Meenakshi Seshadri Ki Biography – मिनाक्षी शेषाद्रि कौन हैं? जीवन परिचय

By | November 18, 2020

Meenakshi Seshadri Ki Biography – मिनाक्षी शेषाद्रि का नाम भारत की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार है, इन्होंने 80 के दशक में अपने कैरियर की शुरुआत वर्ष 1983 में हिंदी फिल्म “पेंटर बाबू” से की थी, इनका जन्म 16 November 1963 को सिंदरी, झारखण्ड, भारत में हुआ था, वर्तमान में यह 57 साल की हैं। इन्होंने वर्ष 1983 से 2016 तक हिन्दी सिनेमा में काम किया, वर्तमान में यह मुंबई में रहती हैं। इनका फ़िल्मी कैरियर लगभग 33 वर्षों का रहा। (Meenakshi Seshadri age, biography, family, height, boyfriend, husband, net worth, movies, bade ghar ki beti movie, hit movies, all movies, who is meenakshi seshadri & more)

मिनाक्षी शेषाद्रि का परिवार – इनके पिता का नाम ज्ञात नहीं है, बताया जाता है की इनके पिताजी सिंदरी फ़र्टिलाइज़र प्लांट में नौकरी करते थे। इनकी माता एक गृहणी थीं, नाम ज्ञात नहीं है, निम्मी इनके बड़े भाई हैं। इन्होंने वर्ष 1995 में सीनियर वाईस प्रेजिडेंट हरीश मैसूर से विवाह किया था। इनकी दो संताने हैं बड़ी बेटी का नाम केंद्र मैसूर और बेटे का नाम जोस मैसूर।

Meenakshi Seshadri Ki Biography

Meenakshi Seshadri ke biography

Image: telegraphindia.com

  • वास्तविक नाम – शशिकला शेषाद्रि
  • उपनाम – Sherry शैरी
  • प्रोफेशन – डांसर और अभिनेत्री
  • पहली डेब्यू फिल्म – पेंटर बाबू (1983)
  • टीवी पर पहली बार – Movers and Shakers (1999)
  • धर्म – हिन्दू
  • शौक – डांसिंग का
  • पसंदीदा ब्यंजन – घर का बना भोजन
  • पसंदीदा हीरो – अमिताभ बच्चन
  • पसंदीदा अभिनेत्री – वैजन्तीमाला , आलिआ भट्ट, हेमा मालिनी और कंगना राणावत
  • पसंदीदा फिल्म – अमर अकबर अन्थोनी
  • किसी ज़माने में कुमार सानू इनके बॉय फ्रेंड हुआ करते थे।
  • Meenakshi Seshadri Height – 168 Cm
  • Meenakshi Seshadri Weight – 65 Kg
  • Meenakshi Seshadri Age – 57 Years
  • Meenakshi Seshadri Net Worth – Not Known

मिनाक्षी शेषाद्रि शिक्षा – Meenakshi Education

मिनाक्षी शेषाद्रि ने अपनी शिक्षा दिल्ली से पूरी की थीं, यह Carmel Convent School, New Delhi में पढ़ी हैं, आगे की पढाई के बारे में जानकारी ज्ञात नहीं है।

मिनाक्षी शेषाद्रि कैरियर – (Career)

मीनाक्षी का हिन्दी सिनेमा में सफर काफी लम्बा रहा है, इन्होंने लगभग 35 वर्ष तक सिनेमा की दुनिया में काम किया, इनकी पहली फिल्म 1983 में आयी थी, जिसका नाम पेंटर बाबू था, तब से 2017 तक इन्होने सिनेमा की दुनिया में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। इनको हिन्दी सिनेमा से सबसे लम्बे समय तक अभिनय के लिए लोग जानतें हैं।

Meenakshi Seshadri Movies List – 

पेंटर बाबू
हीरो
लव मैरिज
होशियार
मेरा जबाब
आंधी तूफ़ान
बेवफाई
महा शकितमान
मेरा घर मेरे बच्चे
पैसा ये पैसा
मेरी जंग
लवर बाबू
आवारा बाप
मैं बलवान
पहुंचे हुए लोग
अल्लाह रखा
स्वाति
सत्यमेव जयते
डकैत

घायल वन्स अगेन (अंतिम फिल्म)

मीनाक्षी शेषाद्रि की सभी फिल्मों के लिए विकिपीडिया पेज पर विजिट करें Meenakshi All Movies

पुरस्कार और सम्मान –

  • मीनाक्षी को वर्ष 1986 में स्वाति फिल्म के लिए Best Actress अवार्ड मिला था।
  • वर्ष 1991 में फिर से इनको फिल्म जुर्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड मिला।
  • वर्ष 1994 में इनको फिल्म दामिनी के लिए अवार्ड मिला था।

मीनाक्षी शेषाद्रि से जुडी रोचक जानकारी –

  • इनका जन्म सिंदरी में एक तमिल परिवार में हुआ था।
  • जन्म के समय इनका नाम शशिकला था, बाद में इनका नाम मीनाक्षी पड़ा।
  • फिल्म बड़े घर के बेटी में इन्होंने सबसे अच्छा अभिनय किया है।
  • इनको Bharata Natyam, Kuchipudi, Kathak, and Odissi जैसे नृत्य आते हैं।
  • यह एक प्रशिक्षित नर्तकी भी हैं।
  • महज 17 साल की उम्र में इन्होंने Eve’s Weekly Miss India contest (1981) में भाग लिया था।
  • इन्होंने फिल्म Hero (1983) में काफी अच्छा अभिनय किया था।
  • इनके पति एक इन्वेस्टर बैंकर हैं।
  • अभी यह अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती हैं।

Meenakshi Family Photo –

Meenakshi-Seshadri-Family

Meenakshi Seshadri Ki Biography से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी ?

Leave a Reply