Alia Bhatt Biography in Hindi – बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री आलिया भट्ट का जन्म 15 मार्च 1993 मशहूर फिल्म निर्देशक महेश भट्ट और फिल्म अभिनेत्री सोनी राजदान के यहाँ हुआ था। इस समय (May 2020) इनकी उम्र (alia bhatt age) 27 साल है। इन्होंने अपने शानदार अभिनय से बॉलीवुड में अपना एक नया मुकाम बनाया है। इन्होंने अभी तक लगभग 20 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है। इनकी पहली फ़िल्म Sangharsh, Student of the Year (2012) थी जो सुपर हिट गयी थी।
आलिया भट्ट मशहूर फिल्म निर्देशक महेश भट्ट की बेटी है। बताया जाता है की इनके पिता गुजराती और माता (सोनी राजदान) कश्मीरी- जर्मन-मुस्लिम है, Director Nanabhai Bhatt इनके दादा है। अभिनेत्री पूजा भट्ट इनकी बड़ी बहन है। Rahul Bhatt (Indian fitness trainer and actor) इनके भाई है। एक मूवी के लिए आलिया भट्ट 4 से 5 करोड़ रूपये फीस लेती है।
आलिया भट्ट UP में स्थित सैफई गांव में समाजवादी पार्टी (SP) के द्वारा आयोजित सैफई महोत्सव में कथित रूप से शामिल हुईं, जिसकी बॉलीवुड में जमकर आलोचना हुई थी बाद में इन्होंने माफ़ी मांग ली थी। यह एक अच्छी अभिनेत्री है इनको एक्टिंग करना बहुत अच्छे से आता है जिस फिल्म को करती है हिट जाती है लोग इनको खूब पसंद करते है इस समय यह मुंबई में रहती है, फिल्में करने के लिए ये अक्सर विदेश जाया करती है।
Alia Bhatt Biography in Hindi – संछेप में
नाम – आलिया भट्ट
जन्म – 15 मार्च 1993
जन्म स्थान – महाराष्ट्र मुंबई भारत
पिता का नाम – मशहूर फिल्म निर्देशक महेश भट्ट
माता का नाम – फिल्म अभिनेत्री सोनी राजदान
पेशा/Profession – Actress
Alia Bhatt First Movie पहली मूवी – संघर्ष (1999), Student of the Year (2012)
Alia Bhatt Height (approx.) – 160 cm
Age (as in 2020) – 27 Years
राष्ट्रीयता/Nationality – Indian
शिक्षा /पढ़ाई लिखाई – जमनाबाई नरसी स्कूल, मुंबई
शैक्षिक योग्यता – 10 वीं पास
College – लागू नहीं है।
पता/ Address – # 205, सिल्वर बीच अपार्टमेंट्स, जुहू, मुंबई
पसन्द – गायन, जिमिंग, संगीत सुनना, पार्टी करना और योग
वैवाहिक स्टेटस – अविवाहित
बॉयफ्रैंड्स एवं अन्य मामले – रमेश दुबे, अली दादरकर
दोस्त – अक्षांशा रंजन (स्टाइलिस्ट), अयान मुखर्जी (निर्देशक), सिद्धार्थ मल्होत्रा (अभिनेता), वरुण धवन (अभिनेता)
खाना पसन्द है – रागी चिप्स, फ्रेंच फ्राइज़, रसगुल्ला, दही-चावल, मूंग दाल हलवा
पसंदीदा एक्टर – रणबीर कपूर, शाहरुख़ खान, गोविंदा और लियोनार्डो डिकैप्रियो
पसंदीदा एक्ट्रेस – करीना कपूर, कंगना रनौत और जेनिफर लॉरेंस
हिमाचल प्रदेश, लंदन उनके पसंदीदा जगह है जहाँ वो अक्सर घूमने जाया करती है।
संपत्ति (लगभग) – 13.2 करोड़ INR
बचपन और कैरियर –
बचपन से ही इनको अभिनय करने का सौख था इसलिए इन्होंने इस सेक्टर को चुना आज बॉलीवुड में यह एक अच्छी अभिनेत्री में जानी जाती है। वर्ष 1999 में इन्होंने अपनी पहली मूवी ‘संघर्ष’ में एक बाल कलाकार के रूप में काम किया। इस मूवी में मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा थे, जिसमे इनको प्रीति नामक बच्ची का किरदार निभाने को मिला था इसके बाद वर्ष 2012 में आयी मूवी स्टूडेंट ऑफ़ थे ईयर ने कमाल कर दिया यह इतना हिट हुई की आलिया भट्ट एकदम फेमस हो गयी तब से इनको सिनेमा जगत में एक से बढ़कर एक फिल्में मिलने लगी।
कहा जाता है की 2012 के पहले यह बहुत मोटी हो गयी थी, बाद में इन्होंने अपना वजन कम किया अब यह एक दम स्लिम दिखती है। वजन कम करने के लिए ये तीन महीने तक एक निजी जिम ट्रेनर को भी नियुक्त किया था, ताकि ये अपना वजन जल्दी से कम कर सकें, इन्होंने तीन महीने में 16 किलो वजन कम किया।
इनके बारे में भी पढ़ें
Janhvi Kapoor Biography in Hindi – जाह्नवी कपूर
Madhubala Biography in Hindi – मधुबाला
वर्ष 2014 में एक मूवी हाईवे में आलिया ने एक गीत “सुहा साहा” को अपनी आवाज दिया था। कहा जाता है की ये पहले मांसाहारी थी, मगर 2015 से इन्होंने इसको छोड़ दिया अब वो बिलकुल शाकाहारी हो गयी है।
Alia Bhatt Biography in Hindi – रोचक जानकारी –
- आलिया को जानवरों से बहुत लगाव है लोग इनको पशु प्रेमी भी कहते है यह PETA (संस्था) के लिए बेघर जानवरों की सहायता के लिए जागरूकता अभियान में सहयोग करती रहती है।
- वह रोज रात को अपनी डायरी में कुछ न कुछ जरूर लिखती है।
- बताया जाता है की वो थोड़ा असली तरह की है, अगर उनको तनाव होता है तो वह 12 घंटे सोती है।
- वर्ष 2018 में आलिया को The Times of India’s “50 Most Desirable Women” की लिस्ट में शामिल किया गया था।
- जहाज या हवाई यात्रा के दौरान वह काफी व्याकुल (nervous) हो जाती हैं।
- कहा जाता है की वो बिना दही के भोजन नहीं करती है, दही उनको बहुत पसन्द है।
- यह टीवी पर कई प्रोडक्ट की ब्रांडिंग भी करती है जैसे Coca-Cola, Garnier and Maybelline.
- राहुल भट्ट और पूजा भट्ट इनके सौतेले भाई, बहन है।
आलिया की इंटरनेट प्रोफाइल के लिए यहाँ विजिट करें ?
अभिनेत्री आलिया भट्ट (alia bhatt facebook)
Alia Bhatt Biography in Hindi, से जुडी जानकारी कैसी लगी? अच्छा लगा तो शेयर जरूर करें।