IAS Topper Shubham Kumar Biography in Hindi – जीवन परिचय

By | December 25, 2021

इंडिया बायोग्राफी ब्लॉग में आप का स्वागत है, इस पोस्ट में आप आईएएस टॉपपर शुभम कुमार के बारे में जानकारी (shubham kumar biography in hindi) प्राप्त करेंगे, चलिए जान लेते हैं की शुभम कुमार कौन हैं ? शुभम कुमार को यूपीएससी टॉपर 2021 से काफी प्रसिद्धि मिली है।

जीवन परिचय

शुभम कुमार का जन्म 1 जनवरी 1997 में बिहार राज्य में हुआ था, इनके पिता का नाम देवानंद सिंह है जो एक बैंक में मैनेजर का कार्य करते है। इनकी माता का नाम पूनम देवी है जो एक गृहणी हैं। इनके भाई बहन भी हैं जिनके बारे में जानकारी ज्ञात नहीं है।

Shubham Kumar Biography in Hindi – संछिप्त परिचय

shubham kumar biography in hindi

shubham kumar biography

वास्तविक नाम – शुभम कुमार
जन्म – 1 जनवरी 1997 बिहार में
पिता का नाम – देवानंद सिंह
माता का नाम – पूनम देवी
प्रसिद्धि – आईएएस टॉपर होने की वजह से
जाति, धर्म – हिंदू
वैवाहिक जीवन – अविवाहित

Shubham Kumar Education in Hindi – शिक्षा

शुभम कुमार शुरुआती समय में अपनी प्रांरभिक शिक्षा विद्या बिहार स्कूल, पूर्णिया से ली थी, बाद में इन्होने चिन्मया विद्यालय बोकारो से अपनी आगे की पढाई जारी रखी, उसके बाद जब ये 12वी पास हो गए तो आगे की शिक्षा के लिए मुंबई आ गए जहाँ इन्होने आईआईटी मुंबई से सिविल इंजीनियरिंग की शिक्षा की।

Shubham Kumar Motivational Story in Hindi

आईआईटी मुंबई से इंजीनियरिंग की शिक्षा पूरी करने के बाद शुभम कुमार ने आईएएस की तैयारी करने की सोची और वर्ष 2018 में पहली बार इन्होने आईएएस की परीक्षा दी मगर यह असफल हो गए। लेकिन इन्होने हार नहीं मानी और वर्ष 2019 में यह फिर से आईएएस की परीक्षा में बैठे और 290 रैंक हासिल किये।

बाद में इनका चयन पुणे में इंडियन डिफेंस अकाउंट सर्विसेज सेवा में हुआ जहाँ इन्होने ट्रेनिंग शुरू की, उसी समय इन्होने वर्ष 2020 में एंथ्रोपोलॉजी ऑप्शनल सब्जेक्ट से परीक्षा दी और देश में पहले स्थान पर रहे।

रोचक जानकारी

  • शुभम कुमार पिछले साल से काफी पॉपुलर पर्सनालिटी बन गए हैं।
  • इन्होने आईएएस में पहली रैंक लेकर देश में अपना नाम रोशन किया है।
  • काफी कम उम्र में इन्होने देश की सबसे बड़ी नौकरी की परीक्षा में टॉप किया है।
  • काफी शांत स्वभाव के हैं सुभम जी
  • इनके बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप यूट्यूब पर देखें।

shubham kumar biography in hindi से जुड़ी जानकारी आपको कैसी लगी?

(Shubham biography, coaching, father’s name mother’s name, motivational story, education, age, date of birth, palace, who is Shubham Kumar in Hindi)

IndiaBiographyBlog.in

Leave a Reply