Janhvi Kapoor Biography in Hindi – जाह्नवी कपूर जीवन परिचय (जीवनी)

By | April 28, 2020

Janhvi Kapoor Biography in Hindi – वर्ष 2018 में धड़क मूवी से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की एक अभिनेत्री है। इनका जन्म 7 March 1997 को Mumbai, Maharashtra, India में अभिनेत्री श्रीदेवी (माता) और फिल्म निर्माता बोनी कपूर (पिता) के घर हुआ था। इनकी माता इनको प्यार से fondly कहकर बुलाती थी। इनकी एक बहन है जिनका नाम Khushi Kapoor है। Arjun Kapoor, Anshula Kapoor भी इनके चहेरे भाई बहन है। (Jhanvi Kapoor, Age, Family, Biography & More)

Janhvi Kapoor Biography in Hindi – संछिप्त जीवन परिचय

Janhvi Kapoor Biography in Hindi

नाम – जाह्नवी कपूर
जन्म – 7 March 1997
जन्म स्थान – महाराष्ट्र मुंबई भारत
पिता का नाम – फिल्म निर्माता बोनी कपूर
माता का नाम – Late: अभिनेत्री श्रीदेवी
पेशा/Profession – Actress
पहली मूवी – धड़क
Height (approx.) – 163 cm
Age (as in 2020) – 23 Years
राष्ट्रीयता/Nationality – Indian
शिक्षा /पढ़ाई लिखाई – Dhirubhai Ambani International School, Mumbai
College – The Lee Strasberg Theatre & Film Institute, Los Angeles, USA
पता/ Address – Lokhandwala Complex, Andheri, North West, Mumbai
पसन्द – डांसिंग, ट्रैवल करना और गाना सुनना
वैवाहिक स्टेटस – अविवाहित
खाना पसन्द है – Mutton, Rajasthani Cuisines, Italian Dishes
पसंदीदा एक्टर – दिलीप कुमार, सलमान खान और शाहिद कपूर
पसंदीदा एक्ट्रेसमधुबाला, करीना कपूर, नूतन और वहीदा रहमान
कौन सी फिल्म पसंद करती है जाह्नवी कपूर – दिल वाले दुलहनिया ले जायेगे और हम दिल दे चुके सनम
पसंदीदा फैशन डिज़ाइनर – मनीष मल्होत्रा

शिक्षा – पढ़ाई (Education)

जाह्नवी कपूर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई धीरू भाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई से किया था उसके बाद वो अमेरिका कॉलेज करने चली गयी थी जहाँ उन्होंने Los Angeles के एक कॉलेज से अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की। कहा जाता है की उस समय Shah Rukh Khan के बेटे Aryan Khan भी उसी कॉलेज में पड़ते थे। यहीं इन्होंने एक्टिंग करना सीखा था।

वर्ष 2015 में जाह्नवी कपूर को Telugu Star Mahesh Babu Opposite Role के लिए ऑफर किया था मगर इन्होंने उस ऑफर को एक्सेप्ट नहीं किया। उनकी माँ उनको फिल्मी दुनिया में नहीं जाने देना चाहती थी, वो सोचती थीं की जाह्नवी शादी करके सेटल हो जाय।

अगर आप के मन में जाह्नवी कपूर के बारे में यह जानने की इच्छा हो रही है की यह स्मोक करती है की नहीं तो बता दे यह किसी चीज की स्मोकिंग नहीं करती है बस अल्कोहल के बारे में कहेंगे तो Yes , जाह्नवी के बारे में कहें तो यह बहुत आमिर घर में पैदा हुई थी, गरीबी से इनका दूर – दूर तक कोई नाता नहीं रहा है।

जब श्रीदेवी प्रेगनेंट थी तब अभिनेत्री उर्मिला ने ही उनकी माँ को यह नाम बताया था उन्होंने कहा था अगर लड़की होगी तो उसका नाम जाह्नवी ही रखना, उस समय उर्मिला जुदाई मूवी कर रही थी।

Janhvi Kapoor Biography in Hindi – Career

वर्ष 2018 में Shahid Kapoor’s brother Ishaan Khattar के साथ इन्होंने पहली फिल्म (शशांक खेतान द्वारा निर्देशित) धड़क की, इनकी आने वाली फ़िल्में नेटफ्लिक्स एंथोलॉजी फिल्म घोस्ट स्टोरीज़, रूही अफज़ा और गुंजन सक्सेना है।

इनको ‘Simmba’ मूवी के लिए Ranveer Singh के opposite role भी ऑफर हुआ था मगर इन्होंने उसको भी नहीं किया।

Janhvi Kapoor Internet पर –

जाह्नवी कपूर को इंटरनेट पर देखने के लिए आप उनके सोशल अकाउंट पर विजिट कर सकते है उनका फेसबुक प्रोफाइल और ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम इस प्रकार है।

Janhvi Kapoor Biography in Hindi से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी ?

Leave a Reply