Feroz Khan Biography in Hindi – फिरोज खान का जन्म 25 सितंबर, 1939 को बेंगलुरु, भारत में हुआ था। अफगानी पिता और ईरानी मां के बेटे फिरोज बंगलुरू से अभिनेता बनने के लिए मुंबई आये थे। बिंदास स्टाइल और बेबाक बोली से फ़िरोज़ ने महज कुछ ही फिल्मों में ऐसा नाम कमाया की लोग इनके अभिनय के कायल हो गए। यह हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता रहे वर्ष 2009 में इनकी मृत्यु हो गयी। फिरोज खान वर्ष 1960s and 1970s में हिंदी सिनेमा में अच्छा अभिनय किया था।
फ़िरोज़ खान ने वर्ष 1960 में फिल्म “दीदी” से अपने कैरियर की शुरुआत की थी, वह कम बजट वाली थ्रिलर फिल्मो में ही नजर आते रहे। इनकी पहली हिट मूवी “ऊँचे लोग (1965)” थी। फिल्म साधना के बाद फ़िरोज़ खान ए ग्रेड फिल्मो में सहायक किरदार की भूमिका निभाने लगे। फ़िरोज़ को फिल्म “आदमी और इन्सान” 1969 के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का फिल्मफेयर पुरुस्कार से सम्मनित किया गया था। वर्ष 1971 में फिल्म अपराध के माध्यम से फ़िरोज़ खान फिल्म निर्देशन की दुनिया में आ गए।
Feroz Khan Biography in Hindi – संछिप्त जीवन परिचय
- नाम – फिरोज खान
- उपनाम – Clint Eastwood of India
- जन्म – 25 September 1939 (British India)
- जन्म स्थान – बेंगलुरु, भारत
- प्रोफेशन – अभिनेता, फिल्म निर्देशक
- मृत्यु – 27 April 2009
- फिल्मों में एक्टिव रहे – 1958–2007 तक
- पत्नी का नाम – सुंदरी
- शादी वर्ष 1965 में हुई थी
- तलाक हो गया था 1985 में
- संताने – 2
- सम्बन्धी – Fardeen Khan, Sanjay Khan (brother),Sussanne Khan (niece), Zayed Khan (nephew)
Awards – Filmfare Lifetime Achievement Award in 2001
वर्ष 1975 में फ़िरोज़ खान ने बतौर निर्माता-निर्देशक अभिनेता फिल्म “धर्मात्मा” बनाई जो जबरदस्त हिट हुई, उसके बाद इन्होंने कुर्बानी (1980) , जाबांज (1986), दयावान (1988) तथा यलगार (1992) जैसी फिल्मे निर्देशित किया।
फ़िरोज़ खान ने वर्ष 1998 में फिल्म प्रेम अगन के माध्यम से अपने बेटे फरदीन खा को बॉलीवुड में लांच किया। उन दिनों यह धीरे धीरे कुछ बीमार से होने लगे थे समय के साथ वो एक गम्भीर बीमारी से पीड़ित होने लगे समय बीतता गया और एक दिन फेफड़ो के कैंसर की वजह से 69 वर्ष (2009) की उम्र में उनका देहांत हो गया। बताया जाता है की इनको इनकी माँ की कब्र के पास बंगलोर में दफनाया गया, उनके जीवन की अंतिम फिल्म वेलकम थी जो जबरदस्त हिट हुई थी।
फ़िरोज़ खान ने अपने अभिनय से फिल्म जगत में कई तरीके से फेमस हुए यह अपने ज़माने के बहुत बड़े और जाने माने हीरो रहे।
Feroz Khan Awards – (Feroz Khan Biography in Hindi)
- Filmfare Awards – Aadmi Aur Insaan, Safar, International Crook
- IIFA Awards – Janasheen
- Zee Awards – Lifetime Achievement
- Stardust Awards – Pride of Industry
Feroz Khan Movies List –
- वर्ष 1959 में Didi (First Movie)
- वर्ष 1960 में Ghar Ki Laaj, Main Shaadi Karne Chala
- वर्ष 1962 में Reporter Raju, Tarzan Goes to India
- वर्ष 1967 में Raat Andheri Thi, Aurat, Aag
- वर्ष 1968 में Nadir Shah, Aaja Sanam, Pyasi Shaam
- वर्ष 1970 में Safar, Mela
- वर्ष 1974 में Kisan Aur Bhagwan, Khote Sikkay, Geeta Mera Naam, Bhagat Dhanna Jatt and Anjaan Raahein
- वर्ष 1975 में Rani aur Laal Pari, Kaala Sona, Dharmatma
- वर्ष 1980 में Chunaoti, Qurbani
- वर्ष 1981 में Khoon aur Paani
- वर्ष 1988 में Do Waqt Ki Roti, Dayavan
- वर्ष 1991 में Meet Mere Mann Ka
- वर्ष 2003 में Janasheen
- वर्ष 2005 में Chitappa
- वर्ष 2006 में Ek Khiladi Ek Haseena
- वर्ष 2007 में Ek Khiladi Ek Haseena, Om Santi Om and Welcome (Last Movie)
Feroz Khan Biography in Hindi, से जुडी जानकारी आप को कैसी लगी ?
इनके बारे में भी पढ़ें –