Rhea Chakraborty Biography in Hindi – अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की जीवनी

By | September 13, 2020

Rhea Chakraborty Biography in Hindi – रिया चक्रवर्ती भारत की एक अभिनेत्री एवं मॉडल है, इनका जन्म 1 जुलाई 1992 को बैंगलोर, भारत में हुआ था। रिया छोटे पर्दे के रियलिटी शो में काफी मशहूर है, फिल्मों की दुनिया में इनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, इन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत छोटे पर्दे के एमटीवी रियलिटी शो टीवीएस स्कूटी तीन दीव से की थी। (रिया चक्रवर्ती कौन है?)

रिया चक्रवर्ती का परिवार –

रिया के पिता का नाम इंद्रजीत चक्रवर्ती है, यह इंडियन आर्मी में ऑफिसर है, और इनकी माता का नाम संध्या चक्रवर्ती है। इनके भाई का नाम शौविक चक्रवर्ती है। रिया अभी अविवाहित है, इनके बॉयफ्रेंड लेट सुशांत सिंह राजपूत थे, जिनका अभी कुछ महीनों पहले निधन हो गया था, इनके बॉयफ्रेंड ने आत्महत्या की थी, ऐसा दुनिया ने पहली बार देखा था, बाद में उनकी मृत्यु के बारे में रिया पर इल्जाम लगा था, आज तीन महीने से टीवी मीडिया और न्यूज़ में रिया और सुशांत के बारे में ही खबरें देखने और पढ़ने को मिलती है।

Rhea Chakraborty Biography in Hindi – संछिप्त परिचय

Rhea Chakraborty Biography in Hindi

  • नाम – रिया चक्रवर्ती
  • प्रोफेशन – अभिनेत्री, मॉडल और VJ
  • जन्म – 1 July 1992 (Wednesday)
  • जन्म स्थान – बंगलुरु, भारत
  • शिक्षा – Army Public School Ambala Cantt
  • Height – 166 Cm
  • पहली बार डेब्यू – TV, Contestant: TVS Scooty Teen Diva (2009)
  • TV, Host: Pepsi MTV Wassup (2010)
  • फ़ूड हैबिट – Non-Vegetarian
  • अभिनेत्री के रूप में पहले तेलुगु फिल्म – Tuneega Tuneega (2012)
  • पहली हिंदी डेब्यू फिल्म – Mere Dad Ki Maruti (2013)

रिया की पसंदीदा चीजें –

  • सीफूड रिया को बहुत पसंद है।
  • सलमान खान इनके पसंदीदा अभिनेता है।
  • माधुरी दीक्षित इनकी पसंदीदा हीरोइन है।
  • बाइकिंग एंड कार रेसिंग इनको बहुत पसंद है।
  • केप टाउन और लंदन की सैर करना रिया को अच्छा लगता है।

रिया चक्रवर्ती का कैरियर (Rhea Chakraborty Movies Career )

रिया चक्रवर्ती से जुडी रोचक जानकारी ने अपने कैरियर की शुरुआत छोटे पर्दे के एमटीवी रियलिटी शो टीवीएस स्कूटी तीन दीव से की थी, इस शो में यह विजेता तो नहीं बन सकी मगर रनरअप जरूर रही। इसके बाद इन्होंने एमटीवी के कई शोज़ को होस्ट किया जैसे Pepsi MTV Watsapp, MTV Gone in 60 Second” और Tic tac College Beat…इन सब शो की वजह से रिया की Young Generation में पॉपुलर्टी बढ़ने लगी।

इनको बचपन से ही एक्टिंग और मॉडलिंग का शौख था, जिसकी वजह से यह अपना कैरियर इसी क्षेत्र में बनाना चाहती थी, इन्होंने वर्ष 2012 में तेलुगु फिल्म तुनेगा-तुनेगा से अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत की थी। बाद में यह हिंदी फिल्म सोनाली केबल में नजर आई थी, इस फिल्म का निर्देशन दिग्गज निर्देशक रमेश सिप्पी ने किया था। मगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतना कमाल नहीं कर सकीय थी, लेकिन रिया की एक्टिंग और उनकी सुंदरता लोगो के दिलों में उतर गयी। जल्दी ही इनको यसराज बैनर की फिल्म बैंकचोर में रितेश देशमुख और विवेक ओबरॉय के अपोजिट अभिनय करने का मौका मिला, जिसमे इन्होने हाफ गर्लफ्रेंड में कैमिओ रोल किया था।

बाद में रिया ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया वर्ष 2014 में आयी फिल्म सोनाली केबल्स फिल्म में इन्होंने काम किया, यह फिल्म निर्देशन हिंदी सिनेमा के जानेमाने निर्देशक रमेश सिप्पी द्वारा बनायीं गयी थी। इस फिल्म में रिया लीड रोल में नजर आयी थी, जिसके कारण रिया को फ़िल्मी दुनिया में अपनी असली पहचान बनाने में कामयाबी मिली थी।

Rhea Chakraborty Movies List –

Tuneega Tuneega
Mere Dad Ki Maruti
Sonali Cable
Half Girlfriend
Dobaara See Your Evil
Bank Chor
Jalebi
Chehre
Happy Anniversary

रिया चक्रवर्ती से जुडी रोचक जानकारी – (Rhea Chakraborty Biography in Hindi)

  • बताया जाता है की रिया ने अपनी पढाई आर्मी स्कूल से की है।
  • यह टीवी में Yepme, Stayfree, and Maruti Suzuki जैसी कंपनी के लिए काम कर चुकी है।
  • यह कई मैगज़ीन के कवर पर भी आ चुकी है।
  • फिल्म निर्देशक महेश भट से भी इनके अच्छे सम्बन्ध है।
  • वर्तमान में रिया चक्रवर्ती सुशांत केस मामले में जेल में है।

Rhea Chakraborty Biography in Hindi से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी ?

Leave a Reply