Jaya Kishori Biography in Hindi – जया किशोरी जी का जीवन परिचय

By | February 25, 2021

इंडिया बायोग्राफी ब्लॉग में आप का स्वागत है, इस पोस्ट में आप भारत की सुप्रसिद्ध कथावाचक तथा भजन गायिका सम्मानीय जया किशोरी जी के जीवन परिचय से जुडी सभी जानकारी प्राप्त करेंगे तो चलिए जानतें हैं Jaya Kishori Biography in Hindi से जुडी सभी जानकारी के बारे में विस्तार से।

जया किशोरी जी कौन हैं ?

जया किशोरी जी भारत की एक सुप्रसिद्ध कथावाचक तथा भजन गायिका हैं, यह भगवत गीता, नानी बाई रो मायरो और रामायण के आयोजन के लिए जानी जाती हैं, इन्होने बहुत कम उम्र में ही अपनी मधुरवाणी से करोड़ों लोगों को भक्ति का मार्ग दिखाया है। यह भगवान में अटूट भक्ति व प्रेम रखती हैं, जिसके चलते आज यह कामयाबी के शिखर पर हैं।

जयाकिशोरी जी ने भक्ति और अध्यात्म के मार्ग पर चल कर लोगों में भगवान के प्रति भक्ति और प्रेम सिखाया है, जिससे एक अच्छे समाज और देश कर निर्माण हो सके, क्योंकि किसी भी देश के लिए उनके नागरिक का अच्छा होना बहुत जरुरी होता है। सुप्रसिद्ध कवि पं. श्री गोविन्दराम जी मिश्र जी ने भगवान श्री कृष्ण के प्रति इनके प्रेम को देखते हुए इनको “किशोरी जी” (Kishori Ji) की उपाधि दी थी।

Jaya Kishori Biography in Hindi – संछिप्त परिचय

Jaya Kishori Biography in Hindi

  • वास्तविक नाम – जया शर्मा
  • प्रसिद्ध नाम – जया किशोरी जी
  • जन्म – 13 जुलाई, 1995
  • जन्म स्थान – सुजानगढ़, राजस्थान (भारत)
  • वर्तमान पता – कोलकाता
  • पिता का नाम – पूज्य राधे श्याम जी हरितपाल (शिव शंकर शर्मा)
  • माता का नाम – पूज्य गीता देवी हरितपाल
  • बहन का नाम – चेतना शर्मा
  • भाई का नाम – ज्ञात नहीं
  • बचपन से ही भजन गीत में लगाव था।
  • बचपन में ही यह हनुमान जी का सुंदरकांड पढ़ा करती थीं।
  • कीर्तन करना, भजन और जागरण में काफी रूचि रखती हैं जयाकिशोरी जी

जया किशोरी जी की शिक्षा –

इन्होने अपनी प्रारभिक शिक्षा अपने गृहनगर में ही की थी, बाद में यह कोलकाता के महादेवी बिड़ला वर्ल्ड एकेडमी से अपनी आगे की पढाई जारी रखीं, इन्होने बी.कॉम (B.com) किया है। मात्र 9 वर्ष की आयु में इन्होने संस्कृत के लिंगाष्टकम्, शिव तांडव स्तोत्रम, रामाष्टकम्, मधुराष्टकम्, श्रीरुद्राष्टकम्, शिव पंचाक्षर स्तोत्र, दारिद्रय दहन शिव स्तोत्र आदि का गायन किया था।

महज 10 वर्ष की उम्र में जयाकिशोरी जी ने अमोघफलदायी सम्पूर्ण सुन्दरकाण्ड गाकर लाखों लोगों के दिलों में विशेष जगह बना ली थीं। लोग यकीन नहीं कर पाते थे कि इतनी कम उम्र में इतना अच्छा भजन कोई कैसे गा सकता है, लोग इनको देवी, पूज्य जया और साध्वी के नाम से भी पुकारते हैं।

रोचक जानकारी –

  • इनके बारे में बताया जाता है कि इनके कथाओं से जो धन या अनुदान आता है उसको यह उदयपुर की एक संस्था नारायण सेवा संस्थान को दान के रूप में दे देती है।
  • नारायण सेवा संस्थान द्वारा देश में कई गौशालाओं का भी संचालन किया जाता है।
  • किशोरी जी आज देश में कई कथाओं का आयोजन करती हैं, वर्तमान में मध्य प्रदेश में इनकी कथा चल रही है।
  • जया किशोरी ऐसी कई संस्था से जुडी हैं जो अनाथ युवकों और युवतियों को काम भी देती हैं।
  • यह सादा जीवन जीना पसंद करती हैं।
  • इनके अनुसार भगवान की भक्ति ही जीवन की सही दिशा है।
  • हर साल यह अपने पूरे परिवार के साथ राजस्थान के खाटू श्याम जी के मंदिर जरूर जाती है।
  • बचपन से ही यह भगवान श्री कृष्ण के लिए क्लासिकल नृत्य भी करती हैं।
  • इनके भजन यूट्यूब पर लाइव भी देखे जाते हैं।

Jaya Kishori Best Bhajan in Hindi

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
राधिका गोरी से बृज की छोरी से
काली कमली वाला
हारे का तू है सहारा सँवारे
ब्रह्म मुरारी सुरार्चिता लिंगम निर्मल भाषित
अच्युतम केस्वाम कृष्ण दामोदरम
गाड़ी में बिठा ले रे बाबा
सबसे ऊँची प्रेम सगाई
हरे कृष्णा हरे कृष्णा हरे रामा हरे रमा
लिंगाष्टकम मृत्युंजय जाप
आज हरी आये विदुर घर
माँ बाप को मत भूलना

Jaya Kishori Quotes in Hindi – जया किशोरी जी के अनमोल विचार

“जो बदलता है वो आगे बढ़ता है।”

“जीतने वाला ही नहीं बल्कि कहां पर हारना है, ये जानने वाला भी महान होता है।”

“महानता कभी न गिरने में नहीं बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है।”

““ऐसी कोई मंजिल नहीं है,
जहाँ पहुँचने का कोई रास्ता न हो!”

“विश्वास में वह शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में प्रकाश लाया जा सकता है।”

आज देश और दुनिया में जयाकिशोरी जी के नाम है ऐसी कथा वाचक तथा भजन गायिका पर हम सभी को गर्व होना चाहिए।

Jaya Kishori Biography से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी?

शिवानी वर्मा (ब्रह्मकुमारी) की जीवनी

Leave a Reply