Jasprit Bumrah Biography Hindi – क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह का जीवन परिचय

By | May 6, 2020

Jasprit Bumrah Biography Hindi – होनहार क्रिकेटर खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का जन्म 6 दिसंबर 1993 को अहमदाबाद गुजरात में हुआ था। इनके पिता का नाम स्वर्गीय जसबीर सिंह और माता का नाम दलजीत कौर (प्रिंसिपल) है। इनकी एक बहन भी है, जिसका नाम जुहिका बुमराह है, भाई नहीं है। यह भारतीय क्रिकेटर (मध्यम गति के तेज गेंदबाज) है।

Jasprit Bumrah Biography Hindi – क्रिकेटर जसप्रीत जीवन परिचय

Jasprit Bumrah Biography Hindi

नाम – जसप्रीत बुमराह
उपनाम – जेबी
जन्म – 6 दिसंबर 1993
जन्म स्थान – अहमदाबाद गुजरात भारत
पिता का नाम – स्वर्गीय जसबीर सिंह
माता नाम – दलजीत कौर (प्रिंसिपल)
बहन – जुहिका बुमराह
निर्माण हाई स्कूल, अहमदाबाद से पढ़ाई किये है कॉलेज के बारे में ज्ञात नहीं है।
पेशा – भारतीय क्रिकेटर (मध्यम गति के तेज गेंदबाज)
यह सिख धर्म के है।
संगीत के शौकीन है जसप्रीत बुमराह।
लम्बाई (लगभग) – 175Cm
पहला वनडे (एकदिवसीय ODI) – 23 जनवरी 2016 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में (10 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट झटके)
T20 टी-20- 26 जनवरी 2016 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में
इनके क्रिकेट कोच – किशोर त्रिवेदी
घरेलु /स्टेट टीम – मुंबई इंडियंस, गुजरात, वेस्ट जोन, India A
मैच में मैदान पर आक्रामक दिखते है।
पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलना इनको बहुत अच्छा लगता है ।
रिकॉर्ड्स (मुख्य) Grade A मैच में 7 विकेट लिए।
कैरियर टर्निंग प्वाइंट – 2013-14 में जब विदर्भ के खिलाफ अपने Grade A Match में 7 विकेट लिए।
इस समय (May 2020) यह 26 साल के है।

क्रिकेटर जसप्रीत (Jasprit Jasbirsingh Bumrah) से जुडी और जानकारी –

  • जब ये 7 वर्ष के थे , तभी इनके पिता की मृत्यु हो गयी थी।
  • इनके पसंदीदा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, एबी डी विलियर्स और वीरेंद्र सहवाग, गेंदबाज के रूप में यह कोलिन क्रॉफ्ट, लसिथ मलिंगा और जहीर खान को पसंद करते है।
  • ढोलका बजाना बहुत पसंद करते है।
  • अमिताभ बच्चन इनके पसंदीदा हीरो है।
  • अभी इनका विवाह नहीं हुआ है यह अविवाहित है।
  • गेदबाजी में महारथ हासिल करना इनके जीवन का लक्ष्य है।
  • खास तरह की गेंदबाज़ी शैली की वजह से बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए जाने जाते हैं।
  • 2013 में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के समय कोच जॉन राइट ने इनकी प्रतिभा को पहली बार पहचाना।
  • कहा जाता है की जसप्रीत बुमराह ने एक बार श्रीलंका के क्रिकेटर लसिथ मलिंगा को यॉर्कर्स गेंदबाजी करना सिखाया था।
    विजय हजारे ट्रोफी ट्रॉफी में भी इन्होंने बहुत अच्छा परफॉर्मेंस किया था।
  • जसप्रीत बुमराह ने अपना डेब्यू मैच 4 अप्रैल 2013 को मुंबई इंडियन्स की तरफ से रॉयल चैलेंजर बंगलौर के खिलाफ खेला

Awards –

Polly Umrigar Award (2019-20)
ICC ODI Team of the Year (2017, 2018)
ICC Test Team of the Year (2018)

26 वर्षीय जसप्रीत बुमराह के खेल के अंदाज ने कई दिलो में अपनी जगह बनाई, हालाँकि इन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक्स्ट्रा में रखा गया था लेकिन मोहम्मद शमी को चोट लगने के कारण जसप्रीत को टीम में जगह मिली, अपने पहले IPL Match के कारण इन पर Selector की नजर पहले से ही थी जिस कारण उन्हें मौका मिला और इसी के कारण ये लगातार MI के लिए IPL खेले।

आने वाले वर्षों में जसप्रीत बुमराह कैसा प्रदर्शन करते हैं इसे जानने के लिए सभी क्रिकेट प्रेमी की निगाहे इन पर टिकी रहेगी। इनके अच्छे परफॉरमेंस को देखकर उम्मीद लगायी जाती है की ये आने वाले मैचों में जबदस्त परफॉर्मेस देंगे।

Instagram

Twitter

Jasprit Bumrah Biography Hindi से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी?

Leave a Reply