Shriya Saran Biography in Hindi – अभिनेत्री श्रिया सरन का जीवन परिचय (जीवनी)

By | September 28, 2020

Shriya Saran Biography in Hindi – तेलुगु फिल्म इष्टम (2001) से अपने कैरियर की शुरुवात करने वाली साउथ सिनेमा की अभिनेत्री श्रिया सरन उर्फ़ श्रीया पुष्पेंद्र सरन का जन्म 11 सितंबर 1982 को हरिद्वार, उत्तराखंड, भारत में हुआ था। यह तेलुगु, तमिल और हिन्दी फिल्मों में काम करती है, साउथ में इनका काफी नाम है, यह हिंदी फिल्मों में काफी अच्छा अभिनय कर चुकी है, आज भी यह फिल्मों में सक्रिय है। (Shriya Saran age, height, weight, family, husband, boyfriend, film, career, hit movies, bio, education & more)

श्रिया सरन का परिवार – श्रिया सरन के पिता का नाम पुष्पेंद्र सरन है जो भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) में कार्य कर चुके है, और माता का नाम नीरजा सरन है जो रसायनशास्त्र की शिक्षक रह चुकी है। अभिरुप सरन (एफसीबी उल्का एडवरटाइजिंग लिमिटेड, मुंबई में कार्यरत) इनके भाई है। बहन की बात करें तो इनकी कोई बहन नहीं है, यह शादीशुदा है इनके पति का नाम आंद्रेई कोशेचेव (खिलाड़ी और व्यवसायी) है। इनका विवाह 19 मार्च 2018 को लेक पैलेस होटल, उदयपुर, राजस्थान में हुआ था।

Shriya Saran Biography in Hindi – संछिप्त परिचय

Shriya Saran Biography in Hindi

  • वास्तविक नाम – श्रीया पुष्पेंद्र सरन
  • वर्तमान नाम – श्रिया सरन
  • प्रोफेशन – अभिनेत्री
  • प्रसिद्ध भूमिका – नंदिनी सल्गांवकर फिल्म दृश्यम (2015)
  • जन्म – 11 सितंबर 1982
  • जन्म स्थान – हरिद्वार, उत्तराखंड, भारत
  • गृहनगर – हरिद्वार, उत्तराखंड
  • वर्तमान पता – मुंबई, भारत
  • बॉयफ्रेंड – राजीव माल्लु, आंद्रेई कोशेचेव (खिलाड़ी और व्यवसायी)
  • एक फिल्म के लिए 1 से 2 करोड़ रुपया लेती है श्रिया।
  • पहली डेब्यू – तेलुगू फिल्म अभिनेत्री : फिल्म – इष्टम (2001)
  • बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री – फिल्म – तुझे मेरी कसम (2003)
  • Net Worth, Shriya Saran’s net worth is Rs 74 crore ($10 million)
  • राशि – कन्या
  • राष्ट्रीयता – भारतीय
  • Shriya Saran Height – 168 Cm
  • Shriya Saran Weight – 55 Kg
  • आँखों का रंग – भूरा
  • बालों का रंग – काला
  • Shriya Saran Current Age – 38 Years (2020)
  • धर्म – हिन्दू
  • शौक – यात्रा करना, नृत्य करना

श्रिया सरन की पसंदीदा चीजें

  • William Dalrymple इनके पसंदीदा लेखक है।
  • भोजन में इनको चपाती और कढ़ी पसंद है।
  • साड़ी पहनना इनको अच्छा लगता है।
  • Gone with the Wind by Margaret Mitchell इनकी पसंदीदा पुस्तक है।
  • शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और साउथ के एक्टर रजनीकांत इनके पसंद के हीरो है।
  • मधुबाला और माधुरी दीक्षित इनकी पसंद की हीरोइन है।
  • विदेशों में सैर करना इनको अच्छा लगता है।

श्रिया सरन की शिक्षा (Education)

श्रिया सरन ने अपनी शुरुआती शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल, रानीपुर, हरिद्वार और दिल्ली पब्लिक स्कूल, मथुरा रोड, नई दिल्ली से की, उसके बाद इन्होने लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन, नई दिल्ली से साहित्य में स्नातक किया, फिर यह अपनी आगे की दुनिया में आयी।

श्रिया सरन का फ़िल्मी कैरियर –

श्रिया सरन फिल्मों की दुनिया में आने से पहले रेनो नाथन की पहली एल्बम “ये याराना” के गीत “थिरकती क्यूँ हवा” में भी काम किया है, यहीं से इनके कैरियर की शुरुआत समझा जा सकता है।

श्रिया सरन ने अपने कैरियर की शुरुआत एक तेलुगू फिल्म इष्टम (2001) से की थी, जिसमे यह मुख्य अभिनेत्री के रूप में काम की थी, उसके बाद इन्होंने बॉलीवुड फिल्म तुझे मेरी कसम (2003) में अभिनय किया, उसी साल इन्होंने एक तमिल फिल्म भी की जिसका नाम एनाक्कु 20 उनाक्कू 18 (2003) था। बाद में इन्होने वर्ष 2007में कन्नड़ फिल्म अरासु में काम किया, फिर इन्होने एक हॉलीवुड की फिल्म The Other End of the Line में वर्ष 2008 में काम किया।

Shriya Saran Movies

Sivaji (2007)
Drishyam (2015)
Manam (2014)
Awarapan (2007)
Chatrapathi (2005)
Azhagiya Tamizh Magan (2007)
The Other End of the Line (2008)
Don Seenu (2010)
Pokkiri Raja (2010)
Nuvve Nuvve (2002)
Santosham (2002)
Paisa Vasool (2017)
Gopala Gopala (2015)
Kutty (2010)
Iahtam (2001)
Tagore (2003)
Pavitra (2013)
Chandra (2013)

श्रिया ने भारतीय प्रबंध संस्थान, अहमदाबाद में छात्रों को संबोधित भी किया है, ऐसा करने वाली तीसरी प्रसिद्ध छवि हैं, इनके पहले ऐसा शाहरुख़ खान और आमिर खान ने किया था।

श्रिया सरन से जुडी रोचक जानकारी – (Shriya Saran Biography in Hindi)

  • श्रिया सरन ने हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़, जैसी विभिन्न भाषाओं वाली फिल्मों में अभिनय किया है।
  • यह एक अच्छी प्रशिक्षित कथक नर्तक भी है।
  • कथक नृत्य की ट्रेनिंग प्रसिद्ध कथक नर्तक शोभना नारायण से लिया है।
  • वर्ष 2003 में, श्रिया ने अभिनेता आर. माधवन के साथ 50वें फिल्मफेयर साउथ अवार्ड्स की मेजबानी की थी।
  • श्रिया ने तमिल निर्देशक मणिरत्नम के रंगमंच कार्यक्रम नेत्रु, इंद्रु और नालाई में भी काम किया।
  • इन्होंने विभिन्न लोकप्रिय ब्रांडों लक्स, हेड एंड शोल्डर, सरवाना स्टोर्स, कल्याण, वीवीडी हेयर ऑयल, पैराशूट जैस्मीन हेयर ऑयल, इत्यादि के ऐड भी किये है।
  • वर्ष 2011 में, श्रिया सरन ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास में फिल्मों के इतिहास पर छात्रों को संबोधित किया था।
  • वर्ष 2011 में, श्रिया ने मुंबई स्थित “श्री स्पा” नामक एक स्पा को शुरू किया। जिसे नेत्रहीनों द्वारा चलाया जाता है।
  • श्रिया सरन नंदी फाउंडेशन और सेव ए चाइल्ड हार्ट (एसएसीएच) फाउंडेशन की ब्रांड एंबेसडर भी हैं।
  • श्रिया सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के दो सत्रों की ब्रांड एंबेसडर भी थीं।

पुरस्कार और अवार्ड –

  • श्रिया सरन को साउथ स्कोप स्टाइल पुरस्कार (2008)
  • अमृता मातृभूमि पुरस्कार (2010)
  • फिल्म रोथीराम (2011) के लिए आईटीएफए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार
  • टीवी 9 टीएसआर नेशनल पुरस्कार (2015)
  • संतोषम फिल्म पुरस्कार (2015)
  • वर्ष 2010 में तेलुगू सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए टी. सुब्बारामी रेड्डी पुरस्कार
  • वर्ष 2014 में जीआर 8 महिला पुरस्कार
  • ललित कला परिषद पुरस्कार

Shriya Saran Biography in Hindi से जुडी जानकारी कैसी लगी?

Leave a Reply