Sachin Tendulkar Biography in Hindi – सचिन तेंदुलकर, क्रिकेट की दुनिया के “बेताज बादशाह” आप ने सचिन का नाम जरूर सुना होगा, शायद आप उनके बारे में बहुत कुछ जानतें भी होगें। इस लेख में मैंने आप के लिए सचिन तेंदुलकर की बायोग्राफी (जीवनी) के बारे में सबकुछ जानकारी देने का प्रयास किया है, उम्मीद है की जानकारी आप को पसन्द आएगी। इस लेख में आप Sachin Tendulkar Age, Net Worth, Birthday, Son, Wife, Doughter, Centuries, House, Family, Records, Movie, Awards, Career से जुडी जानकारी प्राप्त करेंगे।
जब कभी आप क्रिकेट की बात आती है तो सचिन का नाम उसमें सबसे ऊपर होता है इसकी वजह सचिन के क्रिकेट में सबसे बड़े योग्यदान को लेकर किया जाता है। यह एक महान और सर्वश्रेस्ठ खिलाड़ी रह चुके पूरी दुनिया इनके बल्लेबाजी को बखूबी जानती है आज ये क्रिकेट से सन्यास ले चुके है मगर फिर भी लोग इनको याद करते है।
Sachin Tendulkar Biography in Hindi – जीवन परिचय
सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 April 1973 को दादर, मुंबई के निर्मल नर्सिंग होम में हुआ था। इनके पिता रमेश तेंदुलकर महाराष्ट्र के सबसे प्रसिद्ध उपन्यासकार थे, माता रजनी एक बीमा एजेंट थीं। इनके पिताजी ने सचिन देव बर्मन के नाम से प्रभावित होकर इनका (तेंदुलकर) नाम सचिन रखा, जो की उनके सबसे पसंदीदा संगीत निर्देशक थे। सचिन 4 भाई बहन है जिसमे ये सबसे छोटे है, भाई नितिन व अजीत उसके बाद उनकी बहन सविता फिर सचिन है।
सचिन तेंदुलकर का बचपन – (Sachin Tendulkar Childhood)
सचिन ने अपने बचपन के कुछ साल बांदा ईस्ट के साहित्य सहवास सहकारी आवास सोसायटी में बिताया था। कहा जाता है की सचिन अभी की तुलना में अपने बचपन में बिल्कुल विपरीत थे, क्योंकि उन्हे स्कूली समय में लड़ाई करना या स्कूल में पहली बार आने वाले बच्चों का धमकाना पसंद था।
किशोरावस्था में सचिन USA के जॉन मैकनेरो जो एक प्रमुख टेनिस खिलाड़ियों में से एक थे, उनको फॉलो करते थे। अजीत ने सचिन के शरारती स्वभाव को किसी तरह छुड़ाया और उन्हें वर्ष 1984 में क्रिकेट के प्रति दिलचस्पी दिखाने पर जोर दिया। उसके बाद अजीत ने सचिन की मुलाकात रमाकांत आचरेकर से करवायी जो उस समय दादर के शिवाजी पार्क में क्रिकेट का अभ्यास करवाते थे। वहीँ से सचिन के जीवन में क्रिकेट की शुरुआत हुई ऐसा दुनिया मानती है।
Sachin Tendulkar Biography in Hindi – संछिप्त जीवन परिचय
पूरा नाम – सचिन रमेश तेंदुलकर
उपनाम – मास्टर ब्लास्टर, क्रिकेट के भगवान (God of Cricket) लिटिल मास्टर
कद – 5 फीट 5 इंच (1.65 मी॰)
पिता का नाम – रमेश तेंदुलकर
माता का नाम – रजनी
पत्नी (Sachin Tendulkar Wife Name) – Dr. Anjali Tendulkar
सन्तान – Arjun Tendulkar and Sara Tendulkar
घर /मकान/वर्तमान पता – 19-A, Perry Cross Road, Bandra (West), Mumbai, Maharashtra.400050
उपमा – क्रिकेट का भगवान
ब्यवसाय /प्रोफेशन /पेशा – क्रिकेटर
क्रिकेट से सन्यास – November 2013
क्रिकेट में भूमिका – बल्लेबाजी
बल्लेबाजी की शैली – दाहिनें हाथ के बल्लेबाज
देश के खिलाड़ी – भारत
अंतिम टेस्ट मैच – 14 Nov 2013
अंतिम ODI मैच – March 2012
आईपीएल टीम – मुंबई इंडियंस (आईपीएल)
वर्तमान में सचिन – अपनी Cricket Academy “Tendulkar Middlesex Global Academy” में क्रिकेट सिखाते है।
सचिन के पास दुनिया की सभी महंगी कारें है।
सचिन तेंदुलकर अवार्ड्स (Sachin Tendulkar Awards)
सचिन तेंदुलकर एक ऐसे महान खिलाड़ी रह चुके है जिनको क्रिकेट की दुनिया में बहुत सारे अवार्ड्स से नवाजा जा चूका है। वर्ष 1994 में सचिन को अर्जुन पुरस्कार Arjuna Award (sachin tendulkar first award) मिला, यह पुरस्कार उनको खेल में अच्छी उपलब्धि के लिए दिया गया था। उसके बाद तो उनको अवार्ड्स की छड़ी लग गयी। वर्ष 1997 में उनको Rajiv Gandhi Khel Ratna Award मिला। उसके बाद वर्ष 1999 में Padma Shri और वर्ष 2008 Padma Vibhushan Award और फिर वर्ष 2014 में इनको भारत का सर्वोच्य पुरस्कार “भारत रत्न” (Bharat Ratna) से नवाजा गया। ये इनके जीवन के बहुत अच्छे अवार्ड थे। इसके अलावा सचिन को इतने और अवार्ड्स मिल चुके है।
सचिन तेंदुलकर को मिले अन्य पुरस्कार और अवार्ड्स –
वर्ष 2001 में Maharashtra Bhushan Award
वर्ष 2009, 2010, 2011 में World Test XI, 2010 Sir Garfield Sobers Trophy, ICC 2010 ODI Team of the Year
वर्ष 2010 में People’s Choice Awards, Outstanding Achievement in Sport, LG People’s Choice Award
वर्ष 2011 में BCCI Cricketer of the Year, Castrol Indian Cricketer of the Year
वर्ष 2012 में Wisden India Outstanding Archievement Award
वर्ष 2020 में Laureus Sporting Moment 2000-2020
सचिन से जुडी कुछ और रोचक जानकारी –
- सचिन में अपना पहला टेस्ट मैच पाकिस्तान के खिलाफ 1989 में खेला तब सचिन महज 16 साल के ही थे, इस मैच में इन्होंने 15 रन बनाये थे।
- Sachin Tendulkar First ODI Match, 15 November 1989 v Pakistan
- Sachin Tendulkar Last ODI Match, 18 March 2012 v Pakistan
- Sachin Tendulkar ODI Runs – 18,426
- Sachin Tendulkar Test Runs – 15,921
- सचिन ने अपने जीवन काल में 200 टेस्ट मैच और 463 वनडे मैच खेले है।
- सचिन के शतक के बारे में कहें तो टेस्ट मैच में इनके 51 शतक और 68 अर्धशतक है।
- ODI Match में इनके 49 शतक और 96 अर्धशतक है।
- Sachin Tendulkar Education Qualification – बताया जाता है की सचिन में क्रिकेट के लिए पढाई छोड़ दी थी वो 10वी फेल है।
- सचिन ने महेंद्र सिंह धोनी, और कई पुराने नये क्रिकेटर के साथ मैच खेले है।
कहा जाता है की सचिन एक ऐसे खिलाड़ी हुए जिन्होंने क्रिकेट की दुनिया में अभी तक सबसे ज्यादा मैच और रन बनाये है इनके कृतिमान को अभी कोई वीर खिलाडी पा नहीं सका है लोग कहते है विराट कोहली ऐसा कर सकते है।
Sachin Tendulkar Instagram Profile
Sachin Tendulkar Biography in Hindi से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी ?