Kangana Ranaut Biography in Hindi – अभिनेत्री कंगना रनौत की जीवनी

By | June 28, 2020

Kangana Ranaut Biography in Hindi कंगना अमरदीप रनौत उर्फ़ कंगना रनौत भारतीय सिनेमा की एक मशहूर अभिनेत्री है, इनका जन्म 23 मार्च 1986 को भांबला, मंडी, हिमाचल प्रदेश, भारत में हुआ था। कंगना ने अपने दम पर बॉलीवुड में अपने आप को इस मुकाम तक पहुंचाया है। (Kangana Ranaut age, movies, height, net worth, manali house, first movie, biography, biodata, biopic affairs & more)

पृष्‍ठभूमि – राजपूत परिवार में जन्मी कंगना के पिता का नाम अमरदीप रनौत है और माता जी का नाम आशा रनौत है। इनकी एक बड़ी बहन है जिनका नाम रंगोली है, एक भाई भी है जिसका नाम अक्षत है।

कंगना की माँ चाहती थी की वो 16 साल की उम्र में शादी कर ले और अपना घर बसा ले, मगर कंगना को यह रास नहीं आया और वो ग्लैमर की दुनिया में आ गयी जिसकी वजह से उनको घर से बेदखल कर दिया गया।

Kangana Ranaut Biography in Hindi – संछिप्त परिचय

Kangana Ranaut Biography in Hindi

  • नाम – कंगना अमरदीप रनौत
  • उपनाम – अरशद, OTA (One Take Actor)
  • जन्म – 23 मार्च 1986
  • जन्म स्थान – भांबला, मंडी, हिमाचल प्रदेश (India)
  • माता का नाम – आशा रनौत
  • पिता का नाम – अमरदीप रनौत
  • भाई , बहन – अक्षत, रंगोली
  • शैक्षिक योग्यता – 12 वीं कक्षा
  • धर्म – हिन्दू
  • जाति – राजपूत
  • डेब्यू फिल्म – गैंगस्टर (2006)
  • Kangana Ranaut Net Worth (2020) – $ 13 Million (Rs 98 Crores)
  • शौक/अभिरुचि – खाना बनाना, पढ़ना, लेखन, योग
  • वर्तमान पता – 4 BHK फ्लैट खार, मुंबई
  • वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
  • बॉयफ्रैंड्स – अध्ययन सुमन (अभिनेता), निकोलस लफ्फेर्टी (ब्रिटिश डॉक्टर) और ऋतिक रोशन (अभिनेता)
  • पति – लागू नहीं
  • कार संग्रह – बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज
  • वेतन – 11 से 12 करोड़ प्रति फिल्म
  • कमाई का जरिया – Acting projects and Brand Endorsements

Kangana Ranaut Education – (शिक्षा)

कंगना ने अपनी शुरुआती शिक्षा डीएवी स्कूल, सेक्टर 15 चंडीगढ़ से की थी, इसके बाद यह इलीट स्कूल ऑफ़ मॉडलिंग, मुंबई से मॉडलिंग की शिक्षा ली थी, यह केवल 12वी तक पढ़ी है। शायद बाद में इन्होंने आगे की पढाई प्राइवेट माध्यम से की है।

पसंदीदा चीजें –

  • दाल चावल और बेरी बर्स्ट कंगना को बहुत पसंद है।
  • आमिर खान और शाहरुख खान इनके पसंदीदा हीरो है।
  • स्वर्गीय श्री देवी इनकी पसंदीदा हीरोइन थी।
  • कुछ कुछ होता है इनकी पसंदीदा फिल्म है।
  • The Story of My Experiments with Truth इनकी पसंदीदा बुक है।
  • काला रंग कंगना को बहुत पसंद है।
  • पसंदीदा इत्र – Chanel No. 5।
  • खेल में बास्केटबॉल पसंद है।
  • पसंदीदा फैशन आइकॉन – सोनम कपूर।
  • कोंग पौष मुंबई इनका पसंदीदा रेस्टोरेंट है।
  • मिलानो, पेरिस घूमना इनको पसंद है।

Kangana Ranaut Career – (कैरियर)

कंगना ने मॉडलिंग सीखने के बाद फिल्मों में आने का सोचा जिसके लिए उनको बहुत संघर्ष करना पड़ा था, वर्ष 2006 में कंगना फिल्‍म प्रोड्यूसर महेश भट्ट के संपर्क में आयी थी, उन्ही के जरिये सबसे पहले कंगना को अनुराग बासू की रोमांटिक थ्रिलर फिल्‍म ‘गैंगेस्‍टर’ में लीड रोल मिला था, फिल्म हिट रही । कंगना को इस फिल्‍म के लिये साल का बेस्‍ट फीमेल डेब्‍यू का अवार्ड भी मिला।

इसके बाद कंगना रनौत ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक से बढ़कर एक फिल्मों (फैसन, वादा रहा, वो लम्‍हें, नॉकआउट, तनु वेड्स मनु, रेडी, सिमरन) में अभिनय किया इनकी सभी फ़िल्में हिट भी रही, ऐसे कंगना ने बॉलीवुड में अपना नाम कमाया।

आज कंगना हिंदी सिनेमा (बॉलीवुड) के एक अच्छी हीरोइन है, साथ में वो अभी भी फिल्मों में काम करती है।

कंगना का पहला नाटक गिरीश कर्नाड द्वारा Taledanda (Rakt-Kalyan) था।

Kangana Ranaut Movies –

  • Panga, Thalaivi (Upcoming 2020)
  • Manikarnika The Queen of Jhansi (2019)
  • Queen
  • Krrish 3
  • Jadgementall Hai Kya
  • Tanu Weds Manu (2011)
  • Tanu Weds Manu Returns (2015)
  • Gangster (2006 First Movie)
  • Rangoon
  • Simran
  • Dhaam Dhoom
  • Kites
  • Woh Lamhe
  • Shootout at Wadala
  • Raaz The Mystery Continues (2009)
  • Katti Batti
  • Ready
  • Ek Niranjan
  • Once Upon a Time in Mumbaai
  • Ungli
  • Rascals
  • Life in A Metro
  • Ravolver Rani
  • Double Dhamaal
  • Rajjo
  • Tezz
  • No Problem
  • Knock Out
  • Game
  • Shakala Ka Boom Boom
  • Miley Naa Miley Hum
  • I Love New Year (2015)
  • Vaada Raha I Promise (2009)

कंगना से जुडी रोचक जानकारी – (Kangana Ranaut Biography in Hindi)

  • कंगना शुरू से ही सौंदर्य प्रतियोगिताओं में सक्रिय प्रतिभागी रही।
  • वर्ष 2005 में उनकी छोटी बहन रंगोली पर एक व्यक्ति द्वारा एसिड से हमला किया था, जिसने मनी आर्डर डिलीवरी बॉय के रूप में उनके घर में प्रवेश किया था।
  • कंगना ने महज 22 वर्ष की आयु में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली सबसे छोटी उम्र की भारतीय एक्ट्रेस में अपना नाम दर्ज करवाया था।
  • कंगना रनौत को वर्ष 2008 में फिल्म फैशन के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के रूप राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया था।
  • फिल्मों में सफल होने के बाद कंगना ने अपनी परिवार के साथ कई बार डिनर किया, सब लोग फिर एक साथ हो गए, सारे गीले शिकवे मिट गए।

Kangana Ranaut Biography in Hindi से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी?

Leave a Reply