Raveena Tandon Hindi – अभिनेत्री रवीना टंडन की जीवनी

By | August 2, 2020

Raveena Tandon Hindi – रवीना टंडन बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री है, इनका जन्म 26 अक्टूबर 1974 को मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था, इन्होने हिंदी सिनेमा में अपने कैरियर की शुरुवात फिल्म पत्थर के फूल (1992) से की थी, यह 90 के दशक की हीरोइन रही है वर्तमान में इनकी उम्र 45 वर्ष है।

रवीना टंडन के पिता रवि टंडन हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्म निर्माता रहे है, इनकी माता का नाम वीना टंडन है। इनका एक भाई भी है जिसका नाम राजीव टंडन है, जोकि एक फ़िल्म अभिनेता भी है। (Raveena Tondon wiki, biopic, family, husband, father, mother, biography, height, weight, film & more)

Raveena Tandon Hindi – संछिप्त परिचय

Raveena Tandon Hindi

  • नाम – रवीना टंडन
  • उपनाम – Ravs, मस्त मस्त गर्ल
  • जन्म – 26 अक्टूबर 1974
  • जन्म स्थान – मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
  • प्रोफेशन – अभिनेत्री
  • लम्बाई (Height) – 168 Cm
  • वजन (Weight) – 60 Kg
  • पता – निप्पॉन सोसाइटी, टंडन हाउस, जुहू चर्च, मुंबई
  • अभिरुचि – पढ़ना और नृत्य करना
  • डेब्यू फिल्म – पत्थर के फूल (1992)
  • कुल सम्पति (Net Worth) – 40 करोड़
  • एक फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपया लेती है रवीना।
  • वैवाहिक स्थिति – विवाहित
  • बॉयफ्रैंड्स एवं अन्य मामलें – अजय देवगन (अभिनेता), अक्षय कुमार (अभिनेता)
  • पति – अनिल थडानी (फिल्म वितरक)
  • विवाह तिथि – 22 फरवरी 2004
  • बेटा – रणबीर
  • बेटी – पूजा (दत्तक पुत्री), छाया (दत्तक पुत्री), राशा

पसंदीदा चीजें

  • रवीना को भोजन में ढोकला, तंदूरी पनीर और तंदूरी चिकन बहुत पसंद है।
  • संजय दत्त, गोविंदा, ऋषि कपूर और जैकी श्रॉफ इनके पसंदीदा अभिनेता है।
  • नीतू सिंह इनकी पसंद की हीरोइन है।
  • पसंदीदा फिल्म – बॉलीवुड: चलती का नाम गाड़ी, जाने भी दो यारो, पड़ोसन
  • स्विट्जरलैंड की सैर करना रवीना को अच्छा लगता है।

Raveena Tandon Education –

रवीना टंडन ने अपनी शुरुवाती शिक्षा जमनाबाई नरसी स्कूल, मुंबई से की थी, उसके बाद इन्होने मीठीबाई कॉलेज, मुंबई में एडमिशन लिया था, जहाँ इन्होने स्नातक की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी।

Raveena Tandon Career –

रवीना टंडन ने कभी भी अभिनेत्री बनने के बारे में कभी नहीं सोचा था, मगर जब वह प्रह्लाद कक्कर (विज्ञापन निर्माता) के साथ Genesis PR में कार्य कर रही थी, तो उनके मित्रों और अन्य सहयोगी ने उनके प्रदर्शन की काफी सराहना की, जिसके बाद रवीना को लगा की उनको बॉलीवुड में काम करना चाहिए।

रवीना टंडन ने अपने कैरियर की शुरुआत वर्ष 1992 में फिल्म “पत्थर के फूल” से किया था, उसके बाद इन्होने कई हिट फिल्मों में काम किया, और पॉपुलर हुई।

रवीना टंडन को फिल्म दमन : A Victim of Marital Violence (2002) के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

रवीना टंडन की सुपरहिट मूवी –

  • शूल
  • दिलवाले
  • मोहरा
  • दूल्हे राजा
  • सत्या
  • अखियों से गोली मारे
  • राजाजी
  • जिद्दी
  • लाडला
  • दमन
  • परदेशी बाबू

रवीना टंडन की सभी फ़िल्में

रवीना टंडन से जुडी रोचक जानकारी –

  • बताया जाता है की युवावस्था के दौरान रवीना संजय दत्त की बहुत बड़ी प्रसंशक हुआ करती थी।
  • रवीना जब कॉलेज में पढ़ रही थी, तो उस समय वो फिल्मों की दुनिया में इतना पॉपुलर हो गयी थी, की जब वो कॉलेज में आती थी, तो इतनी भीड़ हो जाती थी, की कॉलेज के अधिकारी उनसे कहा करते थे की आप कॉलेज मत आया करिये, जिसकी वजह से इन्होने अपनी पढाई बीच ही ड्राप कर दी।
  • 70 के दशक के प्रसिद्ध खलनायक, मैक मोहन, रवीना के मामा थे।
  • रवीना टंडन की दिलवाले और मोहरा फिल्म बहुत हिट रही।
  • वर्तमान में रवीना टंडन मुंबई में रहती है और फिल्मों में काम करती है।

Raveena Tandon Hindi से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी ?

Leave a Reply