Rishabh Pant Biography Hindi – ऋषभ पंत का जीवन परिचय

By | October 10, 2020

Rishabh Pant Biography Hindi – ऋषभ पंत भारत के उभरते क्रिकेटर (बल्लेबाज और विकेटकीपर) है इनका जन्म 4 अक्टूबर 1997 को हरिद्वार उत्तराखंड, भारत में हुआ था, वर्तमान में (2020) यह 23 साल के है और इन्होने रणजी ट्राफी, आई पी एल टीम में भी शानदार प्रदर्शन किया है। इन्होने वर्ष 2016 U-19 विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

ऋषभ पंत का परिवार – इनके पिता का नाम राजेंद्र पंत है, और माता का नाम सरोज पंत है, साक्षी पंत इनकी बहन है, भाई कोई नहीं यह अपने माता पिता के अकेले बेटे है, अभी यह अविवाहित है।

Rishabh Pant Biography Hindi – संछिप्त परिचय

Rishabh Pant Biography Hindi

  • वास्तविक नाम – ऋषभ राजेंद्र पंत
  • उपनाम – जानकारी ज्ञात नहीं
  • प्रोफेशन – भारतीय क्रिकेटर (बल्लेबाज और विकेटकीपर)
  • जन्म – 4 Oct 1997
  • जन्म स्थान – हरिद्वार, उत्तराखंड, भारत
  • गृहनगर – रुड़की, उत्तराखंड, भारत
  • डोमेस्टिक/स्टेट टीम – दिल्ली, दिल्ली डेयरडेविल्स, दिल्ली अंडर -19 एस
  • पुल शॉट इनका पसंदीदा शार्ट है।
  • बाएं हाथ के बल्लेबाज है ऋषभ।
  • मैदान पर प्रकृति – आक्रामक
  • Rishabh Pant Height – 170 Cm
  • एकदिवसीय मैच डेब्यू – 21 अक्टूबर 2018, वेस्टइंडीज के खिलाफ गुवाहाटी में
  • टेस्ट मैच डेब्यू – 18 अगस्त 2018 को, इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में
  • टी20 मैच डेब्यू – 1 फरवरी 2017 को, इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरु में
  • रिकार्ड्स – 2016 में, बांग्लादेश अंडर -19 विश्वकप में, 267 रन बनाकर
  • Rishabh Pant Net Worth – $1.2 Million

ऋषभ पंत की शिक्षा – (Education) –

ऋषभ ने इंडियन पब्लिक स्कूल, देहरादून से पढाई की है, बाद में इन्होने श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से अपनी आगे की पढाई की थी, कितना पढ़ें है उसके बारे में जानकारी ज्ञात नहीं है।

ऋषभ पंत का कैरियर –

वर्ष 2015 में ऋषभ ने दिल्ली के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल कर अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुवात की थी, उसके बाद इन्होने कई मैच खेले आज यह एक नामी गिरामी क्रिकेटर बनने की राह पर चले है आने वाले दिनों में इनका भी अच्छा नाम हो सकता है क्रिकेट की दुनिया में।

वर्ष 2016 में, दिल्ली डेयरडेविल्स ने इनको 10 लाख की मूल कीमत से अधिक 1.9 करोड़ में खरीदा था।

यह एक ऐसे क्रिकेटर है जिन्होंने U-19 विश्वकप के इतिहास (18 गेंदों) में सबसे तेज़ अर्ध-शतक का रिकॉर्ड बनाया था।

कोच और अकादमी की तलाश के दौरान इनको अकादमी से बाहर निकाल दिया गया था।

ऋषभ पंत गिलक्रिस्ट को अपना आदर्श क्रिकेटर मानतें है।

आईपीएल 11 (2018) में इनको 15 करोड़ में ख़रीदा गया था।

विराट कोहली, युवराज सिंह, रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर, और सुरेश रैना इनके पसंदीदा क्रिकेटर खिलाड़ी है।

गेंदबाजी में यह हरभजन सिंह को पसंद करते है।

अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ खान इनके पसंद के हीरो है।

वर्तमान में ऋषभ पंत IPL Team Delhi Capitals में खेलते है।

ऋषभ पंत ने अभी तक के कैरियर में Highest Score किये है।

  • Test Match – 159*
  • ODI Match – 71
  • T20 – 65*
  • IPL – 128*

Rishabh Pant Biography Hindi से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी ?

Leave a Reply