेमा और टीवी सीरियल की दुनिया में सक्रिय है।
सुप्रिया पिलगांवकर का जन्म 17 August 1967 को मुंबई महाराष्ट्र, भारत में हुआ था। इन्होने अपनी जीवन में कई सारी मराठी फिल्मों में काम किया बाद में यह कई फिल्मों प्रोडूसर और निर्देशक का भी काम किया उसके बाद यह टीवी की दुनिया में भी कई सीरियल में अपनी भूमिका अदा किया, वर्तमान में यह मुंबई में रहती है। इनके Father, Mother, Brother & Sister के बारे में जानकारी ज्ञात नहीं है।
Supriya Pilgaonkar Biography Hindi संछिप्त परिचय
- वास्तविक नाम – सुप्रिया सबनीस
- उपनाम – सुप्रिया पिलगाओंकर
- प्रोफेशन – अभिनेत्री, प्रोडूसर और डायरेक्टर
- जन्म – 17 August 1967
- जन्म स्थान – मुंबई
- वर्तमान पता – मुंबई, महाराष्ट्र
- Nationality – Indian
- Educational Qualification – Post Graduate (PG)
- Debut Film – Navari Mile Navaryala (1984)
- Debut TV – Kshitij Ye Nahi (1990)
- Hobbies – Cooking, Singing, Watching TV, Listening to Music
- Net Worth – $1-5 Million
- पति – Sachin Pilgaonkar (Actor)
- विवाह वर्ष – 1985
- Daughter – Shriya Pilgaonkar (Actress- b. 1989)
पसंदीदा चीजें –
- ‘Pav Bhaji’, ‘Vada Pav’ सुप्रिया पिलगांवकर को बहुत पसंद है।
- आमिर खान, शाहरुख़ खान और अमिताभ बच्चन इनके पसंदीदा हीरो है।
- रेखा, हेमा मालिनी और ऐश्वर्या राय इनकी पसंद की हीरोइन है।
- अलका याग्निक इनकी पसंद की गायिका है।
- जुहू बीच की सैर करना सुप्रिया पिलगांवकर को पसंद आता है।
- रेड, डार्क, ग्रीन और येलो कलर इनको पसंद है।
सुप्रिया पिलगांवकर का कैरियर –
सुप्रिया पिलगांवकर उर्फ़ सुप्रिया सबनीस से अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत वर्ष 1984 में फिल्म Navari Mile Navaryala से की थी, उसके बाद वर्ष 1990 में सुप्रिया ने टीवी सीरियल Kshitij Ye Nahi में काम किया। इसके बाद इन्होने Tu Tu Main Main’ comedy series में बहुत अच्छा रोल अदा किया था, इस रोल से इनको काफी नाम मिला।
शुरुआती कैरियर में सुप्रिया ने सबसे पहले मराठी फिल्मों में Marathi short plays का रोल किया था।
इन्होने ‘Kabhi Biwi Kabhi Jasoos’, ‘Tu Tota Main Maina’, ‘Sasural Genda Phool’, ‘Dilli Wali Thakur Gurls’, ‘Kuch Rang Pyar Ke Aise Bhi’ जैसे टीवी सीरियल में काम किये है।
‘Nach Baliye- Season 1 ‘और Comedy Ka Maha Muqabala’ में भी इन्होने काम किया है।
वर्ष 2010 में सुप्रिया पिलगांवकर ने Best Actress in a Supporting Role for TV serial ‘Sasural Genda Phool’.के लिए अवार्ड भी पाया है।
Supriya Pilgaonkar Biography Hindi