हेलो फ्रेंड, इंडिया बायोग्राफी ब्लॉग में आपका स्वागत है, इस बायोग्राफी लेख में आप तेजस्वी प्रसाद यादव के जीवन परिचय (Tejashwi Yadav Biography in Hindi) से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करेंगे, तो चलिए जानतें है की कौन हैं तेजस्वी प्रसाद यादव? राजनितिक दुनिया से जुड़े ब्यक्ति होने की वजह से काफी सुर्ख़ियों में रहते हैं तेजस्वी। (Tejaswi Yadav Birthday, Education, Age, Wife, IPL Career, Family, Net Worth, Height, Weight & more)
जीवन परिचय –
तेजस्वी यादव बिहार के एक प्रसिद्ध युवा राजनेता है, इनका जन्म 9 नवंबर 1989 को बिहार के गोपालगंज में हुआ था। यह अभी एक युवा नेता के रूप में जाने जाते है और यह बिहार के डिप्टी सी एम भी रह चुके हैं। इनके पिता भारतीय राजनीति के एक महान राजनीतिज्ञ रह चुके हैं, नाम है लालू प्रसाद यादव, इनकी माता का नाम रवाड़ी देवी है जो बिहार की पूर्व मुख्यमन्त्री भी रह चुकी हैं।
तेजस्वी यादव से जुड़े सवाल जो अक्सर लोग इंटरनेट पर सर्च करते हैं ?
तेजस्वी यादव कहां तक पढ़े हैं?
tejashwi yadav education qualification in hindi
tejashwi yadav cricket career
tejashwi yadav age
tejashwi yadav wife photo
तेजस्वी यादव की जन्म कुंडली
तेजस्वी यादव फोटो
तेजस्वी यादव ipl
Tejashwi Yadav Biography in Hindi – संछिप्त परिचय
वास्तविक नाम – तेजस्वी यादव
जन्म – 9 नवंबर 1989 को बिहार के गोपालगंज में
प्रोफेशन – राजनेता और स्टेट आईपीएल क्रिकेटर
पार्टी – राष्ट्रीय जनता दल
पिता का नाम – लालू प्रसाद यादव (पूर्व राजनीतिज्ञ)
माता का नाम – राबड़ी देवी (बिहार की पूर्व मुख़्यमंत्री)
भाई – बहन: 9 लोग
पत्नी – ऐश्वर्या
शौक – ट्रेवल करना और संगीत सुनना
कुल सम्पति – लगभग दो से तीन मिलियन
लंबाई (Height) – 5 फुट 8 इंच
वजन (Weight) – 70 किलो
आंखों का रंग (Eye Colour) – गहरा भूरा
बालों का रंग (Hair Colour) – काला
पसंदीदा हीरोइन – रेखा
पसंदीदा हीरो – अमिताभ बच्चन
घूमने की फेवरेट जगह – सिंगापुर, मलेशिया
पसंदीदा खाना – नॉनवेज
तेजस्वी यादव की शिक्षा –
इन्होने अपनी शुरुआती शिक्षा बिहार की राजधानी पटना से की थी, बाद में यह अपनी बहन के यहाँ दिल्ली आये जो वहां MBA कर रहीं थी, यहीं इनका एडमिशन दिल्ली पब्लिक स्कूल बसंत बिहार में कराया गया बाद में यह इन्होने अपनी आगे की पढाई दिल्ली पब्लिक स्कूल आर के पुरम दिल्ली से पूरी की, इनके बारे में कहा जाता है की स्कूली दिनों से ही क्रिकेट इनका पसंदीदा खेल था, यह क्रिकेट खेलते भी थे उस समय आज भी यह स्टेट लेवल बिहार के आईपीएल टीम का हिस्सा हैं। इनके बारे में कहा जाता है की इन्होने 9वी क्लास के बाद पढाई छोड़ दी थी।
तेजस्वी यादव का क्रिकेट कैरियर –
ये उन दिनों की बात है जब तेजस्वी यादव ९वी क्लास की पढाई करने के बाद क्रिकेट में रूचि लेने लगे थे, इन्होने उस समय आईपीएल भी खेला था, यह दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा भी रहे हैं जब टीम का नाम दिल्ली डेयरडेविल्स था, मगर इनको ज्यादा समय खेलने को नहीं मिला था। बाद में यह 2010 में राजनितिक दुनिया में प्रवेश कर लिए थे।
तेजस्वी यादव का राजनितिक कैरियर –
वर्ष 2010 का वो समय जब तेजस्वी यादव ने राजनीति में एंट्री लिए थे, उस समय यह अपने पिता (लालू यादव) के साथ चुनाव प्रचार में भाग लेते थे, ऐसे समय बीतता गया और वर्ष 2015 में यह पहली बार राघोपुर बिहार से विधान सभा चुनाव के लिए खड़े हुए और भारी मतों से विजयी हुए। इसके अलावा इसी साम इन्होने बिहार लेजिसलेटिव असेंबली चुनाव भी जीता था, साथ में यह बिहार राज्य के डिप्टी चीफ मिस्टर (Deputy Chief Minister) भी बने थे, हालांकि इनका कार्यकाल ज्यादा समय तक नहीं चला मगर यह डिप्टी चीफ मिस्टर बने थे।
तेजस्वी यादव के विवाद (Controversy)
वर्ष 2017 में तेजस्वी यादव और उसके परिवार के सदस्यों को सीबीआई ने इंडियन रेलवे कैटरिंग में घोटाला करने का दोषी पाया था, मगर वर्ष 2018 में हाईकोर्ट ने तेजस्वी को दोषी नहीं पाया था। क्योंकि घोटाले के समय इनकी उम्र महज 14 वर्ष ही थी।
रोचक जानकारी –
- तेजस्वी यादव बिहार के राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के हेड और लालू प्रसाद के बेटे हैं।
- इनके पिता लालूजी बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और इनकी माता भी बिहार की मुख्यमंत्री रही है।
- यह महज नौवीं कक्षा तक पढ़ाई किये हैं, क्रिकेट में ज्यादा ध्यान होने की वजह से।
- यह एक सफल क्रिकेटर बनना चाहते थे मगर यह हो न सका और यह क्रिकेटर की जगह एक पॉलिटिशन बन गए।
- यह बिहार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर भी रह चुके हैं।
- यह सोशल मीडिया पर लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर रहे थे।
- फिलहाल यह बिहार की राजनीति में सक्रिय हैं।
तेजस्वी यादव के युवा और उभरते हुए और समझदार राजनेता हैं, आने वाले समय में बिहार की राजनीति में यह काफी सक्रिय भूमिका निभाने वाले हैं। महज 31-32 साल में ही इन्होने अपने पिता की अनुपस्थि में अपनी पार्टी को अच्छे तरीके से हैंडल किया है आने वाले समय में यह बिहार के मुख़्यमंत्री भी बन सकते हैं।
Tejashwi Yadav Biography in Hindi से जुड़ी जानकारी कैसी लगी?