इंडिया बायोग्राफी हिन्दी ब्लॉग में आपका स्वागत है, इस पोस्ट के माध्यम से आप टीवी एक्ट्रेस सुम्बुल तौक़ीर (उर्फ़ इमली) के जीवन से जुडी जानकारी प्राप्त करेंगे। महज 17 साल की उम्र में सुम्बुल ने टीवी सीरियल की दुनिया में काफी अच्छा नाम कमाया है। (Star Plus TV serial ‘Imlie’ (2020), sumbul imlie biography, actress imlie ki jivani, height, age, family & more)
Sumbul Touqeer Khan Biography (Hindi) –
सुम्बुल तौक़ीर वर्तमान में एक उभरती हुई टीवी सीरियल कलाकार हैं, इनका जन्म 15 November 2003 को कटनी, मध्य प्रदेश, भारत में हुआ था। इन्होने अपने कैरियर की शुरुआत चन्द्रगुप्त मौर्य सीरियल से वर्ष 2011 में की थी, उसके बाद इन्होने वर्ष 2019 में आर्टिकल्स 19 फिल्म में अभिनय किया था, बाद में यह स्टार प्लस पर इमिली सीरियल में काम करने लगीं, जहाँ इनको काफी सफलता मिली और ये पॉपुलर हो गयीं।
वास्तविक नाम – सुम्बुल तौक़ीर खान
अन्य नाम – इज़ा तौक़ीर खान
प्रोफेशन – टीवी एक्ट्रेस
प्रचलित नाम – इमली
जन्म – 15 November 2003 (Saturday)
जन्म अस्थान – कटनी, मध्य प्रदेश
हॉबी – डांसिंग एंड सिंगिंग
पहला टीवी सीरियल – Chandragupta Maurya (2011) as Shubhada
पहली फिल्म – Article 15 (2019)
पहला टीवी सीरियल – Star Plus TV serial ‘Imlie’ (2020)
Height – 163 Cm
Eye Colour – Brown
Hair Color – Black
Marital Status – Unmarried
पिता का नाम – तौक़ीर हसन खान (Choreographer in TV Serials)
माता का नाम – ज्ञात नहीं
बहन – सानिया तौक़ीर Younger, Actress)
सुम्बुल तौक़ीर से जुडी रोचक जानकारी –
- बताया जाता है की जब यह छोटी थीं, तभी इनकी माता का देहान्त हो गया था।
- पिता ने इनको पाल – पोश कर इस योग्य बनाया।
- वर्ष 2015 में यह ‘DID Lil Masters’ रियलिटी शो में भाग ली थीं।
- वर्तमान में यह स्टार प्लस सीरियल इमिली में एक्टिव हैं।
- बचपन में यह बहुत सारे टीवी सीरियल में अभिनय कर चुकीं है जैसे वर्ष 2013 में जोधा अकबर में, वर्ष 2016 में वारिस में और 2019 में इशारों इशारों में।
- वर्ष 2019 में इनको एक छोटी फिल्म घर की ज्योति में भी अवसर मिला था।
- इन्होने एक्टिंग की शिक्षा Monika Verma’s ‘Sehejmoodra Acting Academy से ली है।
इमली के बारे में और अधिक जानकारी के लिए Youtube पर देखें।
इनके बारे में भी पढ़ें –
साक्षी तनवर का सम्पूर्ण जीवन परिचय (बड़े अच्छे लगते हैं, की प्रिया)
कविता कौशिक का जीवन परिचय
मौली गांगुली की जीवनी (Jivani)