Imran Khan Biography Hindi – इमरान खान का जीवन परिचय (PK PM)

By | October 9, 2020

Imran Khan Biography Hindi – इमरान खान पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और वहां के वर्तमान प्रधानमंत्री है, इनका जन्म 5 अक्टूबर 1952 को लाहौर , पाकिस्तान में हुआ था, इन्होने क्रिकेट की दुनिया से लेकर राजनीति की दुनिया में अपना नाम कमाया है। भारत में भी इनके बहुत सारे प्रसंसक है। यह पाकिस्तान तहरीक –ए – इन्साफ के अध्यक्ष है, इनका वास्तविक नाम अहमद खान निआजी इमरान है। वर्तमान में यह 68 वर्ष के हो गए है, और लाहौर पाकिस्तान में रहते है। (Imran Khan Education , Early Life , Birth and Family)

इमरान खान का परिवार – इनके पिता का नाम इकरामुल्लाह खान निआजी जो एक सिविल इंजीनियर हुआ करते थे, माता का नाम शौकत खानुम है, अलीमा खानुम , रानी खानुम , रुबीना खानुम , रुबीना खानुम और उज़मा खानुम इनकी बहनें है, इनकी पत्नी के बारे में कहें तो इन्होने कई शादी की है, इनकी पहली शादी Jemima Goldsmith (1995-2004) से हुई, बाद में वर्ष 2014-15 में इन्होने रेहम खान से विवाह किया, फिर वर्ष 2018 में काफी उम्र के बाद इन्होने Bushra Bibi से विवाह किया। कासिम खान और सुलेमान इसा खान इनके बेटे है।

Imran Khan Biography Hindi – संछिप्त परिचय

Imran Khan Biography Hindi

 

  • वास्तविक नाम – अहमद खान निआजी इमरान
  • दुनिया में प्रसिद्ध नाम – इमरान खान
  • प्रोफेशन – क्रिकेटर और राजनेता
  • पार्टी – पाकिस्तान तहरीक –ए – इन्साफ के अध्यक्ष
  • जन्म – 5 अक्टूबर 1952
  • जन्म अस्थान – लाहौर , पाकिस्तान
  • गृहनगर – लाहौर
  • होब्बी – सामाजिक कार्य करना
  • विवाहिक जीवन – विवाहित
  • Imran Khan Height – 173 Cm
  • Imran Khan Net Worth – 50 Million US dollars

इमरान खान की शिक्षा – (Education)

इमरान खान की शुरुआती शिक्षा उनके होमटाउन से हुई थी, बाद में यह ऐथिसों कॉलेज लाहौर से पढाई किये, इन्होने रॉयल ग्रामर स्कूल , वोर्सस्टर इंग्लैंड और ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी इंग्लैंड से भी पढाई की है। इन्होने ग्रेजुएट तक पढाई की है।

इमरान खान का क्रिकेट की दुनिया का सफर –

इमरान खान 16 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू किया था, पहली बार इन्होने ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी की ब्लूज़ क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनायीं थी, बाद में इनका सिलेक्शन इंटरनेशनल टीम में हो गया और इन्होने अपना पहला मैच वर्ष 1971 में इंग्लैंड के खिलाफ (टेस्ट मैच) खेला। फिर तीन साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ वन डे मैच में हिस्सा लिए थे। इनके बारे में कहा जाता है की यह दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज माने जाते है।

वर्ष 1976 में इमरान खान पाकिस्तान वापस लौट आए और 1976 – 1977 में इन्हें राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलना शुरू किया था। वर्ष 1982 में इमरान ने 9 टेस्ट में 13.29 रन पर 62 विकेट लिए थे , उस समय यह आल टाइम टेस्ट बालिंग रैंकिंग में तृतीय स्थान पर रहे थे।

इमरान खान ने अपने क्रिकेट कैरियर में 75 टेस्ट मैच में 3000 रन और 300 विकेट प्राप्त किए थे, इनका हाईएस्ट स्कोर 136 रन रहा था। इन्होने 175 वन डे मैच खेले जिसमे यह 33.41 के एवरेज से 3709 स्कोर बनाए और इन्होने एकदिवसीय मैच में अधिकतम रन 102 बनाए है।

30 साल की उम्र में इनको वर्ष 1982 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया बतौर कप्तान इन्होने 48 टेस्ट मैच खेले और 14 में विजय हासिल की, बाद में वर्ष 1992 में इन्होने क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उसके बाद यह राजनितिक दुनिया में आने लगे।

इमरान खान का राजनितिक सफर –

वर्ष 1992 में इमरान खान क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह दिया था, उसी वर्ष के बाद से इन्होने राजनीति की दुनिया में आने का सोचा और कुछ ही वर्षों बाद इन्होने पाकिस्तान में “ तहरिक ए इंसाफ “ अर्थात न्याय के लिए इंसाफ नामक पार्टी बनाई।

पार्टी बनाने के बाद से ही इमरान को पाकिस्तान में प्रधानमंत्री पद के लिए प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा था मगर यह पहली बार सफल नहीं हो पाए इनकी पार्टी दूसरे स्थान पर रह गयी। वर्ष 2002 में ये चुनाव में खड़े हुए और मियावाली से संसद सदस्य बने।

वर्तमान में यह पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री है।

इमरान खान के बारे में और अधिक जानकारी के लिए इनका विकिपीडिया का इंग्लिश पेज देखें

महत्वपूर्ण उपलब्धियां –

वर्ष 1992 में इमरान ने विशेष उपलब्धि हासिल की थी, इनके कंधे में तकलीफ होने के बावजूद इन्होने इंग्लैंड पाकिस्तान के एक वन डे मैच में अच्छा प्रदर्शन कर विश्व कप जितने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

वर्ष 1976 से 1980 तक आल राउंडर होने के वजह से इनको “द क्रिकेट सोसाइटी वेदरहेल अवार्ड” से नवाजा गया था। वर्ष 1985 में इन्हें “संसेक्स क्रिकेट सोसाइटी ” द्वारा प्लेयर ऑफ़ द इयर का अवार्ड भी दिया गया था। वर्ष 2004 में इनको दान के कार्य करने के लिए लन्दन में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड देकर सम्मान दिया गया।

इनको देश के सर्वेच्च नागरिक सम्मान हिलाल ए इम्तियाज भी मिला है। वर्ष 2007 में इन्होने पाकिस्तान में कैंसर अस्पताल बनवाया था जिसकी वजह से इनको मानवतावादी पुरुस्कार भी मिला। वर्ष 2012 में इमरान को मेन ऑफ़ द इयर घोषित किया गया था और इन्हें ग्लोबल पोस्ट के द्वारा शीर्ष नेताओ की सूचि में तीसरे स्थान पर रखा गया था।

इन्होने अपने जीवन काल में ६ बुक लिखी है, जो इस प्रकार है:

  1. द ऑटोबायोग्राफी ऑफ़ इमरान खान
  2. इमरान खान क्रिकेट स्किल्स
  3. इंडस जर्नी: ए पर्सनल व्यू ऑफ़ पाकिस्तान
  4. आल राउंड व्यू
  5. वार्रिएर रेस: अ जर्नी थ्रू द लैंड ऑफ़ द ट्राइबल पत्हंस
  6. पाकिस्तान: ए पर्सनल हिस्ट्री

इमरान खान से जुडी रोचक जानकारी – (Imran Khan Biography Hindi)

  • यह एक पूर्व क्रिकेटर रहा चुके है।
  • बाद में इन्होने अपना जीवन राजनीति की दुनिया में लगाया।
  • इमरान एक राजनेता होने के साथ-साथ एक लेखक भी है।
  • यह विदेशों से पढ़े है।
  • कई शादी भी कर चुके है।
  • इनकी माँ की मृत्यु कैंसर से हुई, उस समय पाकिस्तान में कोई अच्छा कैंसर का हॉस्पिटल नहीं था, बाद में इन्होने पाकिस्तान में कैंसर का हॉस्पिटल बनवाया।
  • इनके बारे में कहा जाता है की यह नाम के प्रधानमंत्री है, इनके देश में सब काम सेना की मर्जी से होता है (ऐसा दुनिया कहती है)
  • इमरान खान ने वर्ष 1992 के वर्ल्डकप में पाकिस्तान को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
  • पाकिस्तान में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए राजनीति में उतरे थे मगर कुछ कर नहीं पाए।
  • बताया जाता है की क्रिकेट के ज़माने में लड़कियां इनको काफी पसंद करती थी।
  • इनकी शादी को लेकर कई सारी बातें दुनिया समाज में होती रहती है।

इमरान खान कई बारे विवादों में भी रहे है, आये दिन इनके बारे में कुछ न कुछ विवाद होते रहते है।

इस बायोग्राफी में मैंने इमरान खान से जुडी सभी जानकारी हिंदी में प्रस्तुत किया है जानकारी आपको अच्छी लगेगी।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर आरोन फिंच की जीवनी

Leave a Reply