इंडिया बायोग्राफी हिन्दी ब्लॉग में आपका स्वागत है, इस बायोग्राफी लेख में आप भारतीय क्रिकेटर हर्षल पटेल के जीवन परिचय (Harshal Patel Biography in Hindi) से जुड़ी जानकारी प्राप्त करेंगे, तो चलिए जान लेते हैं की कौन हैं हर्षल पटेल? (Harshal Patel Wiki, Bio, Age, Girlfriend, Family, Wife, Cricket Career, Education and More…)
जीवन परिचय
हर्षल पटेल उर्फ़ हर्षल विक्रम पटेल का जन्म 23 नवंबर 1990 को सानंद, गुजरात में हुआ था। इनके पिता का नाम विक्रम पटेल है, और माताजी का नाम दर्शना पटेल है, यह क्रिकेट की दुनिया में दाहिने हाथ के मीडियम फ़ास्ट गेंदबाज़ है। वैसे तो यह गुजरात के रहने वाले है लेकिन घरेलू टूर्नामेंट में यह हरियाणा के लिए खेलते हैं। वर्तमान में हर्षल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते है।
Harshal Patel Biography in Hindi – संछिप्त परिचय
वास्तविक नाम – हर्षल विक्रम पटेल
वर्तमान नाम – हर्षल पटेल
प्रोफेशन – भारतीय क्रिकेटर
जन्म – 23 नवंबर 1990 को गुजरात में
पिताजी – विक्रम पटेल
माता जी – दर्शना पटेल
Marital Status ( वैवाहिक स्थिति) – अविवाहित
गृहनगर – सानंद, गुजरात
वर्तमान में – अहमदाबाद, गुजरात में रहते हैं
शिक्षा – स्नातक
कुल सम्पति – करोड़ों में
लम्बाई – सेंटीमीटर में- 175
मीटर में-1.75
इंच में- 5’9″
वज़न – लगभग 68 किलो
हर्षल पटेल की पसंदीदा चीजें
हर्षल पटेल का पसंदीदा खेल – क्रिकेट और बैडमिंटन।
सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद शमी इनके पसंदीदा क्रिकेटर हैं।
शाहरुख़ खान और अमिताभ बच्चन इनके पसंदीदा अभिनेता हैं।
माधुरी दीक्षित इनकी पसंदीदा अभिनेत्री हैं।
घूमना और तैराकी करना इनका शौक है।
हर्षल पटेल की शिक्षा –
हर्षल के बारे में कहा जाता है की इन्होने अपनी शुरुआती शिक्षा गुजरात से ही ली थी, बाद में इन्होने एच ए कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स, अहमदाबाद से ग्रेजुएशन किया था, उसके बाद यह क्रिकेट की दुनिया में आये। वैसे क्रिकेट तो यह शुरू से ही खेलते थे। इनके बारे में कहा जाता है की महज 8 वर्ष की उम्र से ही यह अपने कोच तारक त्रिवेदी से क्रिकेट सीखते थे।
हर्षल पटेल का क्रिकेट कैरियर
इनके जीवन में एक ऐसा समय भी आया था जब यह अमेरिका जाने वाले थे, मगर इनके कोच ने इनको वहां जाने से रोका था, और यहीं भारत में रहकर क्रिकेट की प्रैक्टिस करने की सलाह दी थी, उसके बाद पटेल अमेरिका नहीं गए और यहीं रखकर क्रिकेट खेलना शुरू किया, बाद में हर्षल ने 2008-9 में अंडर 19 में वीनू मांकड़ ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 23 विकेट अपने नाम किया था, जिसके बाद इनको गुजरात के लिए लिस्ट-ए क्रिकेट में डेब्यू अवसर दिया गया था।
बाद में वर्ष 2010 में पटेल को न्यूज़ीलैण्ड में होने वाले अंडर 19 विश्वकप में खेलने का मौका मिला, इसके बाद इनको आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम ख़रीदा था, लेकिन इनको खेलने का मौका नहीं मिला। समय बीतने के साथ इन्होने गुजरात में इनको अच्छा प्रदर्शन दिखाने के लिए मौके नहीं मिल रहे थे इसलिए यह हरियाणा चले आये और वर्ष 2011-12 रणजी ट्रॉफी में हरियाणा से डेब्यू किया।
रोचक जानकारी
- यह आईपीएल के काफी अच्छे खिलाड़ी हैं।
- यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी खेलते हैं।
- इनका परिवार संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में रहता है।
- अभी यह क्रिकेट की दुनिया में सक्रिय हैं।
- सोशल मीडिया पर इनका काफी फोल्लोवेर हैं।
- हार्दिक पंडिया जैसे प्लेयर की केटेगरी में आते हैं पटेल
Harshal Patel Biography in Hindi से जुड़ी जानकारी आपको कैसी लगी ?