डेज़ी शाह भारत की एक मशहूर अभिनेत्री और नर्तक हैं, इनका जन्म 25 अगस्त 1984 में मुम्बई में हुआ था। इन्होने अपने कैरियर कि शुरुआत फिल्म हमको दीवाना कर गए (2006) से किया था। इसके बाद इन्होने कई फिल्मों में अभिनय किया जो काफी हिट रही थी, आज भी यह फिल्मों की दुनिया में सक्रिय हैं।
Daisy Shah Biography in Hindi – संछिप्त परिचय
वास्तविक नाम – डेज़ी शाह
जन्म – 25 अगस्त 1984 को मुम्बई में
प्रोफेशन – अभिनेत्री और नर्तक
पहली फिल्म – हमको दीवाना कर गए (2006)
वर्तमान पता – मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
शिक्षा – गुरु नानक खालसा कॉलेज, मुंबई से
शैक्षणिक योग्यता – कला में स्नातक
धर्म – हिन्दू
शौक/अभिरुचि – नृत्य करना
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
पिता का नाम – ज्ञात नहीं (मैनेजर)
माता का नाम – ज्ञात नहीं (गृहणी)
बहन – दीपाली (बड़ी)
पसंदीदा भोजन – जंक फ़ूड
सलमान खान इनके पसंदीदा हीरो हैं।
काजोल इनकी पसंद की अभिनेत्री हैं।
प्यार किया तो डरना क्या इनकी पसंदीदा फिल्म है।
Still by JLo and Daisy by Marc Jacobs इनका पसंदीदा इत्र है।
डेज़ी शाह की शिक्षा –
डेज़ी शाह काफी अच्छी पड़ी लिखी हैं इन्होने गुरु नानक खालसा कॉलेज, मुंबई से कला में ग्रेजुएशन किया है, उसके बाद यह फिल्मों की दुनिया में आ गयीं। इन्होने डांस की भी शिक्षा ले रखी है।
डेज़ी शाह का फ़िल्मी सफर –
डेज़ी शाह ने अपने फ़िल्मी कैरियर को वर्ष 2006 में आयी फिल्म हमको दीवाना कर गए से की थी, उसके बाद इन्होने हेट स्टोरी तीन, रेस तीन, जय हो, हेट स्टोरी, भंडरा, रामरतन, तेरे नाम, गुजरात 11 बॉडी गार्ड, खुदा कसम, डिपार्टमेंट और बच्चन जैसी फिल्मों में जबरदस्त अभिनय किया।
रोचक जानकारी –
- इनके बारे में कहा जाता है कि इन्होने फिल्म “ज़मीन” और “खाकी” में कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की सहायता की थी।
- जब यह 10 साल की थीं, तब इन्होने एम. एस. डोंबिवली प्रतियोगिता में मिस फोटोजेनिक पुरस्कार जीता था।
- सलमान खान ने ही इनको फिल्म “हेट स्टोरी 3” करने के लिए आश्वस्त किया था।
- वर्ष 2007 में, इनके पिता का दिल का दौरा पड़ने से देहांत हो गया था।
- इन्होने फिल्म “मैंने प्यार क्यों किया” में एक बैकग्राउंड डांसर की भूमिका अदा किया था।
Daisy Shah Biography in Hindi से जुडी जानकारी कैसी लगी ?