Aaron Finch Biography in Hindi – ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर आरोन फिंच की जीवनी

By | June 9, 2020

Aaron Finch Biography in Hindi – आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के टॉप आर्डर बैट्समैन है इनका जन्म Nov 17, 1986 को Colac, Australia में हुआ था। आरोन फिंच Australia’s Under-19 team के सदस्य भी है। इन्होने अपने जीवन का पहला टेस्ट मैच वर्ष 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला था। ODI Match की बात करें तो इन्होने अपना पहला वनडे मैच श्री लंका के खिलाफ मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर Jan 11, 2013 को खेला था। वर्तमान में यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के प्लेयर है और अच्छा क्रिकेट खेलते है। इन्होने फर्स्ट क्लास मैच में तस्मानिया के खिलाफ 102 रन बनाये थे। (Aaron Finch (Cricketer) Height, Age, Family, Biography & More)

Aaron Finch Biography in Hindi – संछिप्त परिचय

Aaron Finch Biography in Hindi

  • पूरा नाम – Aaron James Finch
  • उपनाम – Finchy
  • प्रोफेशन – क्रिकेटर
  • जन्म – Nov 17, 1986
  • जन्म स्थान – Colac, Australia
  • पिता का नाम – Gary Finch
  • माता का नाम – Sue Finch
  • Batting Style – Right Handed Bat
  • Bowling Style – Left-arm orthodo
  • इंडिया और इंग्लैंड के साथ मैच खेलना पसंद करते है।
  • घर का पता – Colac, Victoria, Australia
  • हॉबी – Playing Golf and Cooking
  • पत्नी – Amy Griffiths (Actress)
  • विवाह तिथि – 7 April 2018
  • कुल सम्पति – 44 Cr.

आईपीएल में आरोन फिंच राजस्थान रॉयल्स टीम में खेलते है। मिचेल जॉनसन इनके पसंदीदा क्रिकेटर है, मार्क वॉघ और वीरेंदर सेहवाग इनके पसंदीदा बैट्समेन है। इनके पसंद के एक्टर Gerard Butler, Leonardo DiCaprio, Jim Carrey and Les Hill है।

आरोन फिंच Colac South West Primary School से पढाई की थी। इन्होने ICC Under-19 World Cup 2006 David Warner, Usman Khawaja, and Moises के साथ खेला था।  आरोन फिंच एक आक्रामक खिलाड़ी माने जाते है इन्होने अपने खेल से पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनायीं है दुनिया में इनके बहुत सारे फैन और फोल्लोवेर है जो इनके मैच देखते है।

बताया जाता है की Late Phillip Hughes इनके सबसे अच्छे मिंत्र थे। दोनों साथ में बहुत अच्छे से मैच खेलते थे।

Aaron Finch Biography in Hindi से जुडी जानकारी कैसी लगी?

आरोन फिंच का इंस्ट्राग्राम

Leave a Reply