Diljit Dosanjh Biography in Hindi – गायक दलजीत दोसांझ की जीवनी

By | May 31, 2020

Diljit Dosanjh Biography in Hindi – पंजाब के दिलजीत दोसांझ जिनके गानों पर दुनिया झूमती है, पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर गायकों में से एक हैं। इनका जन्म 6 जनवरी 1984 को जालंधर मे हुआ था, वर्तमान में वो लुधियाना में रहते है। इनके पिता का नाम मनजीत सिंह है, जो पंजाब रोडवेज में ड्राइवर है माता का नाम सुखविंदर कौर है जो की एक होममेकर है इनका एक भाई है जिनका नाम मंजीत सिंह है, इनकी एक बहन भी है नाम ज्ञात नहीं है। वर्तमान में (2020) दिलजीत दोसांझ 36 वर्ष के है। (Diljit Dosanjh Wiki, Age, Girlfriend, Family, Biography & More)

Diljit Dosanjh Biography in Hindi – (जीवनी)

Diljit Dosanjh Biography in Hindi

  • नाम – दिलजीत दोसांझ
  • जन्म – 6 जनवरी 1984
  • जन्म स्थान – जालंधर पंजाब, भारत
  • पिता का नाम – मनजीत सिंह
  • माता का नाम – सुखविंदर कौर
  • भाई – मंजीत सिंह
  • बहन – नाम ज्ञात नहीं
  • प्रोफेशन – पंजाबी गायक
  • वर्तमान पता – लुधियाना

दिलजीत दोसांझ ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा लुधियाना के श्री गुरू हरकृष्ण पब्लिक स्कूल से की और कॉलेज की पढाई वहीँ अल मनार से पूरा किया, उसके बाद ये पंजाब में गाना शुरू किया था और आज पूरे विश्व एक अच्छे पंजाबी गायक के रूप में जाने जाते है।

दिलजीत दोसांझ की सफलता पर गौर किया जाय तो इन्होंने अपने कैरियर को बनाने में काफी मेहनत की, ये सफर बहुत ही संघर्ष पूर्ण रहा, फिर भी इन्होने कभी हार नहीं मानी और आगे बढ़ते गए जिसकी वजह से आज ये स्टार बन गए है। दिलजीत ने अपने कैरियर कि शुरूआत साल 2000 में अपने पंजाबी ऐलबम “इश्क दा उड़ा ऐडा” से की थी।

इनकी बायोग्राफी भी पढ़ें –

अजय देवगन का जीवन परिचय
जॉन अब्राहम की जीवनी हिंदी में

साल 2010 में आई फिल्म मेल करा दे के ज़रिए दिलजीत फ़िल्मी दुनिया में आये। उनकी फिल्म जट्ट एंड जूलिएट और जट्ट एंड जूलिएट 2 ने पंजाबी फिल्मों के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, साथ ही यो यो हनी सिंह के साथ उनका एक गीत लक 28 कुड़ी दा काफी सुपरहिट हुआ था।

Diljit Dosanjh Personal Life Information in Hindi – दिलजीत की निजी ज़िंदगी

  • यह बहुत ही शर्मीले स्वभाव के इंसान है।
  • बताया जाता है की यह अपनी मासूमियत से लोगो के दिल में अपनी एक खास जगह बना लेते हैं।
  • दिलजीत के वैवाहिक जीवन के बारे में जानकारी ज्ञात नहीं नहीं है अविवाहित ही है।
  • अफवाहें ऐसी है की दलजीत ने अमेरिका में किसी संदीप कौर नाम कि महिला से विवाह किया है, मगर ये जानकारी पूरी तरह सही नहीं भी हो सकती है।
  • उनकी अंग्रेजी भाषा थोड़ा कमजोर है, जिसको उन्होंने सबको बताया भी है।

दिलजीत दोसांझ की पसंदीदा चीजें – (Diljit Dosanjh Biography in Hindi)

  • भोजन – पंजाबी खाना
  • अभिनेत्री करीना कपूर खान
  • गाने सुनना और डांस करना

दिलजीत दोसांझ के गाने – (Hit Songs)

  • Proper Patola
  • Putt Jatt Da
  • Laembadgini
  • Raat di Gedi
  • Gulabi Pagg
  • Do You Know
  • High End
  • Aar Nanak Paar Nanak
  • Jind Mahi
  • Move Your Lakk

दलजीत की कुल सम्पति के बारे में बात करें तो इनकी कुल सम्पति लगभग 170 करोड़ है और यह एक मूवी में काम करने के लिए 4 करोड़ रुपया लेते थे। कारों के बारे में कहें तो इनके पास Porsche Panamera, Mitsubishi Pajero, Audi Q7, BMW 5 Series, and a Mercedes Benz G63 कारें है।

Awards –

अवार्ड से जुडी जानकारी wikibio.in से ली गयी है।

PTC Punjabi Music Award for Best Folk Pop Album for the album “The Next Level” (2010)
PTC Punjabi Film Award for Most Popular Song of the Year for the song “Lak 28 Kudi Da” (2010)
Punjabi International Film Academy Award for Best Actor for the film “Jihne Mera Dil Luteya” (2012)
PTC Punjabi Music Award for Best Bhangra Song of the Year & Best Pop Vocalist Male for the song “Kharku” (2013)
PTC Punjabi Film Awards for Best Actor for the film “Jatt & Juliet 2” (2014)
Song of the Year for Non-Film for the song “Patiala Peg” (2015)
PTC Punjabi Film Award for Most Popular Song of the Year for the song “Veervaar” (2016)
Filmfare Award for Best Debut Actor Male for the film “Udta Punjab” (2017)
Dadasaheb Phalke Award for the Most Trending Personality of the Year (2018)

Diljit Dosanjh Biography in Hindi से जुडी जानकारी कैसी लगी ?

दलजीत का इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखें

Leave a Reply