Shilpa Shetty Biography in Hindi – शिल्पा शेट्टी भारत की एक मशहूर अभिनेत्री और योग टीचर है, यह रियलिटी शो बिग ब्रदर की विजेता भी रह चुकी है, साथ में यह इंडियन प्रीमियर लीग की टीम राजस्थान रॉयल्स की सह-मालकिन भी रह चुकी है। (शिल्पा शेट्टी का परिचय, फिल्म, वीडियो, गाने, बच्चे, योग, डाइट, मूवी)
पृष्ठभूमि – शिल्पा शेट्टी का जन्म 8 जून 1975 को मैंगलोर, कर्नाटक, भारत में हुआ था। इनके पिता का नाम सुरेन्द्र शेट्टी है, और माता का नाम सुनन्दा है, यह सुरेन्द्र शेट्टी की बड़ी बेटी है, इनकी एक छोटी बहन भी है जिनका नाम शमिता शेट्टी है, जो एक अभिनेत्री भी है। शिल्पा मुंबई में रहती है, और सिनेमा में सक्रिय है।
शिल्पा शेट्टी एक अच्छी योग ट्रेनर भी है, इनकी कई वीडियो है जिनको देश और दुनिया में खूब देखा जाता है। यह योग का कोर्स भी बनाती है, जिसको लोग खरीदते भी है। (Shilpa Shetty Age, Husband, Boyfriend, Height, Family, Biography & Much More)
आँखों में जब भी किसी खूबसूरत चहरे की बात आती है तो बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों की तस्वीरें आंखों के सामने जरूर आ जाती है, उन्हीं अभिनेत्रियों में से एक है शिल्पा जी जिनकी आँखों के बारे में कहा जाता है की इनकी ऑंखें बहुत ही अच्छी है।
Shilpa Shetty Biography in Hindi – संछिप्त परिचय
- नाम – शिल्पा शेट्टी
- उपनाम – मान्य, हनी बंच, बाबूचा, सिली पूह
- जन्म – 8 जून 1975
- जन्म अस्थान – मैंगलोर, कर्नाटक (भारत)
- प्रोफेशन – अभिनेत्री, Producer, Entrepreneur, Author
- Height – 170 Cm
- बतौर सहायक अभिनेत्री फिल्म बाजीगर (1993) से फ़िल्मी कैरियर की शुरुवात
- वर्तमान में इनकी उम्र (Shilpa Shetty Age) 45 वर्ष है।
- Affairs/Boyfriends – Akshay Kumar, Anuhav Sinha & Raj Kundra
- वैवाहिक स्थिति (Marital Status) – विवाहित
- पति – राज कुंद्रा (बिजनेसमैन)
- बेटा – वियान कुंद्रा
- Shilpa Shetty Net Worth – 134 Cr.
- हॉब्बी – अभिनय, सामाजिक कार्यकर्ता, उद्यमी, लेखक, मॉडल
शिल्पा शेट्टी की पसंदीदा चीजें –
- खाने में शिल्पा को कम कैलरी सूप और सलाद पसंद है।
- अमिताभ बच्चन, गोविंदा, जैकी चैन और टॉम क्रूज इनके पसंदीदा हीरो है।
- श्रीदेवी इनकी पसंदीदा हीरोइन थी।
- विदेशों की सैर करना इनको अच्छा लगता है।
शिल्पा शेट्टी ने अपनी लाइफ में कई ऐसे सामाजिक काम किये है जिनसे देश और समाज सभी को लाभ मिला है, यह योग गुरु बाबा रामदेव को भी जानती है कई बार यह बाबा रामदेव के योग शिविर में योग कर चुकी है, यह भी एक योग गुरु है, इनकी योग फ़िल्में भी है जिनको यूट्यूब पर खूब देखा जाता है।
साल 2006 में Shilpa Shetty ने बीबीसी वर्ल्ड सर्विस टेलीविजन शो को ज्वाइन किया और एड्स के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने का महत्वपूर्ण कार्यक्रम शिल्पा द्वारा ही आरंभ किया गया।
शिल्पा शेट्टी की शिक्षा – (Education)
शिल्पा शेट्टी ने अपनी शुरुवाती शिक्षा St. Anthony Girls’ High School, Chembur, मुंबई से की, बाद में यह Podar College, माटुंगा से ग्रेजुएट की पढाई की, बाद में यह फिल्मों और सिनेमा की दुनिया में कदम रखा।
शिल्पा शेट्टी का आरंभिक जीवन (Shilpa Shetty Early Life)
शिल्पा जब दसवीं कक्षा की परीक्षा दे रही थी, तभी से इन्होने मॉडलिंग की दुनिया में प्रवेश कर दिया था, इन्होने अपना पहला पहला ऐड शूट किया लिम्का प्रोडक्ट के लिए किया था, तब इनकी उम्र महज 14-15 साल ही थी, बाद में इनको कई ऐड के ऑफर मिले, मात्र 18 साल की उम्र में वे अपनी पढ़ाई को अलविदा कह दिया था, इनके अदाओं के आकर्षण की वजह से इनको फिल्मों में ऑफर मिलने लगे थे।
शिल्पा शेट्टी का कैरियर –
शिल्पा शेट्टी ने अपने कैरियर की शुरुवात बतौर सहायक अभिनेत्री फिल्म बाजीगर (1993) से की थी, उसके बाद इन्होने मैं खिलाडी तू अनाडी, धड़कन, गर्व, इंसाफ, इंडियन, कर्ज, रिश्ते, हथियार, चोर मचाये शोर शादी करके फंस गया यार, लाइफ इन अ मेट्रो, दोस्ताना जैसी फिल्मों में काम किया।
- वर्ष 1994 में शिल्पा ने बतौर मुख्य अभिनेत्री फिल्म आग में काम किया था।
- वर्ष 1996 में शिल्पा ने तमिल फिल्मों में भी अपना परचम लहराया था।
- फिल्म ‘तू अनारी मैं खिलाडी’ में उन्होंने एक स्ट्रीट डांसर के रूप में दुनिया के सामने अपने को दिखाया।
- अपनी पर्सनालिटी और लुक्स की वजह से शिल्पा साल 2000 तक विश्व की सबसे हॉट और खूबसूरत अदाकाराओं की लिस्ट में शामिल रही।
- शिल्पा शेट्टी अपनी खूबसूरती एवं फिटनेस की वजह से हमेशा अपने प्रशंसकों के दिल पर एक अलग पहचान बनाती हैं।
- आज भी शिल्पा हिंदी सिनेमा में सक्रिय है।
- अभी तक (Sept 2020) शिल्पा शेट्टी ने 50 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी है।
Shilpa Shetty Hit Movies –
Shool
Dhadkan
Indian
Jung
Karz
Hathyar
Phir Milenge
Fareb
Dus
Apne
Om Shanti Om
Dostana
Dishkiyaoon
शिल्पा शेट्टी की सभी फिल्मों की लिस्ट यहाँ देखें
टेलीविज़न की दुनिया में शिल्पा
टेलीविज़न की दुनिया में शिल्पा ने वर्ष 2007 में Celebrity Big Brother की बिजेता रही, बाद में वर्ष 2010 में यह Reality game show में जज की भूमिका में नजर आयी, इसी साल इन्होने एक शो Zara Nachke Dikha में जज की भूमिका निभाई थी, बाद में यह वर्ष 2012 में Nach Baliye रियलिटी शो में जज बनी, उसके बाद इन्होने रियलिटी शो सुपर डांसर में जज की भूमिका निभाई, बाद में इन्होने वर्ष 2018 में Hear Me Love Me खुद Amazon Prime Video Series के ऊपर काम किया।
Awards
- शिल्पा शेट्टी को 1998 में आई फिल्म ‘परदेसी बाबू’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ‘जी बॉलीवुड गोल्ड अवार्ड’ भी मिला था।
शिल्पा शेट्टी से जुडी रोचक जानकारी (Shilpa Shetty Biography in Hindi)
- शिल्पा 5 फुट 10 इंच की सबसे लंबी बॉलीवुड अदाकाराओं में से एक हैं।
- शिल्पा को ड्राइव करने में बहुत डर लगता है इसलिए वो हमेशा अपने ड्राइवर के साथ ही ड्राइव पर जाती है।
- इंडिया में बिकने वाली OK Magazine के पहले इश्यू के कवर पेज पर शिल्पा की तस्वीर थी।
- शिल्पा ने बचपन में ही भरतनाट्यम की नृत्य कला सीखी थी।
- जब यह स्कूल में थी तब स्कूल की वॉलीबॉल टीम की कप्तान के साथ-साथ ‘कराटे’ में ब्लैक बेल्ट भी थी।
- शिल्पा ने पहली फिल्म ‘गाता रहे मेरा दिल’ साइन की थी लेकिन किन्हीं कारणों से वो बन नहीं पाई।
- यह 90 के दशक में फेमस होने वाले सबसे अच्छी हीरोइन रही।
- यह एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक अच्छी लेखिका भी है।
- शिल्पा शेट्टी अपनी नेटिव भाषा ‘तुलु’ के साथ साथ हिंदी, इंग्लिश, कन्नड़, मराठी, गुजराती, तमिल , तेलुगु और उर्दू भी बोलती हैं।
- इन्होने पहली बार फिल्म ‘फरेब’ अपनी बहन के साथ अभिनय किया था।
- अपने जीवन में कई बार यह विवादों में भी रह चुकी है।
- यह एक अच्छी और खूबसूरत अभिनेत्री है, इन्होने हिंदी सिनेमा को एक अच्छा मुकाम दिया है।
- भारत के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाली अभिनेत्रियों में से एक है शिल्पा शेट्टी।
- यह कई बार प्रधानमंत्री मोदी के साथ भी फोटो में आयी है।
Shilpa Shetty Biography in Hindi से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी ?
साल 2006 में शिल्पा शेट्टी ने सर्कस में जंगली जानवरों के गलत उपयोग पर रोक लगाने के लिए भी अभियान चलाया था।
शिल्पा शेट्टी के जीवन की उपलब्धियाँ (Shilpa Shetty Achievements)
- शिल्पा भारत की पहली ऐसी महिला बनी जिन्होंने यूके में प्रसारित रियलिटी शो बिग ब्रदर को जीतकर यूके जैसे देश में भी भारत के नाम का परचम लहरा दिया।
- सन 2007 में शिल्पा को विश्वविद्यालय द्वारा एक मानद डायरेक्टर की उपाधि भी मिल चुकी है।
- आईफा तथा FICCI फ्रेम जैसे बड़े और अमूल्य पुरस्कारों से भी इनको सम्मानित किया जा चूका है।
- यूरोपीय बॉलीवुड पुरस्कार भी इनको मिल चूका है।
Shilpa Shetty Social Media Profile
Shilpa Shetty Facebook
Shilpa Shetty Instagram
Shilpa Shetty Twitter
Shilpa Shetty Youtube