Smriti Irani Biography In Hindi – स्मृति ईरानी का जीवन परिचय

By | July 6, 2020

Smriti Irani Biography In Hindi – भारतीय राजनेता, पूर्व मॉडल, टेलीविजन अभिनेत्री और निर्माता स्मृति ज़ुबिन ईरानी उर्फ़ स्मृति ईरानी का जन्म 23 मार्च 1976 को राजधानी दिल्ली में हुआ था। वर्तमान में भारतीय राजनीति में जाना माना नाम है ईरानी, यह पूर्व में टीवी अभिनेत्री, मॉडल रह चुकी है। यह बीजेपी पार्टी की सदस्य है और 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद इनको भारतीय जनता पार्टी की ओर से सूचना और प्रसारण मंत्री बनाया गया था, वर्तमान में यह महिला एवं बाल विकास मंत्री है। राजनीति में काफी सक्रिय रहती है ईरानी, इन्होंने लोकसभा के चुनाव में वर्षों से विजेता रहे राहुल गाँधी को अमेठी से हराया था इसके बाद इनका काफी नाम हुआ। (Smriti Irani, age, biopic, family, serials, rajaniti, bjp, biography, net worth, height, qualification & more)

इनके पिता का नाम अजय कुमार मल्होत्रा (पंजाबी खत्री)है, माता का नाम शिबानी बगची (बंगाली) है, भाई-बहन के बारे में जानकारी ज्ञात नहीं है। इनके पति का नाम जुबिन ईरानी (व्यवसायी, विवाह 2001 – वर्तमान) है। इनका एक बेटा है जिनका नाम जौहर ईरानी (वर्ष 2001 में जन्म) है, इनकी दो बेटियां भी है जिनका नाम  ज़ोइश ईरानी (वर्ष 2003 में जन्म), शनेले ईरानी (सौतेली बेटी) है।

विवाद – ईरानी अपनी डिग्री को लेकर विवादों में रही।

Smriti Irani Biography In Hindi – (संछिप्त परिचय)

Smriti Irani Biography In Hindi

  • वास्तविक नाम – स्मृति ज़ुबिन ईरानी
  • वर्तमान नाम – स्मृति ईरानी
  • उपनाम – भारतीय बहू
  • प्रोफेशन – भारतीय राजनेता, पूर्व मॉडल, टेलीविजन अभिनेत्री और निर्माता
  • जन्म – 23 मार्च 1976
  • जन्म स्थान – दिल्ली, भारत
  • गृहनगर – मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
  • लम्बाई (Height) – 170 Cm
  • वजन (Weight) -90 Kg
  • पिता का नाम – अजय कुमार मल्होत्रा
  • माता का नाम – शिबानी बगची
  • पति – जुबिन ईरानी (Zubin Irani)
  • संतान – 3
  • कुल सम्पति – Rs 4.71 Cr.
  • Smriti Irani Age – 44 Years (2020)
  • फिल्म अभिनेत्री के रूप में डेब्यू – मालिक एक (हिंदी, 2010)
  • टीवी डेब्यू – आतिश और हम हैं कल आज और कल (हिंदी, 2000)
  • राजनीति में एंट्री – वर्ष 2003 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल
  • फेमस टीवी सीरियल – क्योंकि सास भी कभी बहू थी (2000-08)
  • शौक/अभिरुचि – पुस्तकें पढ़ना और संगीत सुनना

पसंदीदा चीजें –

  • गुजराती व्यंजन, चाय और कॉफी ईरानी जी को बहुत पसंद है।
  • धर्मेंद्र इनके पसंदीदा हीरो है।
  • रेखा और हेमा मालिनी इनकी पसंदीदा हीरोईन है।
  • नरेंद्र मोदी इनके पसंदीदा राजनेता है।

Smriti Irani Education – (शिक्षा)

स्मृति ईरानी की शुरुआती शिक्षा होली चाइल्ड ऑक्सिलियम स्कूल, नई दिल्ली से हुई थी, उसके बाद इन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से कला में स्नातक किया। फिर यह टीवी की दुनिया में चली गयी उसके बाद इन्होंने राजनीति में कदम रख दिया।

Smriti Irani Career – (Smriti Irani Biography In Hindi)

  • स्मृति ईरानी ने अपने कैरियर की शुरुआत मुंबई के बांद्रा में मैकडॉनल्ड्स में वेट्रेस के रूप में काम किया था।
  • उसके बाद ईरानी ने वर्ष 1998 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में फाइनल प्रतियोगियों में से एक रही थी।
  • वर्ष 1998 में, ईरानी को मीका सिंह के साथ पंजाबी गीत में देखा गया।
  • वर्ष 2000 के मध्य में, ईरानी काफी लोकप्रिय हुई, उस समय उन्होंने स्टार प्लस पर एकता कपूर के प्रॉडक्शन में “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” में तुलसी विरानी की भूमिका निभाई थी।
  • ईरानी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (लोकप्रिय) के रूप में लगातार पांच बार भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार भी मिला।
  • वर्ष 2007 में, एकता कपूर के साथ मतभेद के कारण स्मृति ने शो छोड़ दिया था। बाद में वर्ष 2008 में स्मृति ने पुनः विशेष एपिसोड के दौरान शो में वापसी की।
  • वर्ष 2001 में, ईरानी ने Zee TV पर प्रसारित रामायण में सीता की भूमिका निभाई थी।
  • वर्ष 2003 में ईरानी ने बीजेपी ज्वाइन किया और वर्ष 2004 में यह महाराष्ट्र युवा विंग के उपाध्यक्ष बनी।
  • वर्ष 2011 में, स्मृति ईरानी गुजरात से राज्यसभा सदस्य बनी।

Smriti Irani Serials

Yeh Hai Jalwa
Zee TV Ramayan
Kavita
Kuch Diiil Se
Ek Thhi Naayka
Maniben.com
Teen Bahuraaniyaan
Waaris
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi (2000-08)
Virrudh
Thodi Si Zameen Thoda Sa Aasmaan
Kya Hadsaa Kya Haqeeqat

Smriti Irani Movies

Malik Ek
Amrita
Jai Bolo Telangana
All is Well

स्मृति ईरानी वर्तमान में राजनीति की दुनिया में सक्रिय है और दिल्ली में रहती है।

Smriti Irani Biography In Hindi आपको कैसी लगी?

Leave a Reply