Najma Heptulla Biography in Hindi – डॉ॰ नजमा हेपतुल्ला की जीवनी

By | June 24, 2021

डॉ॰ नजमा हेपतुल्ला एक भारतीय राजनीतिज्ञ है, और वर्तमान में या मणिपुर की गवर्नर तथा जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की चांसलर भी है। इनका जन्म 13 अप्रैल 1940 भोपाल, मध्यप्रदेश में हुआ था। इनके बारे में कहा जाता है कि यह प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रिमंडल में सबसे अधिक उम्र की और एकमात्र मुस्लिम महिला थीं, जिनको विगत वर्षों में अल्पसंख्यक मामलों का मंत्री बनाया गया था। (Najma Heptulla Age, Biography, Husband, Children, Family & More)

Najma Heptulla Biography in Hindi – संछिप्त जानकारी

najma heptulla biography in hindi

वास्तविक नाम – नजमा हेपतुल्ला (Najma Heptulla)
पूरा नाम – नजमा अकबर अली हेपतुल्ला
जन्म – 13 अप्रैल 1940, भोपाल
प्रोफेशन – महिला राजनीतिज्ञ
प्रसिद्धि – इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन की प्रथम आजीवन महिला अध्यक्ष
पिता का नाम – सैय्यद युसुफ बिन अली अलहश्मी
माता का नाम – सय्यदा फातिमा युसूफ अली
शिक्षा – हृदय रोग विज्ञान में पीएच.डी
उत्कृष्ट सांसद पुरस्कार

वैवाहिक जीवन – विवाहित
शादी – December 7, 1966
पति – Akbarali A. Heptulla (1966–2007)
संताने – 3 बेटी

नजमा हेपतुल्ला की शिक्षा –

नजमा हेपतुल्ला ने अपनी प्रांरभिक शिक्षा मोतीलाल विज्ञानं महाविद्यालय, भोपाल से की थी, उसके बाद इन्होने विक्रम यूनिवर्सिटी उज्जैन से M.Sc. (Zoology) और Ph.D. (Cardiac Anatomy) की पढाई की, यह एक अच्छी राइटर भी हैं।

राजनितिक सफर –

नजमा हेपतुल्ला ने पहली बार राजनितिक शुरुआत 1980 से 2004 तक कांग्रेस पार्टी में रखकर की थीं, बाद में वर्ष 2004 में यह बीजेपी में आयीं, तब से यह भारतीय जनता पार्टी में ही हैं, मोदी सरकार में यह अल्पसंख्यकों की मंत्री भी रहीं हैं, वर्तमान में यह मणिपुर की गवर्नर के रूप में कार्यरत हैं।

  • वर्ष 1980 में यह पहली बार राज्य सभा के लिए चुनी गयीं थीं।
  • वर्ष 1985-86 में यह राज्य सभा की चेयरपर्सन रहीं हैं।
  • 1986 में यह कांग्रेस की जनरल सेक्रेटरी रह चुकीं हैं।
  • वर्ष 2014 में अल्पसंख्यकों की मंत्री रही हैं।
  • वर्ष 2016 से यह मणिपुर की गवर्नर हैं।

रोचक जानकारी –

  • यह एक अच्छी राइटर भी हैं।
  • म्यूजिक सुनना इनको अच्छा लगता है।
  • मोदी सरकार में इनका काफी नाम हुआ था, कई साल मंत्री भी रहीं हैं नजमा जी।
  • बताया जाता है कि राजनीति इनको विरासत में मिली है।
  • हैदराबादी बिरयानी इनको बहुत पसंद हैं।
  • अटल बिहारी बाजपेयी इनको पसंदीदा नेता रहे हैं।
  • दिलीप कुमार और सम्मी कपूर इनके पसंदीदा हीरो हैं।
  • शहीद और मुगलेआजम इनकी पसंदीदा फ़िल्में हैं।
  • सम्पति के मामले में बताया जाता है की इनकी कुल सम्पति लगभग 30 करोड़ तक है।

अधिक जानकारी के लिए गूगल यूट्यूब पर देखें।

Leave a Reply