Sunil Dutt Biography in Hindi – सुनील दत्त की जीवनी (सम्पूर्ण जीवन परिचय)

By | January 18, 2021

Sunil Dutt Biography in Hindi – इंडिया बायोग्राफी डॉट इन में आप का स्वागत है, इस पोस्ट में आप मशहूर अभिनेता, निर्माता, निर्देशक और राजनीतिज्ञ सुनील दत्त के जीवन परिचय से जुडी सभी जानकारी प्राप्त करेंगे, तो चलिए जानतें है कि सुनील दत्त कौन थे? (Sunil Dutt ki Jivani in Hindi, sunil dutt ki biography)

सुनील दत्त भारत के मशहूर अभिनेता, निर्माता, निर्देशक और कांग्रेस पार्टी के राजनीतिज्ञ हुआ करते थे, इनका जन्म 6 जून 1930 को गांव खुर्द, झेलम, पंजाब प्रांत, ब्रिटिश (वर्तमान भारत) में हुआ था। इन्होने पहली बार फिल्मों में वर्ष (1955) में कदम रखा था इनकी पहली डेब्यू फिल्म “रेलवे प्लेटफॉर्म” थी, वर्ष 1973 में इन्होने पहली बार पंजाबी फिल्म “मन जीते जग जीत” (1973) में अभिनय किया था। फिल्म यादें (1964) इनकी निर्देशित फिल्म थी।

Sunil Dutt Biography in Hindi – संछिप्त परिचय

Sunil Dutt Biography in Hindi

  • वास्तविक नाम – बलराज दत्त
  • प्रचलित नाम – सुनील दत्त
  • जन्म – 6 जून 1930
  • प्रोफेशन – अभिनेता, निर्देशक, निर्माता और राजनीतिज्ञ
  • जन्म स्थान – गांव खुर्द, झेलम, पंजाब
  • गृहनगर – बांद्रा, मुंबई, भारत (अपने निवास स्थान पर)
  • पिता का नाम – दीवान रघुनाथ दत्त
  • माता का नाम – कुलवंती देवी दत्त
  • भाई – सोम दत्त (अभिनेता)
  • बहन – राज रानी बाली
  • मृत्यु तिथि – (74 वर्ष की आयु में) 25 मई 2005
  • मृत्यु का कारण – हृदयाघात (दिल का दौरा पड़ने से)
  • पहली डेब्यू फिल्म – रेलवे प्लेटफॉर्म (1955)
  • आखिरी फिल्म – मुन्ना भाई एमबीबीएस (2003)
  • निर्माता के रूप में पहली फिल्म – मन का मीत (1968)
  • निर्देशक के रूप में पहली फिल्म – यादें (1964)
  • विवाह – 11 मार्च 1958
  • पत्नी – नरगिस, पूर्व भारतीय अभिनेत्री
  • बेटा – मशहूर अभिनेता संजय दत्त
  • बेटी – प्रिया दत्त और नम्रता दत्त
  • वर्ष 2014 के अनुसार कुल सम्पति – 20 करोड़
  • पसंदीदा लेखक – आगजनी कश्मीरी
  • पसंदीदा अभिनेत्री – नरगिस
  • भोजन में शौक – दम चिकन

सुनील दत्त की शिक्षा –

सुनील दत्त ने अपनी शुरुआती शिक्षा जय हिंद कॉलेज, मुंबई, भारत से की थी, बाद में यह कॉलेज में पढ़े थे, वर्ष वर्ष 1954 में इन्होने जय हिंद कॉलेज बॉम्बे (अब मुंबई) से इतिहास में स्नातक किया था। बाद में यह अभिनय की दुनिया में आये समय बिताने के साथ इन्होने राजनीति की दुनिया में प्रवेश किया और वर्ष 1984 में कांग्रेस यह पार्टी में शामिल हुए।

सुनील दत्त का कैरियर और राजनीति में प्रवेश –

सुनील दत्त ने अपने कैरियर की शुरुआत वर्ष 1955 में आयी फिल्म “रेलवे प्लेटफॉर्म ” से की थी, बाद में इन्होने पंजाबी फिल्म मन जीते जग जीत (1973) में अभिनय किया समय बितने के साथ वर्ष 1964 में इन्होने फिल्मों में निर्देशन का काम करना शुरू कर दिया और फिल्म “यादें” (1964) को डायरेक्ट किया, जो काफी हिट मूवी रही थी। समय के साथ यह फिल्मों में प्रोडूसर का भी काम करने लगे और फिल्म “मन का मीत (1968) बनाई। इनके अभिनय जीवन की अंतिम फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस (2003) रही थी।

इनके बारे में कहा जाता है कि इन्होने दक्षिण एशिया के सबसे पुराने रेडियो स्टेशन “रेडियो सिलोन” में आरजे के रूप में भी कुछ दिन काम किया था। वर्ष 1957 की ब्लॉकबस्टर फिल्म “मदर इंडिया” में नरगिस के साथ सह-अभिनेता के रूप में कार्य करने के बाद वह स्टारडम तक पहुंचे थे।

Sunit Dutt Hit Movies – (सुनील दत्त की हिट फ़िल्में)

Mother India
Padosan
Nagin
Jaani Dushman
Hamraaz
Waqt
Rocky
Khandan
Phool
Geeta Mera Naam
Muqabla
Yaadein
Amrapali
Pran Jaye Par Vachan Na Jaye
Ek Hi Raasta
Munna Bhai MBBS

वर्ष 1984 में यह पहली बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हुए थे, इसी साल इनको मुंबई उत्तर पश्चिम से पहली बार लोकसभा के लिए चुना गया था। बाद में कुछ वर्षों बाद यह वर्ष 1989 और 1991 के आम चुनावों में अपनी लोकसभा सीट को सुरक्षित रखे थे। बेटे संजय दत्त के खिलाफ मुक़दमे के कारण वर्ष 1996 और 1998 में इन्होने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था। बाद में वर्ष 1999, 2000 और 2004 के चुनावों में इन्होने अपनी लोकसभा सीट को बरकार रखा था। वर्ष 2004 में, इनको मनमोहन सिंह की सरकार में युवा मामलों और खेल मंत्री के रूप में भी नियुक्त किया गया था, यहीं तक इनका राजनितिक सफर थे।

सुनील दत्त से जुडी रोचक जानकारी –

  • जब सुनील दत्त पांच वर्ष के थे, तभी इनके पिता का निधन हो गया था।
  • महज 18 साल की उम्र में इन्होने देश भर में हिंदू-मुस्लिम साम्प्रदायिक दंगों को देखा था।
  • एक समय के बाद इनका पूरा परिवार मंडौली नामक एक छोटे से गांव में पुनर्स्थापित हुआ था।
  • कई वर्षों बाद यह लखनऊ चले गए, जहां इन्होने अमीनाबाद की गलियों में काफी समय बिताया था।
  • बाद में यह मुम्बई चले गए जहाँ इन्होने बेस्ट परिवहन विभाग में काम किया था।
  • एक रिपोर्ट में मुताबिक मदर इंडिया के सेट पर आग लगने की वजह से इन्होने नरगिस को आग से बचाया था, यहीं से यह नरगिस के प्यार में पड़े थे।
  • वर्ष 1964 की फिल्म “यादों” में निर्देशन और अभिनय करके इन्होने एक रिकॉर्ड बनाया, जिसमें इन्होने एक अभिनेता के रूप में भी कार्य किया था।
  • वर्ष 1982 में, महाराष्ट्र सरकार ने इनको एक वर्ष के लिए ‘मुंबई का शेरिफ’ नियुक्त किया था।
  • इनको भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था।
  • यह भारत के एक महान अभिनेता और राजनीतिज्ञ रहे थे।

Sunil Dutt Biography in Hindi से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी ?

Leave a Reply