सोनू सूद भारत के एक मशहूर मॉडल और अभिनेता हैं, जो हिन्दी, तेलुगू कन्नड़ और तमिल फ़िल्मों में जबरदस्त अभिनय के लिए जाने जाते हैं, साथ में इनके बारे में कहा जाता है कि यह गरीबों की बहुत हेल्प करते हैं। यह मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता के प्रतियोगी भी रह चुकें हैं साथ में अपोलो टायर्स, एयरटेल आदि कंपनियों के विज्ञापनों में भी काम कर चुकें हैं, साथ में अभी कई कंपनियों के ऐड करते हैं।
Sonu Sood Biography in Hindi (जीवन परिचय)
सोनू सूद का जन्म 30 जुलाई 1973, मोगा, पंजाब में हुआ था। इनके पिता एक एंटरप्रेन्योर तो वहीं उनकी मां अध्यापिका थीं। इनकी फॅमिली का बैकग्राउंड फ़िल्मी दुनिया से नहीं रहा है मगर उसके वावजूद सोनू ने फिल्मों की दुनिया में काफी नाम कमाया है, बताया जाता है कि इनकी दो बहनें भी हैं।
वास्तविक नाम – सोनू सूद
अन्य नाम – सोनू भाई
जन्म – जन्म 30 जुलाई 1973
जन्म अस्थान – मोगा, पंजाब
प्रोफेशन – मॉडल और अभिनेता
सक्रिय वर्ष – 1999 से वर्तमान तक
पत्नी – सोनाली
फाउंडेशन का नाम – सूद चैरिटी फाउंडेशन
COVID-19 महामारी के समय सामाजिक सेवा
पहली फिल्म – कालज़घर (तमिल)
पहली हिंदी फ्लिम – शहीद-ए-आज़म
पहली पंजाबी फिल्म – ज़िंदगी खूबसुरत है।
सोनू सूद की शिक्षा –
सोनू ने अपनी प्रांरभिक शिक्षा अपने गांव से ही की थी उसके बाद यह उच्च शिक्षा के लिए महाराष्ट्र के नागपुर में शिफ्ट हुए थे जहाँ इन्होने यशवंतराव चव्हाण अभियांत्रिकी महाविद्यालय से मॉडलिंग में शिक्षा ली थी। बाद में इन्होने वर्ष 1996 में एक तेलुगु महिला सोनाली से शादी की थी, अभी इनके दो बेटे हैं।
सोनू सूद से जुडी रोचक जानकारी –
- एक हीरो होने के बाद भी सोनू ने अपने जीवन में कई सामाजिक कार्य किये हैं।
- सोनू सूद ने COVID-19 महामारी के दौरान कई सामाजिक कार्य भी किये थे, आज भी वो लोगों की हेल्प कर रहे हैं।
- वर्ष 2020 में सोनू ने किर्गिस्तान में फंसे 1,500 से अधिक भारतीय छात्रों को चार्टर्ड फ्लाइट से भारत लाने की व्यवस्था की थी।
- कोरोना के समय इन्होंने दान दिया था जिसकी काफी प्रशंसा हुई थी।
- इनको आज के समय में एक वास्तविक जीवन के नायक के रूप में प्रतिष्ठित किया जाता है।
- 5 अगस्त 2020 को सोनू ने तमिलनाडु के 101 मेडिकल छात्रों की मदद की थी, मॉस्को में फंसे हुए थे।
- कोरोना के समय इन्होने कई छात्रों को चार्टर्ड फ्लाइट से सुरक्षित चेन्नई पहुंचवाया था।
- सोनू सूद वर्ष 2012 में द ग्लोबल इण्डियन फ़िल्म और टीवी ऑनर्स में भी भाग ले चुकें हैं।
- यह कई टीवी रियलिटी शो में भी शामिल हो चुकें हैं।
- वर्तमान में यह टॉलीवुड, कॉलीवुड, बॉलीवुड और कन्नड़ फिल्मों में अभिनय करते हैं।
- इन्होने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत फिल्म ‘शहीदे-ए-आजम’ से की थी जो काफी पॉपुलर रही थी।
- यह अमिताभ बच्चन और सिल्वेस्टर स्टैलोन जैसे अभिनेता को पसंद करते हैं।
सोनू सूद की पॉपुलर फ़िल्में –
शहीदे-ए-आजम
युवा
चंद्रमुखी
आशिक बनाया आपने
जोधा अकबर
सिंह इज किंग
एक विवाह ऐसा भी
अरूंधति, दबंग
बुड्ढा होगा तेरा बाप
शूटआऊट एट वडाला
रमैया वस्तावैयया
आर राजकुमार
इंटरटेनमेंट
हैप्पी न्यू ईयर
गब्बर इज बैक
दबंग 3
Sonu Sood Biography in Hindi से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी, यह एक ऐसे ब्यक्तित्व वाले इंसान हैं जो सबकी मदत के लिए आगे आते है। इन्होने अभी तक के अपने जीवन में कई लोगों की हेल्प किये हैं, ऐसे अभिनेता देश और समाज के लिए एक मिशाल होते हैं जिनसे और लोग अपने जीवन में कुछ सीखते है।