Hema Malini Biography in Hindi – हेमा मालिनी का सम्पूर्ण जीवन परिचय

By | June 26, 2020

Hema Malini Biography in Hindi – हेमा मालिनी भारत की एक मशहूर अभिनेत्री, फिल्म-निदेशक, नृत्यांगना और राजनेता हैं, वर्तमान में यह मथुरा उत्तर प्रदेश से लोक सभा सांसद है। हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को अम्मनकुड़ी, मद्रास, भारत (वर्तमान तमिलनाडु) में हुआ था, अब यह मुंबई में रहती है।

इन्होंने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत तमिल फिल्म Idhu Sathiyam (1963, सपोर्टिंग एक्ट्रेस) से किया था, बाद में वर्ष 1968 में इन्होंने हिन्दी फिल्मों में पहली बार अभिनेत्री के रूप में फिल्म सपनों का सौदागर काम किया था, वर्ष 2000 में इन्होंने पहली बार टीवी सीरियल जय माता की में भी अभिनय किया था।

फरवरी 2004 में हेमा मालिनी राजनीति में शामिल हो गयी, इन्होने बीजेपी पार्टी ज्वाइन किया तब से आजतक वो सांसद है। इनका वर्तमान पता 43, शकुंत प्लाट नं .7, जयहिंद सोसाइटी, 12 वीं रोड, JVPD जुहू, मुंबई तहसील-अंधेरी, जिला-मुंबई, पिन -40004 है।

Hema Malini Biography in Hindi – संछिप्त परिचय

Hema Malini Biography in Hindi

  • नाम – हेमा मालिनी चक्रवर्ती
  • उपनाम – ड्रीम ग्रिल
  • जन्म – 16 अक्टूबर 1948
  • Hema Malini Age – 71 Years (2020)
  • Height – 168 Cm
  • जन्म स्थान – अम्मनकुड़ी, मद्रास, भारत
  • वर्तमान में – मुंबई, भारत
  • व्यवसाय – अभिनेत्री, राजनीतिज्ञ
  • राजनितिक पार्टी – बीजेपी
  • राजनीति में – फ़रवरी 2004
  • योग्यता – 12वी Drop-out (पढ़ाई बीच में छोड़ दी)
  • राशि – तुला
  • डेब्यू – Idhu Sathiyam (1963, तमिल – सपोर्टिंग एक्ट्रेस)
  • डेब्यू (हिन्दी) – सपनों का सौदागर (1968, लीड ऐक्ट्रेस)
  • टीवी सीरियल – जय माता की (2000)
  • पिता का नाम – व्ही.एस.आर चक्रवर्ती
  • माता का नाम – जया लक्ष्मी चक्रवर्ती (फिल्म निर्माता)
  • भाई – आर.के.चक्रवर्ती / आर.जे.चक्रवर्ती
  • बहन – लागू नहीं
  • शौक – नृत्य, ड्राइविंग, योग करना
  • कुल सम्पति – 178 करोड़ भारतीय रुपए (2014 के अनुसार )
  • बॉयफ्रेंड – जितेन्द्र, अभिनेता (1970), धर्मेंद्र, अभिनेता (1970 से अभी तक)
  • विवाह – 2 मई 1980
  • पति – धर्मेंद्र, अभिनेता
  • बच्चे – ईशा देओल, अहाना देओल
  • विजयता देओल (step-daughter), अजीता देओल (step-daughter)
  • बेटा – सनी देओल (step-son), बॉबी देओल (step-son)
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – 11 बार
  • पद्म श्री अवार्ड – 2000

पसंदीदा चीजें –

  • हेमा मालिनी भोजन में चावल के साथ रसम, ग्रीन टी और दही पसंद करती है।
  • धर्मेंद्र और शाहरुख़ खान इनके पसंदीदा हीरो है।
  • करीना कपूर और ऐश्वर्या राय इनकी पसंद की अभिनेत्री है।
  • इतिहास इनका पसंदीदा विषय है।
  • अर्ल स्टेनली गार्डनर (अमेरिकी लेखक) इनके पसंदीदा है।
  • राजनीति में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी इनके पसंदीदा नेता है।
  • विदेशों में यात्रा करना पसंद करती है हेमा जी।
  • हाई प्रोफाइल लाइफ जीना इनको पसंद है।
  • अपने संसदीय इलाकों में काम करवाना इनको पसंद है।

हेमा मालिनी की शिक्षा –

हेमा मालिनी (Hema Malini Educational Qualification) ने अपनी शुरुआत की शिक्षा आंध्र महिला सभा से की थी उसके बाद इन्होने दिल्ली तमिल एजुकेशन एसोसिएशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नई दिल्ली से पढ़ाई की थी, बताया जाता है की इन्होने फिल्मों में अभिनय करने की वजह से अपनी 12 वीं की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी।

हेमा मालिनी फ़िल्मी कैरियर –

हेमा मालिनी से सबसे पहले अपने कैरियर की शुरुआत के तमिल फिल्म (Idhu Sathiyam 1963) से की थी जिसके बारे में ऊपर आप ने पढ़ा होगा, बाद में इन्होंने हिन्दी फिल्म (सपनों का सौदागर) में अभिनेत्री के रूप में काम किया था। इसके बाद हेमा जी ने हिंदी फिल्मों में कई वर्षों तक काम किया, इन्होंने कई हिट फ़िल्में भी दी है।

Hema_Bharatnatyam

हेमा मालिनी की हिट फ़िल्में – (Hema Malini Biography in Hindi)

  • सपनों का सौदागर (1968, लीड ऐक्ट्रेस)
  • जॉनी मेरा नाम (1970)
  • तेरे मेरे सपने (1971)
  • बाबुल की गलियाँ (1972)
  • हाथ की सफाई (1974)
  • शोले, धर्मात्मा, कहते हैं मुझको राजा, दो ठग, प्रतिज्ञा (1975)
  • अपना कानून (1987)
  • द बर्निंग ट्रेन (1980)
  • मेहरबानी, फ़र्ज़ और कानून, दो दिशायें (1982)
  • रज़िया सुल्तान (1983)
  • फाँसी के बाद, आँधी तूफान (1985)
  • दिल आशना है (1992)
  • बागबान, अमन के फरिश्ते (2003)

हेमा मालिनी का राजनितिक सफर –

  • हेमा मालिनी ने सबसे पहले राजनीति में वर्ष 1999 में विनोद खन्ना (एक भाजपा उम्मीदवार) के लिए गुरदासपुर पंजाब में प्रचार किया था।
  • वर्ष 2003 में हेमा जी को तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम के द्वारा राज्यसभा सदस्य के रूप में नामित किया गया था।
  • हेमा मालिनी फरवरी 2004 में आधिकारिक तौर पर भाजपा में शामिल हो गयी।
  • वर्ष 2010 में हेमा मालिनी भाजपा की महासचिव भी बनी थी।
  • वर्ष 2014 में RLD के जयंत चौधरी को 3,30,743 मतों से हराने के बाद, वह मथुरा संसदीय क्षेत्र से लोकसभा की सदस्य बनी, 2019 में पुनः यह मथुरा से सांसद बनी और वर्तमान में यह अपने कार्य पर कार्यरत है।

हेमा मालिनी से जुडी रोचक जानकारी – (Hema Malini Biography in Hindi)

  • वर्ष 1961 में हेमा ने एक तमिल फिल्म में नर्तकी के रूप में अपना कैरियर शुरू किया था, जिसके बारे में आप ने ऊपर पढ़ा होगा।
  • वर्ष 1964 में तमिल फिल्म निर्देशक, C.V श्रीधर, ने उन्हें बहुत पतला होने के कारण अस्वीकार कर दिया।
  • बताया जाता है की हेमा मालिनी की पहली फिल्म सपनों का सौदागर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।
  • हेमा मालिनी वर्ष 1976 से 1980 तक सबसे अधिक पारिश्रमिक लेने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री रही थी।
  • वर्ष 1977 में उनकी फिल्म “ड्रीम गर्ल” में इन्होंने शानदार अभिनय किया था जिसकी वजह से इनका उपनाम “ड्रीम गर्ल” पड़ गया।
  • हेमा ने धर्मेंद्र के साथ 35 फिल्मों में काम किया है, और उनकी पहली फिल्म शराफ़त 1970 में आयी थी।
  • हेमा मालिनी एक जल शोधक कंपनी से भी जुडी हुई है।

मशहूर अभिनेता संजीव कुमार हेमा जी को पसंद किया करते थे और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए उन्होंने अभिनेत्रा जितेन्द्र का इस्तेमाल किया, परंतु हेमा मालिनी जितेन्द्र को पसंद करने लग गई थी।

बताया जाता है की शोले की शूटिंग के दौरान , धर्मेंद्र हेमा मालिनी से प्यार करने लगे थे।

हेमा मालिनी को एक ट्रेंडसेटर माना जाता है, उन्हें उन चुनिदा हीरोइन में गिना जाता हैं जिन्होंने टाइट (bell bottoms) पैंट पहनना शुरू किया।

हेमा मालिनी ने उन्होंने शाहरुख खान की पहली फिल्म “दिल आशना है” को निर्देशित किया, हालांकि इस फिल्म को “दीवाना” के बाद प्रकाशित किया गया था।

हेमा जी एक पशु प्रेमी हैं और PETA इंडिया का समर्थन करती हैं।

वर्ष 2011 में, हेमा मालिनी ने जल्लीकट्टू (बैल लड़ाई ) पर प्रतिबंध लगाने के लिए जयराम रमेश को पत्र लिखा था।

Hema Malini Biography in Hindi से जुडी जानकारी कैसी लगी ?

Leave a Reply