Shardul Thakur Biography in Hindi – शार्दुल ठाकुर का जीवन परिचय

By | June 16, 2021

इंडिया बायोग्राफी ब्लॉग में आप का स्वागत है, इस पोस्ट में आप भारतीय क्रिकेटर (आल राउंडर) शार्दुल ठाकुर के जीवन परिचय से जुडी जानकारी प्राप्त करेंगे। पालघर महाराष्ट्र में जन्मे नारियल का ब्यवसायी के पुत्र शार्दुल ठाकुर ने क्रिकेट की दुनिया में एक अच्छा नाम कमाया हैं। (Shardul Thakur Biography in Hindi) वर्तमान में यह भारतीय टीम में टेस्ट मैच, आईपीएल T20, ODI में खेलते हैं।

Shardul Thakur Biography in Hindi – संछिप्त परिचय

Shardul-Thakur biography in hindi

शार्दुल ठाकुर का जन्म 16 अक्टूबर 1991 को पालघर महाराष्ट्र में हुआ था। इनके पिता का नाम नरेन्द्र ठाकुर है जो एक नारियल पानी का बिज़नेस करते हैं। शार्दुल बचपन से ही क्रिकेट के बहुत ज़बरदस्त फेन और शौकीन रहे हैं, यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में मुम्बई की टीम से और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग की टीम से खेलते हैं।

वास्तविक नाम – शार्दुल ठाकुर
जन्म – 16 अक्टूबर 1991 को पालघर महाराष्ट्र
गृहनगर – पालघर, महाराष्ट्र
वर्तमान में – मुम्बई, भारत
पिता का नाम – नरेन्द्र ठाकुर
माता का नाम – ज्ञात नहीं
प्रोफेशन – भारतीय क्रिकेटर
कोच – दिनेश लाड
शौक – फिल्में देखना, फुटबॉल और बैडमिंटन खेलना
पसंदीदा क्रिकेटर – सचिन तेंदुलकर
पसंदीदा भोजन – सी फ़ूड
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
गर्लफ्रेंड – कोई नहीं
पत्नी – लागू नहीं
सम्पति – 2.6 करोड़ (आईपीएल)

शार्दुल ठाकुर की शिक्षा –

शार्दुल ठाकुर ने अपनी प्रांरभिक शिक्षा आनंद आश्रम कॉन्वेंट इंग्लिश हाई स्कूल, पालघर, से की थी, बाद में इन्होने स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल, पालघर, मुंबई से आगे की पढाई की थी। उसके बाद इन्होने मुंबई विश्वविद्यालय से आगे की पढाई की थी।

शार्दुल ठाकुर का कैरियर –

इन्होने वनडे मैच श्रीलंका के साथ खेला था, बाद में यह आईपीएल खेला, और अभी यह हर प्रकार के मैच में सक्रिय हैं। आने वाले दिनों में इनको क्रिकेट की दुनिया में अच्छे मैच मिलने की उम्मीद हैं जिससे ये लोगों को अच्छा प्रदर्शन दिखा सकें।

रोचक जानकारी –

  • शार्दुल दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं।
  • गेंद की शैली – दायां हाथ के मध्यम गति के तेज़ गेंदबाज
  • मैदान पर – आक्रामक
  • श्रीलंका के खिलाफ पहला एकदिवसीय मैच
  • टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया की खिलाफ 2020 में
  • टी ट्वेंटी इंग्लैंड के खिलाफ 2020 में
  • वर्तमान में यह भारतीय टीम के सक्रीय सदस्य हैं।

Shardul Thakur Biography in Hindi आपको कैसी लगी ?

Leave a Reply