Sharmila Tagore Biography Hindi – शर्मीला टैगोर की जीवनी

By | December 18, 2020

Sharmila Tagore Biography Hindi – शर्मीला टैगोर 1959 से 1984 तक भारत की एक मशहूर अभिनेत्री रह चुकीं हैं बाद में इन्होंने वर्ष 1991–2010 तक भी सिनेमा में काम किया, इनका फ़िल्मी कैरियर बहुत ही लम्बा रहा है, अब यह सिनेमा की दुनिया से सन्यास ले चुकीं हैं, इनका जन्म 8 December 1944 को हैदराबाद आंध्र प्रदेश, भारत में हुआ था, वर्तमान (2020) में यह 76 वर्ष की हैं। इन्होंने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत वर्ष 1959 में एक बंगाली फिल्म “अपुर संसार” (The World of Apu) से की थी, बाद में यह हिन्दी सिनमा में आयीं, जहाँ इन्हें वर्ष 1964 में पहली बार “कश्मीर की कली” फिल्म में अभिनय करने को मिला यहीं से इनके हिन्दी सिनेमा की शुरुआत हुई थी।

शर्मीला टैगोर का परिवार – इनके पिता का नाम गीतिंद्रनाथ टैगोर था और माता का नाम इरा बरूच था। ओइन्द्रिला कुंडा (टिंकू) और रोमिला सेन (चिंकी) इनकी बहनें थीं। इनका विवाह 27 December 1969 को मंसूर अली खान पटौदी (क्रिकेटर) से हुआ था। अभिनेता सैफ अली खान इनके बेटे हैं, और साबा अली खान (अभिनेत्री) और सोहा अली खान (अभिनेत्री) इनकी बेटियां हैं। मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर इनकी बहू हैं। कुणाल कपूर इनके सन इन लॉ हैं। इब्राहिम अली खान और तैमूर अली खान इनके पोते हैं और सारा अली खान इनकी पोती हैं।

जन्म के समय शर्मीला टैगोर हिन्दू थी, वर्तमान में इस्लाम में कन्वर्ट हो गयी हैं।

Sharmila Tagore Biography Hindi – संछिप्त परिचय

Sharmila Tagore Biography Hindi

  • वास्तविक नाम – शर्मीला टैगोर
  • उपनाम – अका बेगम और आयेशा सुल्ताना
  • प्रोफेशन – पूर्व भारतीय अभिनेत्री
  • जन्म – 8 December 1944 हैदराबाद, तेलगांना
  • गृहनगर – Hyderabad, Telangana, India
  • पसंदीदा डायरेक्टर – सत्यजीत राय
  • पसंदीदा हीरो – धनमेंद्र, संजीव कुमार, शशि कपूर और राजेश खन्ना
  • पसंदीदा सिंगर – बेगम अख्तर
  • पसंदीदा जगह – फ्रांस और अफ्रीका
  • पसंदीदा भोजन – बंगाली ब्यंजन
  • पसंदीदा रेस्टोरेंट – बुखारा दिल्ली
  • Marital Status – Widow
  • Sharmila Tagore age – 76 Years
  • Sharmila Tagore Height – 162 Cm
  • Sharmila Tagore Net Worth – $50 million
  • शॉपिंग करना, गार्डेनिंग करना और किताबें पढ़ना इनको पसंद है।
  • Sharmila Tagore Birthday: 8 Dec

शर्मीला टैगोर की शिक्षा –

शर्मीला टैगोर ने अपनी शुरुआती शिक्षा Loreto Convent, Asansol, West Bengal से की थीं, उसके बाद इन्होंने St. John’s Diocesan Girls’ Higher Secondary School, Kolkata से अपनी आगे की पढाई जारी रखीं थीं आगे की जानकारी ज्ञात नहीं है।

शर्मीला टैगोर का कैरियर –

इनके बारे में कहा जाता है कि इनका सिनेमा की दुनिया में सबसे लम्बा अनुभव रहा है यह वर्ष 1959 से 2010 तक सिनेमा की दुनिया में रहीं हैं, इन्होने अपने कैरियर की शुरुआत एक बंगाली फिल्म से की थी, उसके बाद इन्होंने हिंदी फिल्मों में अभिनय किया इनकी पहली हिन्दी फिल्म कश्मीर की कली थी। आगे की जानकारी आप पहले पैराग्राफ में पढ़ चुकें होगें।

Sharmila Tagore Movies

Aradhana
Amar Prem
The World of Apu
Kashmir ki Kali
An Evening in Paris
Mausam
Chupke Chupke
Anupama
Daag
Aa Gale lag Jaa
Waqt
Devi
Nayak the Hero 1966
Satyakam
Amanush
Mann
Aranyer Din Ratri
Talash
Break ke Baad
Anand Ashram
Chhoti Bahu
Dever
Namkeen
Dastaan
Eklavya
Sawan Ki Ghata

शर्मीला टैगोर पुरस्कार और अवार्ड –

  • वर्ष 1970 में पहली बार फिल्म आराधना के लिए इनको बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला था।
  • वर्ष 1974 में पहली बार इनको फिल्म Mausam के लिए नेशनल अवार्ड मिला था।
  • वर्ष 2003 में इनको फिल्म Abar Aranye के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड मिला था।
  • वर्ष 2013 में इनको भारत सरकार की तरफ से पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के द्वारा पदम् भूषण अवार्ड मिला था।

शर्मीला टैगोर से जुडी रोचक जानकारी – (Sharmila Tagore Biography Hindi)

  • यह रविंद्रनाथ टैगोर की ग्रेट ग्रैंड डॉटर भी हैं।
  • इन्होंने सैकड़ों फिल्मों में अभिनय किया है।
  • इन्होंने अपने बचपन के कई साल कोलकाता में बिताये हैं।
  • यह पहली अभिनेत्री हैं जो वर्ष 1967 में पहली बार फिल्म “An Evening in Paris” में बिकिनी में नजर आयी थी।
  • वर्ष 1968, में इन्होंने glossy Filmfare magazine में भी बिकिनी पोज़ दिया था।
  • अपने ज़माने की काफी चर्चित अभिनेत्री रह चुकीं हैं शर्मिला टैगोर।
  • September 2011 में इनके पति का निधन हो गया था।
  • वर्ष 2005 में इनको भारत की तरफ से UNICEF का Goodwill Ambassador भी चुना गया था।

जानकारी अच्छी लगी तो शेयर जरूर करें

Leave a Reply