इंडिया बायोग्राफी ब्लॉग में आपका स्वागत है, आज आप इस जीवनी के माध्यम से एक ऐसे ब्यक्तित्व (रवि किशन) के बारे में जानेगे जिन्होंने अपनी लाइफ में कई सफलताएं पायी हैं, यह कई तरीके के सिनेमा में अभिनय भी कर चुके हैं, और वर्तमान में राजनितिक दुनिया में अपनी सेवा दे रहे हैं।
जीवन परिचय –
रवि किशन का जन्म 17 जुलाई 1971 को जौनपुर, उत्तर-प्रदेश में हुआ था। यह हिंदी और भोजपुरी फिल्मों के मशहूर अभिनेता भी हैं, साथ में इन्होने साउथ की फिल्मों में भी अभिनय किया है, वर्ष 2019 में यह राजनितिक दुनिया में भी कदम रखे थे। वर्तमान में यह गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं। इनके बचपन के बारे में बताया जाता है की इनका जन्म एक बेहद ही गरीब ब्राह्मण परिवार में हुआ था, इनके पिता एक पुजारी थे। बाद में इन्होने कड़ी मेहनत करके अपना नाम कमाया और एक कामयाब सुपरस्टार अभिनेता बनकर दुनिया के सामने आये। इनको कॉलीवुड – टॉलीवुड की तरह भोजपुरी सिनेमा को भी एक अच्छी पहचान मिल चुकी हैं।
Ravi Kishan Biography in Hindi – (संछिप्त परिचय)
वास्तविक नाम – रविंद्र श्यामनारायण शुक्ल
जन्म – 17 जुलाई 1971 जौनपुर
माता पिता का नाम – पंडित श्यामा नारायण शुक्ला और जड़ावती देवी
पत्नी – प्रीति
संताने – तीन बेटियां और एक बेटा
वर्तमान पता – मुम्बई और गोरखपुर
प्रोफेशन – अभिनेता और राजनेता
प्रसिद्ध फिल्म – जला देब दुनिया तुहरा प्यार में
2006 में, उन्होंने बिग बॉस में भाग लिया।
बाटला हाउस में भी अभिनय किया था।
फ़िल्मी दुनिया में सक्रीय – 1992 से वर्तमान तक
तेलुगु फिल्म – रेस गुर्रम
कन्नड़ फिल्म – हेब्बुली
रवि किशन से जुड़े सबसे ज्यादा सवाल जो इंटरनेट पर सर्च किये जाते हैं।
रवि किशन का जन्म कब हुआ था?
17 जुलाई 1971
रवि किशन कौन सी जाति का है?
ब्राह्मण जाति
रवि किशन हीरो की उम्र कितनी है?
51 Years
रवि किशन का पूरा नाम क्या है?
रविंद्र श्यामनारायण शुक्ल उर्फ़ रवि किशन
शिक्षा और फ़िल्मी कैरियर –
रवि किशन की शुरुआती शिक्षा उनके शहर जौनपुर से हुई थी, बाद में वो बहुत कम उम्र में ही सिनेमा की दुनिया में आ गए और वहीँ जम गयी, और एक सुपरस्टार अभिनेता कहलाये। इनके बारे में कहा जाता है कि इनको हिंदी सिनेमा में पहचान कलर्स के रियलिटी शो बिग-बॉस सीजन 6 से मिली थी। वर्ष 1992 में इन्होने अपने कैरियर की शुरुआत फिल्म पीताम्बर से की थी, उसके बाद इन्होने भोजपुरी, हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में अभिनय किया।
वर्तमान में यह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र गोरखपुर से भाजपा के सांसद हैं।
2008 में इनको प्रसिद्ध अभिनेता का पुरस्कार भी मिल चूका है।
रोचक जानकारी –
रवि किशन का उत्तर प्रदेश और बिहार में काफी नाम है।
यह भोजपुरी के सुपरस्टार भी रह चुकें हैं।
हिन्दी सिनेमा में भी इन्होने काफी नाम कमाया है।
साउथ की फिल्मों में भी यह छोटे मोटे रोल कर चुके हैं।
हर हर महादेव का नाम हमेशा लेते है।
कई एल्बम में इन्होने जौनपुर की मूली के ऊपर भी अभिनय किया है।
आज ये राजनितिक दुनिया में हैं।
वर्तमान समय के कोई भोजपुरी अभिनेता इनको अपना रोल मॉडल मानते हैं, मनोज तिवारी इनके काफी अच्छे दोस्त हैं।
Ravi Kishan Biography in Hindi से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी ?