Waheeda Rehman Biography Hindi – अभिनेत्री वहीदा रेहमान की जीवनी

By | July 8, 2020

Waheeda Rehman Biography Hindi – 50 से 70 के दशक की मशहूर अभिनेत्री वहीदा रहमान का जन्म 3 February 1938 को Chingleput, Madras Presidency, British India में हुआ था। इन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ तेलुगु, तमिल और बंगाली फिल्मों में भी बेहतरीन अभिनय किया था। यह एक ऐसी अभिनेत्री है जिनको बॉलीवुड के कई स्टार हीरो, हीरोइन भी पसंद करती है, वहीदा जी ने देश और दुनिया में काफी नाम कमाया है। इन्होंने अपने जीवन काल में लगभग 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वर्तमान (2020) में यह 82 साल की हो चुकी है। (Actress waheeda rehmaan Wiki, Age, Height, Salary, Awards,Boyfriend, Family, Bio & More)

वहीदा रहमान की पिता का नाम अब्दुल रहमान था, जो की एक डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर थे, माता का नाम मुमताज बेगम था। इनके तीन भाई है, सईदा मालिक, साहिदा और ज़ाहिदा। बहन के बारे में जानकारी ज्ञात नहीं। वहीदा रहमान को वर्ष 2013 में भारतीय फिल्म व्यक्तित्व के लिए शताब्दी पुरस्कार, फिल्मफेयर और लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला था।

Waheeda Rehman Biography Hindi – संछेप में परिचय

Waheeda rehman biography hindi

  • नाम – वहीदा रहमान
  • जन्म – 3 February 1938
  • जन्म स्थान – चेन्नई, भारत
  • प्रोफेशन – भारतीय अभिनेत्री
  • Height – 170 Cm
  • गृहनगर – Chingleput, Chennai
  • पहली डेब्यू  – Telugu film – Jayasimha (1955)
  • Tamil film- Kaalam Maari Pochu (1955)
  • हिन्दी डेब्यू – CID (1956)
  • Net Worth – $1 Million
  • धर्म – इस्लाम
  • पसंदीदा एक्टर – देवानंद
  • पसंदीदा जगह – अफ्रीका
  • अफेयर/बॉयफ्रेंड – गुरु दत्त (भारतीय एक्टर और फिल्म मेकर)
  • पति – कमलजीत (एक्टर) (1974–2000; until his death)
  • वर्तमान वैवाहिक जीवन – विडो
  • बेटा – सोहैल राखी
  • बेटी – काशवी राखी
  • अपने ज़माने में वहीदा जी एक फिल्म का 55,000 रुपया लेती थी।
  • गाना सुनना, फोटोग्राफी और कुकिंग वहीदा जी को पसंद है।

Waheeda Rehman Education –

वहीदा रहमान ने अपनी शुरुआती शिक्षा St. Joseph’s Convent in Vishakapatnam से की थी, उसके बाद इन्होंने आगे की पढ़ाई नहीं की और अभिनय की दुनिया में आ गयी।

Waheeda Rehman Career –

वहीदा रहमान ने अपने कैरियर की शुरुआत वर्ष 1955 में तेलगु फिल्म जयसिम्हा से की थी, उसके बाद इन्होंने वर्ष 1955 में ही तमिल फिल्म कालम मारी पोचू में काम किया, बाद में इन्होंने वर्ष 1956 में हिंदी सिनेमा में देवानंद के साथ फिल्म “CID” में काम किया यह इनके जीवन की पहली हिन्दी फिल्म थी। इनकी जीवन की अन्तिम फिल्म “रंग दे बसंती” थी जिसमे इन्होने अजय की माँ का रोल अदा किया था, उसके बाद से इन्होंने कोई फिल्म नहीं किया।

वहीदा रहमान की हिट फ़िल्में – (Waheeda Rehman Hit Movies)

  • CID (पहली फिल्म 1955)
  • सोलवाँ साल
  • कागज़ के फूल
  • गर्ल फ्रैंड
  • रूप की रानी चोरों का राजा
  • साहिब बीबी और ग़ुलाम
  • मुझे जीने दो
  • तीसरी कसम
  • पत्थर के सनम
  • नीलकमल (1968)
  • प्रेम पुजारी (1970)
  • त्रिशूल
  • नमक हलाल
  • हिम्मतवाला (1983)
  • कुली (1983)
  • अल्ला रक्ख़ा (1986)
  • चाँदनी (1989)
  • ओम जय जगदीश (2002)
  • 15 पार्क एवेन्यू (2005)
  • रंग दे बसंती (अंतिम फिल्म 2006)

वहीदा रहमान से जुडी रोचक जानकारी (Waheeda Rehman Biography Hindi)

  • यह एक डॉक्टर बनाना चाहती थी, मगर किसी वजह से इनका यह सपना पूरा न हो सका और यह अभिनेत्री बन गयी।
  • यह एक अच्छी डांसर भी रहीं।
  • गुरुदत्त ही इनको मुंबई लेकर आये थे, यही इनको सब सिखाते थे।
  • देवानंद के साथ वहीदा ने कई फिल्मों में काम किया।
  • अपने जमाने में बहुत तेलंटेन्ड Actress थी, वहीदा रहमान।
  • वहीदा जी अमिताभ बच्चन की फिल्मों में माँ और लवर दोनों का रोल किया है फिल्म, अदालत (1976) में अमिताभ की लवर का रोल किया फिर 2 साल बाद ही आयी फिल्म त्रिशूल (1978) में इन्होंने अमिताभ की माँ का रोल किया था।
  • वहीदा जी को Guide(1966) और Neel Kamal (1968) फिल्म के लिए बेस्ट अभिनेत्री का अवार्ड भी मिला था।
  • वर्तमान में वहीदा जी मुंबई में रहती है और काफी बुजुर्ग हो गयी है (82 वर्ष)

Waheeda Rehman Biography Hindi से जुडी जानकारी कैसी लगी?

Leave a Reply