Shammi Kapoor Biography Hindi – शम्मी कपूर की जीवनी

By | December 23, 2020

Shammi Kapoor Biography Hindi – शम्मी कपूर भारतीय सिनेमा के बहुत बड़े सितारे थे, यह एक ऐसे अभिनेता रहे थे जिनकी अदाकारी को लोग आज भी याद करते हैं, इनका जन्म 21 October 1931 को मायानगरी मुम्बई में हुआ था। किडनी में समस्या की वजह से 14 August 2011 को इनका निधन हो गया। इन्होंने अपने फ़िल्मी कैरियर को वर्ष 1953 में आयी फिल्म “जीवन ज्योति” से शुरू किया था, इन्होंने अपने अभिनय कैरियर में 50 से ज्यादा फिल्मों में अभिनेता के रूप में और 20 से ज्यादा फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर के रूप में अभिनय किया था।

परिवार – इनके पिता का नाम पृथ्वीराज कपूर था, जो एक मशहूर अभिनेता, डायरेक्टर और प्रोडूसर थे, इनकी माता का नाम रामसरणी देवी कपूर था। मशहूर अभिनेता राज कपूर और शशि कपूर इनके भाई थे। उर्मिला सैल इनकी बहन थीं, इन्होंने दो विवाह किया था, एक 1955 और दूसरा 1969 में, इनकी पहली पत्नी गीता बलि थीं, और दूसरी पत्नी नीला देवी गोहिल जिससे इन्होंने वर्ष 1969 में विवाह किया था। आदित्य राज कपूर इनके बेटे है।

Shammi Kapoor Biography Hindi –

Shammi Kapoor Biography Hindi

  • वास्तविक नाम – शमशेर राज कपूर
  • उपनाम – Elvis Presley of India
  • प्रोफेशन – अभिनेता और डायरेक्टर
  • प्रसिद्धि मिली – Romcoms, supporting actor और डांसिंग हीरो से
  • जन्म – 21 October 1931, मुम्बई
  • पहली डेब्यू फिल्म – जीवन ज्योति (1953)
  • अंतिम फिल्म – Rockstar में उस्ताद जमील खान (2011)
  • कैरियर – बहुत लम्बा रहा
  • Shammi Kapoor Age: 80 Years थी।
  • मृत्यु – 14 August 2011
  • मृत्यु का कारण – किडनी की बीमारी से

शिक्षा  – शम्मी कपूर ने St. Joseph’s Convent, Don Bosco New Era School (Mumbai) से मेट्रिक की पढाई की थी, उसके आगे की जानकारी ज्ञात नहीं है।

शम्मी कपूर का फ़िल्मी कैरियर –

शम्मी कपूर ने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत जीवन ज्योति फिल्म से की थी, उसके बाद इन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया और एक स्टार हीरो बने, इन्होंने अपने अभिनय की दिनों में कई सारे अवार्ड और पुरस्कार भी जीते थे। लगभग 50 से ज्यादा फ़िल्में ऐसी ही जिसमे शम्मी ने एक मुख्य अभिनेता के रूप में रोल अदा किया था, और बहुत सारी फिल्मों में इन्होंने सपोर्टिंग एक्टर के रूप में भी काम किया था।

  • Filmfare for Best Actor (Brahmachari 1968)
  • Filmfare for Best Supporting Actor (Vidhata)
  • Filmfare Lifetime Achievement
  • Kalakar for contribution to Indian Cinema
  • Zee Cine for Lifetime Achievement
  • Star Screen Lifetime Achievement
  • Anandalok Lifetime Achievement
  • IIFA for invaluable contribution to the Indian cinema
  • Lifetime Achievement
  • Lifetime Achievement
  • Rashtriya Gaurav and Living Legend

इम्तिआज़ अली की डायरेक्ट फिल्म रॉकस्टार इनके जीवन की अंतिम फिल्म रही थी।

शम्मी कपूर की हिट फ़िल्में –

जंगली, कश्मीर की कली, राजकुमार, जानवर, तीसरी मंज़िल, प्रोफेसर, विधाता, दिल तेर दीवाना, एन इवनिंग इन पेरिस, दिल देके देखो, तुमसा नहीं देखा, प्यार किया तो डरना क्या, प्रीत न जाने रीत, कॉलेज गर्ल, प्रिंस बद्तमीज़, सच्चाई लत्त साहेब और तुम से अच्छा कौन है।

शम्मी कपूर से जुडी रोचक जानकारी –

  • अमिताभ इनके सबसे अच्छे दोस्त रहे हैं।
  • इन्होंने कई सारे टीवी सीरियल में भी काम किये थे।
  • मनोरजन और बंडल बाज़ इनके द्वारा निर्देशित फिल्म थी, दोनों ही फिल्म सफल नहीं रही थी।
  • इन्होने Rajshree, Sharmila Tagore, and Asha Parekh के साथ भी अभिनय किया था।
  • टीवी पर शम्मी कपूर ने शिकस्त, दास्तान ए हतीम ताई, चट्टान और मैं अनारी तू अनारी सीरियल में अभिनय किया था।
  • वर्ष 1970 में शम्मी कपूर के कैरियर में मोटापे की वजह से रुकावट आयी थी।
  • वर्ष 1955 में फिल्म रंगीन रातें में शूटिंग के समय इनकी मुलाकात गीता से हुई थी।
  • अब तो शम्मी कपूर इस दुनिया में नहीं है, मगर सिनेमा में उनके योग्यदान को दुनिया हमेशा याद रखेगी।

Shammi Kapoor Biography Hindi से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी ?

Leave a Reply