Nana Patekar Biography in Hindi – धमाकेदार अभिनेता नाना पाटेकर की जीवनी

By | December 16, 2020

Nana Patekar Biography in Hindi – नाना पाटेकर भारत के एक मशहूर अभिनेता और फिल्म निर्माता हैं, इनका जन्म 1 जनवरी 1951 को मुरूड जंजीरा, रायगढ़, म‍हाराष्‍ट्र में हुआ था। वर्तमान में यह हिन्दी सिनेमा (बॉलीवुड) में सक्रिय हैं। इन्होंने अभी तक सैकड़ों फिल्मों में अभिनय किया है अपनी खुद की फ़िल्में बना चुकें हैं नाना पाटेकर, वर्ष 1978 में फिल्म गमन से नाना ने अपने कैरियर की शुरुआत की थी। इस पोस्ट में आप इनके जीवन से जुडी सभी जानकारी प्राप्त करेंगे।

नाना पाटेकर का परिवार – इनके पिता का नाम गजानंद पाटेकर है जो एक कपड़े के ब्यापारी है माता का नाम दिनकर पाटेकर है, अशोक पाटेकर और दिलीप पाटेकर इनके भाई हैं। इनकी पत्नी का नाम नीलकंठी पाटेकर है। मल्हार पाटेकर इनके बेटे हैं। घर का पता 304 शीतल, अपना घर सोसाइटी, समर्थ नगर, अंधेरी, मुंबई।

Nana Patekar Biography in Hindi – संछिप्त परिचय

Nana Patekar Biography in Hindi

  • वास्तविक नाम – विश्वनाथ पाटेकर
  • मशहूर नाम – नाना पाटेकर
  • उपनाम – नाना
  • प्रोफेशन – अभिनेता और निर्माता
  • जन्म – 1 जनवरी 1951 महाराष्ट्र
  • गृहनगर – मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
  • अभिनेता के रूप में पहली डेब्यू फिल्म – गमन (1978)
  • फ़िल्मी कैरियर – 40 वर्ष से ज्यादा का
  • शौक – राइफल शूटिंग करना, अभिनय करना, पढ़ना और लेखन करना
  • पसंदीदा भोजन – मलाई क़बाब और मराठी व्यंजन
  • गर्ल फ्रेंड – मनीषा कोइराला
  • एक मूवी के लिए वेतन – 1 करोड़ से ज्यादा
  • Nana Patekar Net Worth – 50 Cr. (2020)
  • Nana Patekar age – 69 Years (2020)
  • Nana Patekar Height – 152 Cm
  • राशि – मकर
  • राष्ट्रीयता – भारतीय

नाना पाटेकर की शिक्षा –

नाना पाटेकर ने अपनी शुरुआती शिक्षा समर्थ विद्यालय, दादर पश्चिम, मुंबई से ली थी, उसके बाद इन्होंने सर जे जे इंस्‍टीट्यूट ऑफ अप्‍लाईड आर्ट, मुंबई से आर्ट में ग्रेजुएशन किया।

नाना पाटेकर का कैरियर –

कैरियर के शुरुआती दिनों में नाना नाटक में भाग लेते थे, समय के साथ इनको वर्ष 1978 में फिल्म “गमन” में अभिनय करने का मौका मिला जिसको इन्होने बहुत अच्छे तरीके से किया, यहीं से इनके हीरो बनने की कहानी शुरू हुई थी जो आज भी जारी है। इन्होंने अपने फ़िल्मी जीवन में कई फिल्मों में जबरदस्त अभिनय किया है, क्रांतिवीर और तिरंगा इनकी सबसे हिट फिल्मों में से एक मानी जाती है।

नाना के बारे में कहा जाता है कि इनके भाई की तुलना में इनकी त्वचा का रंग अधिक गहरा था। जिसकी वजह से कई बार इनको हीन भावना उत्पन्न होती थी जिसको ख़त्म करने के लिए नाना ने अपने शुरुआती वर्षों में नाटक करना शुरू कर दिया था। उसके बाद ही यह फिल्मों की दुनिया में आये थे यह बात वर्ष 1976-77 की है।

आज के समय में इनका फ़िल्मी कैरियर काफी लम्बा हो गया है यह लगभग 40 वर्षों से ज्यादा समय बॉलीवुड में बिता चुकें आज भी यह फिल्मों में अभिनय कर रहे है।

Krantiveer
Paathshaala
Hattrick
Deool
Houseful 4
Aapla Manus
Kohram
Tiranga
Bhoot
Phir Hera Pheri
Yeshwant
Ankush
Tum Milo to Sahi
Texi No 9 2 11
Dus Kahaniyaan
Welcome
Ab Tak Chhappan 2
Apahran

नाना पाटेकर से जुडी रोचक जानकारी – (Nana Patekar Biography in Hindi)

  • बताया जाता है कि एक बार इनके पिता के साथी ने उनके परिवार को धोखा दिया था, जिसकी वजह से इनके पिता का बिज़नेस ठप हो गया था।
  • उस समय नाना और उनके परिवार को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा था।
  • नाना ने स्कूली दिनों में सिनेमा के पोस्टर छापने का कार्य भी किया करते थे।
  • फिल्म परिंदा के अंतिम सीन के फिल्मांकन के समय उन्हें बाल-बाल आग से बचाया गया था।
  • फिल्म प्रहार की शूटिंग के लिए नाना ने लगभग ढ़ाई साल तक सेना का प्रशिक्षण लिया था।
  • इनके बारे में कहा जाता है कि यह केवल रचनात्मक संतुष्टि के लिए ही अभिनय करते हैं।
  • बाल ठाकरे इनके काफी अच्छे दोस्त थे।
  • यह कई सूखा-पीड़ित किसानों को सहायता राशि भी दे चुकें है।
  • थोड़ा बहुत विवादों में भी रहें हैं नाना।
  • इनके फ़िल्मी डायलॉग आज भी बहुत पॉपुलर हैं।

नाना इन दिनों बॉलीवुड में सक्रिय हैं, इस समय यह एक निर्माता के रूप में ज्यादा सक्रिय हैं।

स्वर्गीय अमरीश पुरी की जीवनी

Leave a Reply