Yashpal Sharma Biography in Hindi – यशपाल शर्मा हिंदी सिनेमा के एक अच्छे अभिनेता है, अपने अभिनय के दम पर इन्होने बॉलीवुड में अच्छा नाम कमाया है आज भी यह हिंदी सिनेमा में सक्रिय है। इनका जन्म 1 जनवरी 1967 को हिसार, हरियाणा, भारत में हुआ था। इन्होने अपने कैरियर की शुरुवात फिल्म जिंदगी एक जुआ (1992) से की थी, तब से अभी तक यह कई फिल्मों में काम कर चुके है।
इनके पिता का नाम प्रेम चंद शर्मा है, माता का नाम ज्ञात नहीं, घनश्याम शर्मा इनके भाई है, बहन के बारे में जानकारी ज्ञात नहीं है। प्रतिभा शर्मा इनकी पत्नी है इनकी एक बेटी है जिसका नाम पूजा शर्मा है।
Yashpal Sharma Biography in Hindi – संछिप्त परिचय
- नाम – यशपाल शर्मा
- उपनाम – बिट्टू
- जन्म – 1 जनवरी 1967
- जन्म स्थान – हिसार, हरियाणा (भारत)
- प्रोफेशन – अभिनेता
- लम्बाई – 175 Cm
- पहली डेब्यू फिल्म – जिंदगी एक जुआ (1992)
- टीवी सीरियल – मेरा नाम करेगी रोशन (2010)
- कुल सम्पति – USD $1 Million approx .
- यशपाल शर्मा मध्यम वर्ग के परिवार से है
पसंदीदा चीजें
- यशपाल शर्मा को भोजन में कढ़ी चावल पसंद है।
- अमिताभ बच्चन इनके पसंदीदा हीरो है।
- माधुरी दीक्षित इनकी पसंदीदा अभिनेत्री है।
- ए. आर. रहमान इनके पसंदीदा गायक है।
- क्रिकेट इनका पसंदीदा खेल है।
- थाईलैंड और गोवा की सैर करना इनको अच्छा लगता है।
Yashpal Sharma Education –
यशपाल ने अपनी शिक्षा नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, मंडी हाउस नई दिल्ली से की थी, यह अभिनय और नाटक में स्नातक की पढाई किये है। पढाई पूरी होने के बाद यह फिल्मों की दुनिया में आ गए तब से अभी तक यह इस लाइन में सक्रिय है।
Yashpal Sharma Career –
वर्ष 1992 में यशपाल ने अपने कैरियर की शुरुआत की थी, इनकी पहली डेब्यू फिल्म जिंदगी एक जुआ (1992) थी, उसके बाद इन्होने कुछ सालों बाद एक टीवी कार्यक्रम मेरा नाम करेगी रोशन (2010) में काम किया था, बाद में इन्होने कई हिट फिल्मों में अभिनय किया।
‘गंगाजल’ (2003), ‘लगान’ (2001), ‘अपहरण’ (2005), ‘वेलकम टू सज्जनपुर’ (2008), ‘राउडी राठौड़’ (2012),’जाट जेम्स बॉन्ड’ (2014) और ‘सरदार जी 2’, इनकी हिट फ़िल्में रही।
यशपाल शर्मा से जुड़ी रोचक जानकारी – (Yashpal Sharma Biography in Hindi)
- यशपाल को बचपन से ही अभिनय में रूचि थी, जिसके चलते वो कई बार दशहरे के समय रामलीला में रोल भी किया करते थे।
- वर्ष 1997 में ग्रेजुएट करने के बाद यशपाल ने दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा रिपर्टरी कंपनी में शामिल हुए, जहाँ यह 2 साल तक काम किये थे।
- वर्ष 2001 में, यशपाल को फिल्म ‘लगान’ से काफी लोकप्रियता मिली थी।
- फिल्म गंगाजल में यशपाल ने काफी अच्छा रोल अदा किया था।
Yashpal Sharma Biography in Hindi से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी?