Suzanne Bernert Biography in Hindi – सुजैन बर्नेट एक मशहूर जर्मन एक्ट्रेस हैं, यह कई सारी हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी है, यह एक टीवी कलाकार भी रह चुकी है, इनका जन्म 26 सितम्बर 1982 को डिट्मॉल्ड, जर्मनी में हुआ था, अब यह भारत में ही रहती है। अपने देश भी इनका आना जाना लगा रहता है। (Suzanne Bernert wiki, biopic, height, weight, film, family, net worth, husband, movie & more)
सुजैन बर्नेट के पिता का नाम माइकल और माता का नाम मोनिका है, भाई – बहन लागू नहीं है। अखिल मिश्रा इनके पति है, 3 फरवरी 2009 को इन्होने शादी की थी, 30 सितंबर 2011 को इन्होने हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार शादी की।
Suzanne Bernert Biography in Hindi – संछिप्त परिचय
- वास्तविक नाम – सुज़ैन बर्नर्ट
- जन्म – 26 सितम्बर 1982
- जन्म अस्थान – डिट्मॉल्ड, जर्मनी
- प्रोफेशन – अभिनेत्री
- डेब्यू फिल्म – स्टॉप! (अंग्रेजी/हिन्दी)
- टीवी डेब्यू – अस्तित्व – एक प्रेम कहानी
- Height – 170 Cm
- Weight – 60 Kg
- पता – ग्रोनएनबाच-स्नोऊ – बवेरिया (जर्मनी)
- शौक/अभिरुचि – नृत्य करना, पढ़ना, फोटोग्राफी करना
- वर्तमान में यह 37 साल की है।
- Net Worth – Not Known
पसंदीदा चीजें
- सुज़ैन बर्नर्ट को भोजन में आलू गोभी की सब्जी और खिचड़ी बहुत पसंद है।
- सलमान खान, गोविंदा और आमिर खान इनके पसंदीदा अभिनेता है।
- पसंदीदा रंग – नीला और सफ़ेद
- ताजमहल की सैर करना इनको अच्छा लगता है।
- पसंदीदा गीत – सोचो जरा सोचो
Suzanne Bernert Education –
सुज़ैन बर्नर्ट की स्कूली शिक्षा के बारे में जानकारी ज्ञात नहीं है, बताया जाता है की इन्होने 19 साल की उम्र में इन्होने 3 साल का एक्टिंग कोर्स किया था।
Suzanne Bernert Career –
सुज़ैन बर्नर्ट ने अपने कैरियर की शुरुवात फिल्म स्टॉप! (अंग्रेजी/हिन्दी) से किया था, उसके बाद इन्होने टीवी सीरियल अस्तित्व – एक प्रेम कहानी में भी काम किया, बाद में यह कई फिल्मों और टीवी शो, सीरियल में भी अभिनय कर चुकी है, यह भारत में काफी पॉपुलर भी है, ऐसी कई विदेशी हीरोइन है जो भारत में आकर अपना कैरियर शुरू कर चुकी है इन्हीं में से एक सुज़ैन भी है।
Suzanne Bernert Movie List
- No Problem
- An Unfinished Letter
- Pranali The Tradition
- In the Name of Tai
- Kram
- Ramdhanu
- Than Than Gopal
- The Accidental Prime Minister (2019)
सुज़ैन बर्नर्ट से जुडी रोचक जानकारी
- सुज़ैन बर्नर्ट एक निपुण लावणी डांसर भी हैं।
- 16 साल की उम्र में इन्होने बर्लिन के हीडिलॉट डायल में तीन साल अभिनय किया था, यह एक प्रशिक्षित बैले नर्तकी भी है।
- सुज़ैन बर्नर्ट ने बर्लिन में अमेरिकी निर्माता और अभिनय गुरु सुसान बैटसन के साथ एक्टिंग का कोर्स भी किया था।
- सुजैन, इतालवी, अंग्रेजी, जर्मन, स्पेनिश, हिंदी, मराठी और बंगाली भाषा भी बोलना जानती है।
- यह अभिनेता आमिर खान के साथ टाइटन घड़ियाँ के विज्ञापन में भी काम कर चुकी है।
- यह पहली विदेशी अभिनेत्री हैं जिन्होंने महाराष्ट्र के सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो “ढोलकीच्या तालावर” में सेमीफाइनल तक पहुंची थी।
- यह ऐसी विदेशी अभिनेत्री रही हैं जिन्होंने हिंदी और मराठी टीवी शो में 14 से अधिक मुख्य रोल में अभिनय किया हैं।
- वर्ष 2015 में, सुज़ैन बर्नर्ट ने एक टीवी शो “चक्रवर्ती अशोक सम्राट” में रानी हेलेना के रूप में उनकी भूमिका निभाई थी, जो काफी लोकप्रिय हुई।
- वर्ष 2015 में बॉलीवुड फिल्म “द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर” में सुज़ैन बर्नर्ट ने (सोनिया गांधी) की भूमिका में नजर आयी थी।
Suzanne Bernert Biography in Hindi से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी?