इस पोस्ट में आप को भारत के मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के जीवन परिचय (Vivek Bindra Biography in Hindi) से जुडी जानकारी प्राप्त होगी, तो चलिए जानतें हैं विवेक बिंद्रा कौन हैं?
प्रांरभिक परिचय –
विवेक बिंद्रा कौन है?
- Founder Global ACT An Author
- Motivational Speaker
- Corporate Trainer
- Business Consultant and Life Coach
- Founder and CEO of Bada Business
डॉ विवेक बिंद्रा वर्तमान में भारत के एक मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेस कोच हैं, इनके द्वारा दी गयी सलाह से आज देश में कई व्यापारी अपना व्यापार दोगुना कर चुकें हैं, आज की युवा पीढ़ी इनसे काफी प्रभावित हुई हैं लोग इनके प्रोग्राम में काफी रूचि लेते हैं। आज कहीं भी इनका प्रोग्राम होता है लाखों की संख्या में लोग इनको सुंनने के लिए आते है साथ में यूट्यूब पर भी इनकी काफी लोकप्रियता है, यह लोगों को ऐसे मोटीवेट कर देते हैं की लोग एक अच्छी राह पर चलकर अपने को एक सफल इंसान बना लेते हैं, आज देश में लाखों की संख्या में ऐसे उदाहरण देखने और सुनने को मिलते हैं, अगर आप को भी इनके वीडियो और स्पीच सुनना है तो आप Dr. Vivek Bindra Youtube Channel पर देख सकते हैं।
इनके द्वारा मोटीवेट किये गए कई लोग आज बड़ी-बड़ी कंपनियों में अच्छे पदों पर कार्यरत हैं।
Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi – संछिप्त परिचय
- वास्तविक नाम – विवेक बिंद्रा
- प्रोफेशन – मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेस कोच
- जन्म – 05 अप्रैल 1978 (दिल्ली)
- यूट्यूब पर पहली बार – 06 दिसम्बर 2013
- 2017 में विवेक जी ने 15 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हासिल किये
- वर्तमान में (2021) इनके 15.5M से भी ज्यादा YouTube Subscriber हो चुकें हैं
- इनकी इनकम का स्रोत – यूट्यूब, सेमिनार और कई कंपनी से
- कई सारे अवार्ड प्राप्त कर चुकें हैं।
विवेक बिंद्रा की शिक्षा –
विवेक बिंद्रा ने अपनी पढाई XAVIER College से की थी, बताया जाता है कि इन्होने वर्ष 1999-2001 में BBA किया था। बाद में इन्होने लोन लेकर AMITY BUSINESS College से MBA किया था, यह कोर्स इन्होने वर्ष 2001 से 2005 के बीच में किया था। जब भी इनके अतीत के बारे में इनसे पूछा जाता है तो यह कहते हैं की जींवन के शुरुवाती पल बहुत संघर्षपूर्ण रहे थे। विवेक बिंद्रा का जीवन बहुत ही संघर्षपूर्ण और जीवन को जीवन प्रेरणा देने वाला रहा है।
विवेक बिंद्रा से जुडी रोचक जानकारी – (Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi)
- यह अपने अधिकतम वीडियो में बाउंस बैक (Bounce Back) शब्द का इस्तेमाल करते हैं।
- आज इनके यूट्यूब पर करोड़ों की संख्या में सब्सक्राइबर हैं।
- इनका सेमीनार इतना पॉपुलर है कि लोगों को सीट तक नहीं मिल पाती है।
- ढ़ाई साल की उम्र में पिता का निधन हो जाने के बाद अपने को यहाँ तक लाना एक संघर्ष की कहानी रही हैं।
- इनको श्रीमद भागवत गीता के लगभग सभी स्लोक याद हैं।
- बताया जाता है कि जब यह पढाई करते थे तब इनको किसी टीचर ने गीता दी थी वहीँ से इनके मन में रूचि जागृत हुई।
- इनको Game Changer of the Year 2019 का अवार्ड भी मिला हैं।
- इन्होने आज लाखों व्यापारियों को व्यापार चलाने में अच्छे से अच्छे तरीके दिए है।
- अभी तक इन्होने 500 से 600 वीडियो बनायें हैं जिनको आप यूट्यूब पर देख सकतें हैं।
- आये दिन इनके सेमिनार और वीडियो देखें को मिलते हैं।
इनके बारे में कहा जाता हैं कि यह आज के समय में व्यापारियों, उद्यमियों के लिए एक अजूबे से कम नहीं हैं, आज एक उदास बैठा व्यापारी भी इनसे मोटीवेट होकर एक सफल बिजनेसमैन बनकर उभर रहा है।
विवेक बिंद्रा के मशहूर कोट्स –
मैं कभी हारता नहीं… या तो जीतता हूं… या सीखता हूं।
“Success is not Changing Reality It is Changing the Mentality Behind the Reality”
जिम्मेदारी दी नहीं जाती…ली जाती है…।
डॉ. विवेक बिन्द्रा की जीवनी आपको कैसी लगी?