Bipasha Basu Biography in Hindi – अभिनेत्री बिपाशा बासु का जीवन परिचय

By | September 13, 2020

Bipasha Basu Biography in Hindi – बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री बिपाशा बासु का जन्म एक हिंदू बंगाली परिवार में 7 जनवरी 1978 को नई दिल्ली, भारत में हुआ था। इन्होने अपने मॉडलिंग कैरियर की शुरुआत वर्ष 1996 में कोलकता से की थी। इनको हिंदी सिनेमा में हॉरर फिल्मों के लिए भी जाना जाता है, इन्होने अपनी लाइफ में कई हिट फिल्मों में काम किया है। (Bipasha Basu wiki, biography, family, life, husband, boyfriend, height, weight, film & more)

बिपाशा बासु हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलगु और बंगला फिल्मों में भी सक्रिय रही है। वर्ष 2001 में अब्बास निर्देशित फिल्म अजनबी से इन्होंने हिंदी सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था, तब से आज तक यह हिन्दी फिल्मों में काम करती है।

बताया जाता है की मॉडलिंग के समय इनकी मुलाकात अर्जुन रामपाल की पत्नी और मॉडल मेहर जासिया से हुई थी, इन्होंने ने ही बिपाशा को गोदरेज सिंथोल सुपर मॉडल में भाग लेने को कहा था, बिपाशा का लक अच्छा था जिसकी वजह से वो उस प्रतियोगिता में बिजेता भी बनी।

Bipasha Basu Biography in Hindi – संछिप्त परिचय

Bipasha Basu Biography in Hindi

  • नाम – बिपाशा बासु
  • उपनाम – Bips, Bippy, Bipsy, Bonny
  • प्रोफेशन – अभिनेत्री और मॉडल
  • Height – 170 Cm
  • Weight – 57 KG
  • जन्म – 7 जनवरी 1978
  • जन्म अस्थान – नई दिल्ली, भारत
  • गृहनगर – कोलकाता, वेस्ट बंगाल
  • पहली डेब्यू फिल्म – Ajnabee (2001)
  • पति – Karan Singh Grover (m. 2016-present)
  • विवाह तिथि – April 30, 2016
  • Total Net Worth – 150 Cr.
  • कार संग्रह – Audi Q7, Mercedes S-class, Volkswagen Beetle
  • बिपाशा बासु का पता – 105/B, Ashiyana Estate, John Bapist Road, Bandra, Mumbai
  • हॉबी – Dancing, Reading, Doing Pilates
  • पिता का नाम – हीरक बासु (इंजीनियर)
  • माता का नाम – ममता बासु
  • बड़ी बहन – बिदिशा बासु
  • छोटी बहन – विजेयता बासु
  • Boyfriends – Dino Morea, John Abraham, Josh Hartnet, Harman Baweja & Karan Singh Grover
  • एक फिल्म का वेतन – 2 से 3 करोड़ रुपया

बिपाशा बासु की पसंदीदा चीजें –

  • अमिताभ बच्चन, और शाहरुखान इनके पसंदीदा हीरो है।
  • प्रियंका चोपड़ा इनकी पसंदीदा अभिनेत्री है।
  • Biryani, Teh Poshto, Motichoor Laddu इनके पसंदीदा ब्यंजन है।
  • पेरिस की सैर करना इनको बहुत अच्छा लगता है।
  • Robin Cook, John Grisham इनके पसंदीदा ऑथर है।

Bipasha Basu Education –

बिपाशा बासु ने अपनी प्रांरभिक शिक्षा Apeejay High School, Delhi and Bhavan’s Gangabux Kanoria Vidyamandir, Kolkata (5th-12th standard) से पूरी की थी। बाद में इन्होने अपना एडमिशन Bhawanipur Education Society College, Kolkata में कराया था, जहाँ इन्होने कुछ दिनों में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी। बताया जाता है की यह 12वी पास है।

Bipasha Basu Career –

बिपाशा बासु ने अपने कैरियर की शुरुआत अजनबी (हिन्दी फिल्म) से वर्ष 2001 में की थी, उसके बाद इन्होने कई फिल्मों में काम किया, राज इनके कैरियर की सबसे हिट फिल्म रही। इन्होने अपनी पहली फिल्म अजनबी में नकारात्मक भूमिका निभाई थी। वर्ष 2003 में आयी फिल्म “जिस्म” ने बिपाशा के कैरियर में एक नया मोड़ लाया था, यहीं से यह एक अच्छी अभिनेत्री बन गयी थी। बिपाशा ने अपने कैरियर में 60-70 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

Bipasha Basu Hit Movies –

Alone
Jism
Raaz3
Dhoom2
Ajnabee
No Entry
Phir Hera Pheri
Race
Players
Bachna Ae Haseeno
Gunaah
Barsaat
Dum Maaro Dum
Madhoshi
Omkara
Corporate
Foothpath
Pankh

बिपाशा बासु से जुडी रोचक जानकारी – (Bipasha Basu Biography in Hindi)

  • इन्होंने महज 17 साल की उम्र में मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था।
  • इन्होने “Godrej Cinthol Supermodel Contest” में भी भाग लिया था।
  • इनका विश्व की कई मैगज़ीन के पहले पेज पर फोटो भी आ चूका है।
  • यह एक ज़माने में फेमस अभिनेत्री रह चुकी है।
  • यह फिटनेस में मामले में बहुत फेमस है।
  • इन्होने फिटनेस के ऊपर अपनी एक सी बनायीं है जिसमे इन्होने अपने फिटनेस का मंत्र दुनिया को दिखाया है।
  • यह Hollywood actor, Brad Pitt जो बहुत बड़ी फैन है।
  • बिपाशा बासु फैशन में मामले में बहुत आगे है।

Bipasha Basu Biography in Hindi से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी?

Bipasha Basu Instagram Profile

Leave a Reply