Suresh Raina Biography in Hindi – सुरेश रैना की बायोग्राफी (जीवनी)

By | August 4, 2020

Suresh Raina Biography in Hindi – सुरेश रैना भारतीय क्रिकेटर (बल्लेबाज) है, इनका जन्म 5 नवंबर 1988 को मुरादनगर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत में हुआ था, वर्तमान (2020) में यह 33 वर्ष के हो चुके है और इंडियन क्रिकेट टीम के सदस्य है। सुरेश रैना 15 साल की उम्र में उत्तर प्रदेश में अंडर-16 में खेल रहे थे उसी समय भारतीय चयनकर्ताओं ने उनका चयन अंडर -19 भारतीय टीम के लिए किया, जहां उन्होंने 2 अर्धशतक बनाए थे। (Suresh Raina wiki, height, weight, cricket career, wife, family, biopic & more)

सुरेश रैना का परिवार –

सुरेश रैना के पिता का नाम त्रिलोक चंद रैना (सेवानिवृत्त सेना अधिकारी) है और माता का नाम प्रवेश रैना है, नरेश रैना, मुकेश रैना और दिनेश रैना इनके भाई है, रेनु रैना (बड़ी बहन ) इनकी बहन है। प्रियंका चौधरी (2015 से वर्तमान) इनकी पत्नी है। इनका विवाह 3 अप्रैल 2015 को हुआ था। ग्रासिया रैना इनकी बेटी है, बेटा अभी लागू नहीं है।

Suresh Raina Biography in Hindi – संछिप्त परिचय

Suresh Raina Biography in Hindi

  • नाम – सुरेश कुमार रैना
  • उपनाम – सानू, सोनू
  • प्रोफेशन – भारतीय क्रिकेटर (बल्लेबाज)
  • जन्म – 5 नवंबर 1988
  • जन्म स्थान – मुरादनगर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत
  • गृहनगर – राज नगर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश
  • Suresh Raina Height – 173 Cm
  • Suresh Raina Weight – 73 Kg
  • गर्लफ्रेंड व अन्य मामले – पूर्णा पटेल (राजनीतिज्ञ प्रफुल्ल पटेल की बेटी, अफवाह), श्रुति हासन (अभिनेत्री, अफवाह)
  • वर्तमान पता – सेक्टर 11, राज नगर, गाजियाबाद और सी -27, सेक्टर 50, नोएडा
  • क्रिकेट डेब्यू (ODI) – 30 जुलाई 2005 को दाम्बुला में श्रीलंका के खिलाफ
  • टेस्ट डेब्यू – 26 जुलाई 2010 को कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ
  • टी-20 डेब्यू – 1 दिसंबर 2006 को जोहानसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ
  • डोमेस्टिक/स्टेट टीम – चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात लायंस, इंडिया ब्लू, उत्तर प्रदेश
  • कोच / संरक्षक (Mentor) – दीपक शर्मा, एसपी कृष्णन
  • मैदान पर प्रकृति (Nature on field) – शांत
  • किस टीम के खिलाफ खेलना पसंद करते हैं – पाकिस्तान
  • पसंदीदा शॉट्स – पुल शॉट
  • Suresh Raina Net Worth – approximately 180 Cr.
  • कार संग्रह – पोर्श बॉक्सटर, मिनी कूपर

क्रिकेट में फीस –

  • रिटेनर – 50 लाख (भारतीय रुपए)
  • टेस्ट – 3 लाख (भारतीय रुपए)
  • वनडे (एकदिवसीय) फीस- 2 लाख (भारतीय रुपए)
  • टी 20 – 1.5 लाख (भारतीय रुपए)

पसंदीदा चीजें

  • सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी रैना के के पसंदीदा क्रिकेटर है।
  • मुथैया मुरलीधरन, ग्लेन मैक्ग्रा और ब्रेट ली इनके पसंद के गेदबाज है।
  • एम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची और ईडन पार्क, ऑकलैंड, न्यूजीलैंड इनका पसंदीदा क्रिकेट ग्राउंड रहा है।
  • पसंदीदा क्रिकेट टिप्पणीकार( कमेंटेटर) – रवि शास्त्री
  • लियोनेल मेसी इनके पसंद के फ़ुटबॉलर है।
  • अमिताभ बच्चन इनके पसंदीदा हीरो है।
  • हीरोइन में रैना सोनाली बेंद्रे, जेसिका अल्बा को पसंद करते है।
  • शोले, काई पो चे और इकबाल इनकी पसंद की फ़िल्में है।
  • हॉलीवुड में रैना Fault In Our Stars, Cast Away जैसी फ़िल्में पसंद करते है।
  • किशोर कुमार, मोहित चौहान, मैरून 5, Band of Brothers इनके पसंदीदा संगीतकार है।
  • “सुकून मिला” (फिल्म मैरी कॉम) का गाना इनको पसंद है।
  • भोजन में रैना आलू कढ़ी, टुंडे कबाब पसंद करते है।
  • दिल्ली में बुखारा रेस्तरां इनका पसंदीदा है।
  • इटली, ग्रीस, इबीसा कैथेड्रल की सैर करना रैना को अच्छा लगता है।

Cricketer Suresh Raina Education –

सुरेश रैना ने अपनी प्रारभिक शिक्षा अपने गृहनगर से की थी, उसके बाद यह सरकारी स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ से आगे की पढ़ाई किये थे, शैक्षिक योग्यता के बारे में जानकारी ज्ञात नहीं है।

Suresh Raina Cricket Career –

सुरेश रैना ने पहली बार 15 साल की उम्र में उत्तर प्रदेश में अंडर-16 में खेला था, उसके बाद चयनकर्ता ने उनका सिलेक्शन अंडर-19 में कर लिया था, जहां रैना ने 2 अर्धशतक बनाए थे, उसके बाद 30 जुलाई 2005 को दाम्बुला में श्रीलंका के खिलाफ रैना को कैरियर का पहला वनडे मैच खेलने को मिला था।

26 जुलाई 2010 को कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ रैना ने अपना पहला इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेला था।

टी-20 मैचों में रैना ने 1 दिसंबर 2006 को जोहानसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेला था।

यह डोमेस्टिक क्रिकेट में चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात लायंस, इंडिया ब्लू, उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते है।

सुरेश रैना आईपीएल में 3000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने।

सुरेश रैना टी -20 इंटरनेशनल में शतक बनाने वाले वह विश्व के तीसरे बल्लेबाज हैं।

सुरेश रैना से जुडी रोचक जानकारी – (Suresh Raina Biography in Hindi)

  • बताया जाता है की रैना ने अपना बचपन घर से दूर छात्रावास में बिताया था।
  • यह 1999 में लखनऊ के स्पोर्ट्स कॉलेज में पेशेवर खिलाडी के रूप में क्रिकेट खेलना शुरू किये थे।
  • सुरेश रैना उत्तर प्रदेश की अंडर -16 टीम के कप्तान रह चुके है।
  • रैना क्रिकेट के बल्ले को संग्रह करने के लिए जाने जाते है।
  • रैना ने अपना पहला रणजी मैच 16 साल की उम्र में खेला था।
  • रैना अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच में एक शतक बनाया था।
  • बताया जाता है की रैना ने वर्ष 2015 में एक बॉलीवुड फिल्म ‘मेरठिया गैंगस्टर्स’ के लिए एक गीत “तू मिला सब मिला” भी गाया था।
  • रैना सैक्सोफोन (woodwind instruments) बजा सकते हैं।
  • सुरेश रैना दाहिने हाथ पर एक “Believe” टैटू भी बनवाये थे।
  • रवींद्र जडेजा और शिखर धवन रैना के अच्छे दोस्त है।
  • रैना बताते है की अगर वो एक क्रिकेटर नहीं होते तो एक अच्छे बास्केटबॉल खिलाड़ी होते।
  • इनकी शादी बचपन की एक मित्र के साथ हुई है, इनकी पत्नी इनके बचपन की दोस्त रही है।

Suresh Raina Biography in Hindi से जुडी जानकारी आपको को कैसी लगी?

Leave a Reply