Shikhar Dhawan Biography In Hindi – भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन का जन्म 5 दिसंबर 1982 दिल्ली, भारत को राजधानी दिल्ली, भारत में हुआ था। वर्ष 2011 में धवन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 से डेब्यू किया। जबकि वर्ष 2013 में यह आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला यानि टेस्ट का पदापर्ण किया। आईपीएल (IPL) में धवन सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते है। इनके पिता का नाम महेंद्र पाल धवन है और माता का नाम सुनैना धवन है इनकी एक बहन भी है जिनका नाम श्रेष्ठा है भाई के बारे में ज्ञात नहीं है। यह विवाहित है इनके पत्नी का नाम आयेशा मुखर्जी है। फील्ड पर इनका स्वाभाव एक आक्रमक बल्लेबाज की तरह होता है।
शिखर धवन योग, सुम्मिंग, टेबल टेनिस और बैडमिंटन खेलना, पढ़ना ये सब पसंद करते है।
Shikhar Dhawan Biography In Hindi – संछिप्त जीवन परिचय
- नाम – शिखर धवन
- उपनाम – गब्बर
- जन्म – 5 दिसंबर 1982
- जन्म स्थान – राजधानी दिल्ली, भारत
- पिता का नाम – महेंद्र पाल धवन
- माता का नाम – सुनैना धवन
- बहन का नाम – श्रेष्ठा
- भाई – ज्ञात नहीं
- पत्नी – आयेशा मुखर्जी
- बच्चे – ज़ोरावर (बेटा), रिहा और अलियाह (बेटी)
पेशा – क्रिकेटर - कद – 5.11 फीट
- वर्तमान (2020) उम्र – 34 साल
- स्कूल – सैंट मार्क सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल
- योग्यता – कहा जाता है की धवन 12वी पास है
- दिल्ली और मेलबोर्न में इनका बंगला है।
- श्रीलंका के खिलाफ खेलना पसंद करते है
- पसंदीदा स्ट्रोक – कवर ड्राइव
- टीम में जगह – ओपनर बल्लेबाज
- इनके क्रिकेट कोच तारक सिन्हा है
- एक्टर पसंद करते है – सलमान खान, अमिताभ बच्चन
- करीना कपूर इनकी पसंदीदा अभिनेत्री है।
क्रिकेटर शिखर धवन का सोशल मीडिया –
Shikhar Dhawan Facebook
Shikhar Dhawan Twitter
Shikhar Dhawan Instagram
Shikhar Dhawan Wikipedia
यूट्यूब – ज्ञात नहीं
ईमेल (Email) – ज्ञात नहीं
वेबसाइट (Website) – ज्ञात नहीं
शिखर धवन की शिक्षा (Education)
धवन ने अपनी शिक्षा सैंट मार्क सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल से ली। बताया जाता है की उसके बाद इन्होंने आगे की पढ़ाई नहीं की (यह जानकारी पूर्ण सत्य नहीं है ) हो सकता है वो आगे और पढ़े हो हमनें इनके बारे में रिसर्च किया तो पाया की हर जगह पर इनके बारे में बस 12वी पास ही बताया गया है।
क्रिकेट मैच की शुरुआत – (Shikhar Dhawan)
Test Match – 14 मार्च 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
ODI Match – 20 अक्टूबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
T20 Match – 4 जून 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
शिखर धवन से जुडी रोचक जानकारी – (Shikhar Dhawan Biography In Hindi)
- धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड आयेशा मुखर्जी से शादी की।
- शिखर ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही किया।
- टेस्ट डेब्यू पर धवन ने 187 का स्कोर किया।
- ICC ODI Team of the Year जैसे अवार्ड भी धवन पा चुके है।
- शिखर धवन रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए आते है।
Shikhar Dhawan Biography In Hindi से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी ?