Asha Parekh Biography in Hindi – अभिनेत्री आशा पारेख 60 के दशक की एक मशहूर नायिकाओं में से एक है। आशा पारेख वर्ष 1959 से 1973 तक यह हिंदी सिनेमा की टॉप अभिनेत्री रही। बताया जाता है की यह बहुत ही कम उम्र में फिल्मों में आ गयी थी। 17 वर्ष की उम्र में बतौर अभिनेत्री फिल्म ‘दिल दे के देखो’ में शम्मी कपूर के साथ अभिनय किया। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया फिल्म हिट भी हो गयी यहीं से आशा पारेख का फ़िल्मी कैरियर शुरू हो गया जो काफी लम्बे समय तक चला। (Asha Parekh Age, Biography,Family, & More)
अभिनेत्री आशा पारेख का जन्म 2 October 1942 मुंबई में हुआ था, उस समय भारत आजाद नहीं था। इनके पिता का नाम बचुभाई पारेख था और माता का नाम सुधा पारेख था, भाई बहन के बारे में जानकारी ज्ञात नहीं है। इस समय आशा जी Mumbai में Azad Road, Juhu, में रहती है। डांसिंग और योग करना इनको बहुत पसंद है। इनकी माता जी ने इनको बहुत कम उम्र में ही क्लासिकल डांस क्लास में डाला था ताकि ये एक अच्छी कलाकार बन सके। इन्होने बहुत कम उम्र में ही stage shows शुरू किया था। Asha parekh age, husband, son, movies, family,house, hindi songs, dance songs, dance academy से जुडी जानकारी।
Asha Parekh Biography in Hindi – संछेप में परिचय
- नाम – आशा पारेख
- उपनाम – Jubilee Girl, Tomboy
- जन्म – 2 October 1942
- जन्म स्थान – मुंबई (middle-class Gujarati Jain family)
- पिता का नाम – बचुभाई पारेख
- माता का नाम – सुधा पारेख
- वैवाहिक स्टेटस – अविवाहित
- वर्तमान (2020) उम्र – 77 Years
- Profession – Actress, Director, Producer
- भाषा का ज्ञान – हिंदी, इंग्लिश, गुजराती
- साईबाबा की भक्त है आशा पारेख जी।
आशा पारेख की पसंदीदा चीजें –
- अभिनेता में – शम्मी कपूर और देवानंद को।
- अभिनेत्री में – वहीदा रहमान, हेलन और सैरा बनो को।
- डायरेक्टर में – बिमल रॉय।
- पसंदीदा डांस टीचर – बंसीलाल भारती
- गायिका – आशा भोसले
आशा पारेख से जुडी कुछ रोचक जानकारी –
- बताया जाता है की आशा पारेख कभी नासिर हुसैन नामक फिल्म मेकर से प्यार करती थी।
- बहुत कम उम्र में डांस और फिल्मों में आयी।
- वर्ष 1952 में Film ‘Aasmaan में आशा ने पहली बार बाल कलाकार के रूप में काम किया था उसके बाद वर्ष 1959 में फिल्म “दिल देके देखो” में उन्होंने जबरदस्त अभिनय किया और मूवी भी हिट गयी।
- इनकी 3 सबसे अच्छी फ़िल्में रही जिनके नाम है ‘Do Badan’ (1966), ‘Chirag’ (1969), and ‘Main Tulsi Tere Aangan Ki’ (1978)
- इन्होने 3 गुजराती भाषा की फ़िल्में भी की है, जिसमे Akhand Saubhagyavati’ (1963) शामिल है।
- आशा पारेख पंजाबी भाषा की फिल्मों में भी काम किया है।
- कई वर्षों से फ़िल्मी दुनिया में हीरोइन का रोल अदा करने के बाद आशा पारेख ने कई फिल्मों में भाभी और माँ का रोल भी अदा किया है।
- आशा पारेख जी वर्ष 1994 से 2000, तक Cine Artists’ Association की President (अध्यक्ष) रही।
- वर्ष 2008 में आशा पारेख ने टीवी पर रीयलिटी शो “Tyohaar Dhamaaka ” का हिस्सा रही है जो 9X Channel पर आता था।
- उन्होंने आजीवन अविवाहित रहने का फैसला लिया है।
- वर्तमान में आशा पारेख का सांता कुञ्ज में एक डांस अकादमी (कारा भवन), और हॉस्पिटल है। इनको मैनेज करना और इसी के साथ लाइफ जीना यही आशा पारेख का जीवन है।
- वर्ष 2017 में आशा पारेख की ऑटो बायोग्राफी आयी जिसका टाइटल था ‘The Hit Girl’ जिसको खालिद मुहम्मद ने लिखा था और सलमान खान ने लॉन्च किया था।
- आशा पारेख जी इस समय मुंबई में रहती है।
- इनकी फ़िल्में आज भी लोग इंटरनेट पर सर्च करके देखते रहते है बहुत लोगों की फेवरेट अभिनेत्री है आशा जी।
आशा पारेख अवार्ड और पुरस्कार (Asha Parekh award and achievements) –
अभिनेत्री आशा पारेख को बहुत सारे अवार्ड और पुरस्कार मिल चुके है, जिनमे शामिल है –
- वर्ष 1992 में आशा पारेख को पद्मा श्री अवार्ड का सम्मान मिला।
- वर्ष 2002 में लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला।
- वर्ष 2006 में सप्तरंग के सप्ताशी अवार्ड, अन्तराष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म अकादमी, गुजराती एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर अमेरिका के पहले अंतराष्ट्रीय सम्मलेन में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला।
- वर्ष 1971 में इन्हें मूवी कटी पतंग के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए फिल्म फेयर अवार्ड मिला।
- भारतीय फ़िल्म उधोग में उत्कृष्ट योगदान के लिए भारतीय मोशन प्रोडूसर एसोसियसन द्वारा अवार्ड मिला।
- वर्ष 2004 में कलाकार अवार्ड का लाइफ़ टाइम अचीवमेंट सम्मान मिला।
- वर्ष 2007 में पुणे अंतराष्ट्रीय फ़िल्म फेयर सामारोह में लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, बॉलीवुड अवार्ड जोकि लाइफ़ टाइम अचीवमेंट के लिया मिला, से सम्मानित हुई।
- Film Federation of India द्वारा अपनी फ़िल्मी सफ़र के लिए गोल्डन जुबली अवार्ड से सम्मानित हुई।
- नासिक इंटर नेशनल फिल्म फेस्टिवल, जयपुर इंटर नेशनल फ़िल्म फेस्टिवल, जागरण फ़िल्म फेस्टिवल, स्टारडस्ट में लाइफ़ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- साथ ही सबसे ज्यादा स्टालिश आइकॉन के लिए हिंदुस्तान टाइम्स का अवार्ड भी प्राप्त की।
- वर्ष 2014 में स्टारडस्ट द्वारा लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिय गया. आशाराम अकादमी द्वारा भीष्म अवार्ड मिला 2012 में, नासिक अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल में दादा साहेब फाल्के मेमोरियल द्वारा जीवन गौरव पुरस्कार प्राप्त हुआ।
- वर्ष 2011 संस्कृति कल्चर फाउंडेशन की तरफ से संस्कृति कला श्री लाइफ यिमे अचीवमेंट अवार्ड प्राप्त की।
- ये कई सारे टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी है।
आशा पारेख हिट मूवी लिस्ट – (Asha Parekh Biography in Hindi)
- वर्ष 1954 में धोबी डॉक्टर, बाप बेटी, श्री चैतन्य महा प्रभु
- वर्ष 1957 में उस्ताद, आशा
- वर्ष 1959 में दिल दे के देखो (अभिनेत्री के रूप में पहली मूवी)
- वर्ष 1960 में घूँघट, हम हिन्दुस्तानी
- वर्ष 1961 में घराना, छाया, जब प्यार किसी से होता है
- वर्ष 1962 में अपना बना के देखो
- वर्ष 1966 में आये दिन बहार के, तीसरी मंजिल, लव इन टोकियो, दो बदन
- वर्ष 1968 में कही और चल, शिखर, कन्यादान
- वर्ष 1970 में कंकन दे ओले यह एक पंजाबी फ़िल्म थी, कटी पतंग, नया रास्ता, भाई भाई, पगला कही का, नया रास्ता, आन मिलो सजना
- वर्ष 1972 में राखी और हथकड़ी, समाधि
- वर्ष 1974 में अनजान राहें
- वर्ष 1975 में रानी और लाल परी, ज़ख्मी
- वर्ष 1976 में उधार का सिंदूर
- वर्ष 1978 में मै तुलसी तेरे आँगन की
- वर्ष 1979 में बिन फेरे हम तेरे, प्रेम विवाह
- वर्ष 1980 में सौ दिन सास के, बुलंदी
- वर्ष 1981 में कालिया, खेल मुक़द्दर का
- वर्ष 1984 में धर्म और कानून, मंजिल मंजिल, पाखंडी
- वर्ष 1988 में हमारा खानदान, मैं तेरे लिए, सागर संगम, हम तो चले परदेश
- वर्ष 1989 में बटवारा, हथियार
- वर्ष 1993 में प्रोफ़ेसर की पड़ोसन
- वर्ष 1994 में घर की इज्जत, भाग्यवान
- वर्ष 1995 में आन्दोलन
मशहूर अभिनेत्री मधुबाला की जीवनी
Asha Parekh Biography in Hindi से जुडी जानकारी कैसी लगी ?